YouTube पर ट्रेंडिंग पेज

ट्रेंडिंग पेज से दर्शकों को यह जानकारी मिलती है कि YouTube पर और दुनिया भर में क्या चल रहा है. इस पेज का मकसद ऐसे वीडियो और शॉर्ट वीडियो दिखाना है जो ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों को पसंद आएं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनके बारे में पहले से पता होता है कि वे ट्रेंडिंग पेज में शामिल होंगे. जैसे, किसी लोकप्रिय कलाकार का कोई नया गाना या किसी नई फ़िल्म का ट्रेलर. इनके अलावा, किसी अन्य वीडियो का ट्रेंडिंग पेज में शामिल होना बड़ी बात है. जैसे, कोई वायरल वीडियो.

ट्रेंडिंग पेज पर, आपके हिसाब से वीडियो नहीं दिखाए जाते. इसमें किसी देश के सभी दर्शकों को ट्रेंडिंग वीडियो की एक ही सूची दिखाई जाती है. इस वजह से, यहां ऐसे शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि वाले वीडियो भी दिख सकते हैं जिनकी भाषा आपके ब्राउज़र की भाषा से अलग हो. हालांकि, भारत में ट्रेंडिंग पेज पर, भारत की सबसे आम नौ भाषाओं में से हर एक भाषा के लिए नतीजों की सूची दिखती है.

कुछ देशों में, लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो, ट्रेंडिंग पेज में मौजूद किसी टैब या शेल्फ़ में हाइलाइट किए जा सकते हैं. इसके अलावा, आपको फ़ीड में या पिवट पेजों पर, ट्रेंडिंग के तौर पर शॉर्ट वीडियो दिख सकते हैं. 

ट्रेंडिंग वीडियो की सूची करीब-करीब हर 15 मिनट में अपडेट की जाती है. हर बार अपडेट होने पर, इस सूची में वीडियो की रैंक ऊपर-नीचे हो सकती है या वीडियो उसी रैंक पर बने रह सकते हैं.

यह कैसे तय होता है कि कोई वीडियो, ट्रेंडिंग पेज पर दिखाया जाएगा या नहीं?

हर दिन YouTube पर कई बेहतरीन नए वीडियो अपलोड किए जाते हैं, लेकिन ट्रेंडिंग पेज पर सिर्फ़ गिने-चुने वीडियो ही दिखाए जा सकते हैं. ट्रेंडिंग पेज का मकसद ऐसे वीडियो दिखाना है जो:

ट्रेंडिंग पेज पर, वीडियो की ऊपर दी गई खूबियों का संतुलन बनाने की कोशिश की जाती है. इसके लिए, ट्रेंडिंग पेज पर वीडियो शामिल करते समय, इन बातों के साथ-साथ कई और चीज़ों का भी ध्यान रखा जाता है:

  • व्यू की संख्या
  • वीडियो को कितनी तेज़ी से व्यू मिल रहे हैं
  • वीडियो पर व्यू कहां-कहां से आ रहे हैं. इसमें YouTube के अलावा दूसरे प्लैटफ़ॉर्म भी शामिल हैं.
  • वीडियो कितना पुराना है
  • किसी वीडियो की, उसी चैनल पर अपलोड किए गए अन्य नए वीडियो के मुकाबले परफ़ॉर्मेंस कैसी है

इन बातों को ध्यान में रखकर, हम वीडियो की ऐसी सूची बनाते हैं जो YouTube पर ट्रेंडिंग वीडियो की जानकारी दे. साथ ही, यह ध्यान रखते हैं कि ये वीडियो हमारे दर्शकों की ज़रूरत या पसंद के हिसाब से हों और इन्हें देखकर, प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कॉन्टेंट के बारे में बेहतर जानकारी मिले. इसका मतलब, यह ज़रूरी नहीं है कि किसी दिन सबसे ज़्यादा देखा गया वीडियो, ट्रेंडिंग पेज में #1 पर रहे. ऐसा भी हो सकता है कि ज़्यादा व्यू वाले वीडियो, कम व्यू वाले वीडियो से नीचे दिखें.

हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि ट्रेंडिंग पेज पर दिख रहे वीडियो सभी के लिए सही हों. इसलिए, हमारे पास ऐसे फ़िल्टर हैं जिनका इस्तेमाल करने से, ऐसे वीडियो नहीं दिखते जिनमें अपशब्दों का इस्तेमाल हो, मैच्योर कॉन्टेंट हो या हिंसा हो. साथ ही, आपत्तिजनक वीडियो भी नहीं दिखाए जाते. जैसे, कोई ऐसा वीडियो जिसमें किसी खास कम्यूनिटी के लोगों को अपमानित किया गया हो. अमेरिका और दूसरे देशों में, आखिर में हमारे स्टाफ़ वीडियो फ़िल्टर करते हैं. इससे यह पक्का हो पाता है कि सभी लोगों को सही और सुरक्षित वीडियो दिखाए जा सकें.

YouTube, किसी वीडियो को ट्रेंडिंग पेज पर दिखाने के लिए पैसे नहीं लेता. साथ ही, यह किसी क्रिएटर का पक्ष भी नहीं लेता. ट्रेंडिंग वीडियो चुनते समय, हम ऐसे व्यू की गिनती नहीं करते जो YouTube विज्ञापन की वजह से मिले हैं. जिन देशों में YouTube बहुत इस्तेमाल किया जाता है वहां हमारी कोशिश रहती है कि ट्रेंडिंग पेज पर, आधे से ज़्यादा वीडियो उन क्रिएटर्स के दिखाए जाएं जो खास तौर पर YouTube के लिए वीडियो बनाते हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो के लिए निजता सेटिंग

वीडियो की निजता सेटिंग को सार्वजनिक करने पर ही, वह वीडियो ट्रेंडिंग पेज पर दिखेगा. अगर पाबंदी मोड चालू है, तो हो सकता है कि कुछ वीडियो, ट्रेंडिंग पेज पर न दिखें. पाबंदी मोड के बारे में यहां ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7603325163676958368
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false