वीडियो के थंबनेल से दर्शकों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपका वीडियो किस बारे में है. अपने वीडियो के लिए, YouTube के जनरेट किए गए थंबनेल में से किसी एक को चुना जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपके खाते की पुष्टि हो चुकी है, तो वीडियो के लिए खुद भी थंबनेल अपलोड किया जा सकता है. पक्का करें कि आपका थंबनेल कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो.
अपने-आप जनरेट होने वाले या कस्टम थंबनेल जोड़ना
iPhone और iPad के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन
- YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
- वह वीडियो चुनें जिसमें बदलाव करना है.
- बदलाव करें थंबनेल में बदलाव करें पर टैप करें.
- अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, कस्टम थंबनेल पर टैप करें.
- थंबनेल चुनने की पुष्टि करें और चुनें पर टैप करें.
- सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपने थंबनेल में जो बदलाव किए हैं, हो सकता है कि वे YouTube पर कुछ देर बाद दिखें.
iPhone और iPad के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
- YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
- लाइब्रेरी आपके वीडियो पर टैप करें.
- जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में, ज़्यादा बदलाव करें थंबनेल में बदलाव करें पर टैप करें.
- अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, कस्टम थंबनेल पर टैप करें.
- थंबनेल चुनने की पुष्टि करें और चुनें पर टैप करें.
- सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: होम पेज, 'एक्सप्लोर करें' पेज, और सदस्यता पेज पर, 16:9 आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाले वर्टिकल वीडियो के कस्टम थंबनेल की जगह, 4:5 आसपेक्ट रेशियो वाला अपने-आप जनरेट हुआ थंबनेल दिखेगा. हालांकि, कस्टम थंबनेल अब भी वॉच फ़ीड, वीडियो देखने के इतिहास, और मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइसों पर दिखेगा.
कस्टम थंबनेल बनाने के सबसे सही तरीके
इमेज का साइज़ और रिज़ॉल्यूशन
आपके कस्टम थंबनेल की इमेज जितनी हो सके उतनी बड़ी होनी चाहिए. एम्बेड किए गए प्लेयर में इसका इस्तेमाल, इमेज की झलक के रूप में किया जाएगा. आपके कस्टम थंबनेल के लिए हमारा सुझाव है कि:
- रिज़ॉल्यूशन 1280x720 का रखें (कम से कम 640 पिक्सल की चौड़ाई के साथ).
- थंबनेल को JPG, GIF या PNG जैसे इमेज फ़ॉर्मैट में अपलोड करें.
- इसे वीडियो के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 2 एमबी और पॉडकास्ट के लिए 10 एमबी रखें.
- आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 रखने की कोशिश करें, क्योंकि YouTube प्लेयर और झलक में इस रेशियो का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है.
- पॉडकास्ट प्लेलिस्ट के लिए, 16:9 (1280 x 1280 पिक्सल) के बजाय 1:1 आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाला थंबनेल अपलोड करें.
थंबनेल के लिए तय की गई नीतियां
यह ज़रूरी है कि कस्टम थंबनेल की सभी इमेज हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. अगर थंबनेल में इस तरह का कॉन्टेंट है, तो उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है और आपके खाते पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है:
- नग्नता या यौन भावनाएं भड़काने वाला कॉन्टेंट
- नफ़रत फैलाने वाली भाषा
- हिंसा
- नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक कॉन्टेंट
कस्टम थंबनेल में आपत्तिजनक चीज़ों का बार-बार इस्तेमाल करने पर, कस्टम थंबनेल चुनने की सुविधा पर 30 दिन के लिए रोक लगाई जा सकती है. इतना ही नहीं, आपका खाता बंद भी किया जा सकता है. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपके खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इस बारे में आपको एक ईमेल मिलेगा. साथ ही, अगली बार YouTube में साइन इन करने पर, खाते की चैनल सेटिंग में एक चेतावनी दिखेगी. अगर आपको लगता है कि आपके किसी भी थंबनेल से YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं हुआ है, तो स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. अगर आपकी अपील स्वीकार हो जाती है और आपने थंबनेल को नहीं बदला है, तो हम इसे पहले जैसा कर सकते हैं.
कितने कस्टम थंबनेल अपलोड किए जा सकते हैं
किसी चैनल पर, हर दिन एक तय संख्या में ही कस्टम थंबनेल अपलोड किए जा सकते हैं. अगर थंबनेल अपलोड करते समय, आपको यह मैसेज मिले कि "एक दिन में इससे ज़्यादा कस्टम थंबनेल अपलोड नहीं किए जा सकते”, तो 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें.
वीडियो अपलोड करने की संख्या, देश/इलाके या चैनल के इतिहास के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक आई हैं, तो इसका असर आपके चैनल के इतिहास पर पड़ सकता है. अगर आपके चैनल को कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक मिली हैं, तो इसका असर इस बात पर होगा कि एक दिन में कितने कस्टम थंबनेल अपलोड किए जा सकते हैं.
ध्यान दें: लंबी अवधि के वीडियो की तरह, शॉर्ट वीडियो के लिए कस्टम थंबनेल अपलोड नहीं किया जा सकता. शॉर्ट वीडियो का कोई फ़्रेम चुनकर उसे खोज के नतीजों, हैशटैग, ऑडियो पिवट पेजों (गाने का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो), और अपने चैनल पेज में दिखने वाले थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. थंबनेल चुनने के बाद वीडियो अपलोड करने पर, उसे बदला नहीं जा सकता.
मेरे वीडियो के कस्टम थंबनेल पर रोक क्यों लगाई गई है?
YouTube, खोज के कुछ नतीजों के लिए ऐसे कस्टम थंबनेल पर रोक लगा सकता है जो दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माने जाते हों.
यह ज़रूरी है कि कस्टम थंबनेल की सभी इमेज हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों.