YouTube प्रमाणित कोर्स में शामिल होना

'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कोर्स में हिस्सा लेने की शर्तें, अक्टूबर 2019 से बदल गई हैं. 'YouTube प्रमाणित' कोर्स में सिर्फ़ वे क्रिएटर्स और पार्टनर शामिल हो सकते हैं जो 'YouTube पार्टनर मैनेजर' कार्यक्रम में शामिल हैं या जिनके पास Content ID का ऐक्सेस है. अगर आपने YouTube प्रमाणित कार्यक्रम के किसी कोर्स को पहले ही पास कर लिया है, लेकिन ये शर्तें पूरी नहीं होती हैं, तो आपको फिर से प्रमाणपत्र नहीं मिल सकता.

YouTube प्रमाणित कार्यक्रम में कई कोर्स शामिल हैं. ये कोर्स, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स और पार्टनर को YouTube के बेहतर सिस्टम और टूल का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं.

देखना कि आप शर्तें पूरी करते हैं या नहीं

YouTube प्रमाणित कोर्स में सिर्फ़ वे क्रिएटर्स और पार्टनर शामिल हो सकते हैं जो पार्टनर मैनेजर कार्यक्रम में शामिल हैं या जिनके पास Content ID का ऐक्सेस है.

इसके अलावा, YouTube प्रमाणित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

कोर्स के लिए अपना नाम दर्ज करना

कोर्स में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, अपना नाम दर्ज करने के लिए अपने पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें. आपके लिए सबसे फ़ायदेमंद कोर्स चुनने में, पार्टनर मैनेजर आपकी मदद करेंगे.

अगर आप ऐसे पार्टनर हैं जिनके पास पार्टनर मैनेजर की सुविधा नहीं है, लेकिन Content ID का ऐक्सेस है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, सहायता पाएं चुनकर क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

अपना कोर्स पूरा करना

कोर्स पूरा करने के लिए:

  1. अपने शेड्यूल के मुताबिक, कोर्स के कॉन्टेंट को अच्छे से पढ़ें और उसे पूरा करें.
  2. परीक्षा दें. परीक्षा 2 घंटे की होगी. पहली कोशिश में पास नहीं होने पर, 24 घंटों के बाद फिर से परीक्षा दी जा सकती है.

पास होने के लिए आपको परीक्षा में 75% या इससे ज़्यादा स्कोर पाना होगा. परीक्षा पूरी होने की पुष्टि करने के लिए आपको एक ईमेल मिलेगा. कोर्स पूरा होने का पत्र 18 महीनों तक मान्य होगा. 18 महीनों के बाद, आपको फिर से परीक्षा देनी होगी.

संगीत पार्टनर: अपने साउंड रिकॉर्डिंग ऑडियोविज़ुअल (SRAV) समझौते में बताए गए सभी कोर्स पूरा करें.

YouTube प्रमाणित कोर्स से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

परीक्षा पास करने के लिए मेरे पास कितने मौके हैं?

आपके पहली बार में परीक्षा पास नहीं करने पर, आपको फिर से परीक्षा देने के लिए कम से कम 24 घंटों का इंतज़ार करना होगा. आपके पास जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा देने का विकल्प है.

मेरे कोर्स के प्रमाणपत्र की अवधि खत्म हो गई है. कोर्स में फिर से शामिल होने के लिए मुझे क्या करना होगा?

आपके YouTube प्रमाणित कोर्स की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, कोर्स में फिर से शामिल होने के बारे में जानने के लिए, अपने पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
अगर आपके पास पार्टनर मैनेजर नहीं है, लेकिन Content ID का ऐक्सेस है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, सहायता पाएं को चुनकर क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.
आपके YouTube प्रमाणित कोर्स की ज़रूरी शर्तें नहीं पूरी करने पर, आपके पास कोर्स में फिर से शामिल होने का विकल्प नहीं है.

मेरी कंपनी YouTube प्रमाणित कंपनी कैसे बन सकती है?

हम कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव कर रहे हैं. इसलिए, फ़िलहाल कंपनी के लिए प्रमाणपत्र की सुविधा रोक दी गई है. कुछ समय बाद फिर से देखें!

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14450602151666468535
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false