YouTube पर वीडियो के थंबनेल जोड़ना

वीडियो के थंबनेल से दर्शकों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपका वीडियो किस बारे में है. अपने वीडियो के लिए, YouTube के जनरेट किए गए थंबनेल में से किसी एक को चुना जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपके खाते की पुष्टि हो चुकी है, तो वीडियो के लिए खुद भी थंबनेल अपलोड किया जा सकता है. पक्का करें कि आपका थंबनेल हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो.

अपने-आप जनरेट होने वाले या कस्टम थंबनेल जोड़ना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, थंबनेल अपलोड करें पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: थंबनेल में किए गए बदलावों को YouTube पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

वीडियो के लिए कस्टम थंबनेल जोड़ने का तरीका

अगर आपको YouTube पर वीडियो के लिए कस्टम थंबनेल जोड़ने का तरीका जानना है, तो YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

How to Add Custom Thumbnails to Your YouTube Videos

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
वीडियो के थंबनेल के बारे में क्रिएटर्स को दी जाने वाली सलाह पाएं.

कस्टम थंबनेल बनाने के सबसे सही तरीके

 

इमेज का साइज़ और रिज़ॉल्यूशन

आपके कस्टम थंबनेल की इमेज जितनी हो सके उतनी बड़ी होनी चाहिए. एम्बेड किए गए प्लेयर में इसका इस्तेमाल, इमेज की झलक के रूप में किया जाएगा. आपके कस्टम थंबनेल के लिए हमारा सुझाव है कि:

  • रिज़ॉल्यूशन 1280x720 का रखें (कम से कम 640 पिक्सल की चौड़ाई के साथ).
  • थंबनेल को JPG, GIF या PNG जैसे इमेज फ़ॉर्मैट में अपलोड करें.
  • इसे वीडियो के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 2 एमबी और पॉडकास्ट के लिए 10 एमबी रखें.
  • आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 रखने की कोशिश करें, क्योंकि YouTube प्लेयर और झलक में इस रेशियो का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है.
  • पॉडकास्ट प्लेलिस्ट के लिए, 16:9 (1280 x 1280 पिक्सल) के बजाय 1:1 आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाला थंबनेल अपलोड करें.
ध्यान दें: होम पेज, 'एक्सप्लोर करें' पेज, और सदस्यता पेज पर, 16:9 आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाले वर्टिकल वीडियो के कस्टम थंबनेल की जगह, 4:5 आसपेक्ट रेशियो वाला अपने-आप जनरेट हुआ थंबनेल दिखेगा. हालांकि, कस्टम थंबनेल अब भी वॉच फ़ीड, वीडियो देखने के इतिहास, और मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइसों पर दिखेगा.

थंबनेल के लिए तय की गई नीतियां

यह ज़रूरी है कि कस्टम थंबनेल की सभी इमेज हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. अगर थंबनेल में इस तरह का कॉन्टेंट है, तो उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है और आपके खाते पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है:
  • नग्नता या यौन उत्तेजना बढ़ाने वाला कॉन्टेंट
  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा
  • हिंसा
  • नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक कॉन्टेंट
आपत्तिजनक कॉन्टेंट का बार-बार इस्तेमाल करने पर, कस्टम थंबनेल चुनने की सुविधा को 30 दिनों के लिए हटाया जा सकता है या आपका खाता बंद भी किया जा सकता है. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपके खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इस बारे में आपको एक ईमेल मिलेगा. साथ ही, अगली बार YouTube में साइन इन करने पर, खाते की चैनल सेटिंग में एक चेतावनी दिखेगी. अगर आपको लगता है कि आपके किसी भी थंबनेल से YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं हुआ है, तो स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. अगर आपकी अपील स्वीकार हो जाती है और आपने थंबनेल को नहीं बदला है, तो हम इसे पहले जैसा कर सकते हैं.

कितने कस्टम थंबनेल अपलोड किए जा सकते हैं

किसी चैनल पर, कस्टम थंबनेल अपलोड करने की रोज़ की सीमा तय होती है. अगर थंबनेल अपलोड करते समय, आपको मैसेज मिले कि "कस्टम थंबनेल अपलोड करने की रोज़ की सीमा पूरी हो गई है”, तो 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें.
थंबनेल अपलोड करने की सीमा, देश/इलाके या चैनल के इतिहास के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक आई हैं, तो इसका असर आपके चैनल के इतिहास पर पड़ सकता है. अगर आपके चैनल को कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक मिली हैं, तो इसका असर इस बात पर होगा कि एक दिन में कितने कस्टम थंबनेल अपलोड किए जा सकते हैं.
ध्यान दें: लंबी अवधि के वीडियो की तरह, शॉर्ट वीडियो के लिए कस्टम थंबनेल अपलोड नहीं किया जा सकता. शॉर्ट वीडियो का कोई फ़्रेम चुनकर उसे खोज के नतीजों, हैशटैग, ऑडियो पिवट पेजों (गाने का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो), और अपने चैनल पेज में दिखने वाले थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. थंबनेल चुनने के बाद वीडियो अपलोड करने पर, उसे बदला नहीं जा सकता.

मेरे वीडियो के कस्टम थंबनेल पर रोक क्यों लगाई गई है?

YouTube, खोज के कुछ नतीजों के लिए ऐसे कस्टम थंबनेल पर रोक लगा सकता है जो दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माने जाते हों.
यह ज़रूरी है कि कस्टम थंबनेल की सभी इमेज हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16627433469694345599
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false