YouTube पर वीडियो के थंबनेल जोड़ना

वीडियो के थंबनेल से दर्शकों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपका वीडियो किस बारे में है. अपने वीडियो के लिए, YouTube के जनरेट किए गए थंबनेल में से किसी एक को चुना जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपके खाते की पुष्टि हो चुकी है, तो वीडियो के लिए खुद भी थंबनेल अपलोड किया जा सकता है. पक्का करें कि आपका थंबनेल हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो.

अपने-आप जनरेट होने वाले या कस्टम थंबनेल जोड़ना

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें Edit icon इसके बाद, थंबनेल में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, कस्टम थंबनेल पर टैप करें.
  6. थंबनेल चुनने की पुष्टि करें और चुनें पर टैप करें.
  7. सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपने थंबनेल में जो बदलाव किए हैं, हो सकता है कि वे YouTube पर कुछ देर बाद दिखें.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. लाइब्रेरी  इसके बाद, आपके वीडियो पर टैप करें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में, ज़्यादा इसके बाद, बदलाव करें इसके बाद, थंबनेल में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अपने-आप जनरेट हुआ कोई थंबनेल चुनें या अपने डिवाइस पर मौजूद किसी इमेज को वीडियो का कस्टम थंबनेल बनाने के लिए, कस्टम थंबनेल पर टैप करें.
  5. थंबनेल चुनने की पुष्टि करें और चुनें पर टैप करें.
  6. सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: होम पेज, 'एक्सप्लोर करें' पेज, और सदस्यता पेज पर, 16:9 आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाले वर्टिकल वीडियो के कस्टम थंबनेल की जगह, 4:5 आसपेक्ट रेशियो वाला अपने-आप जनरेट हुआ थंबनेल दिखेगा. हालांकि, कस्टम थंबनेल अब भी वॉच फ़ीड, वीडियो देखने के इतिहास, और मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइसों पर दिखेगा.

कस्टम थंबनेल बनाने के सबसे सही तरीके

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

16812834929322977038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false