कलाकारों के लिए प्रोफ़ाइल

आपके संगीत और वीडियो की तरह प्रोफ़ाइल भी, कलाकारी ज़ाहिर करने का एक तरीका है. हम चाहते हैं कि YouTube पर फ़ैन आपके संगीत और वीडियो देखकर, आपके बारे में जान पाएं.

अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करना

YouTube पर आपकी इमेज का इस्तेमाल इन चीज़ों के लिए हो सकता है:

  • YouTube Search
  • YouTube चार्ट
  • YouTube Music
  • प्लेलिस्ट
  • बैनर

अपनी प्रोफ़ाइल को कभी भी अपडेट किया जा सकता है.

आपको एक ही इमेज दो बार अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. एक इमेज का इस्तेमाल YouTube पर और दूसरी का इस्तेमाल YouTube Music ऐप्लिकेशन पर किया जाएगा.

  1. studio.youtube.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  3. प्रोफ़ाइल में दी जाने वाली जानकारी से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों के हिसाब से, अपना नाम और निजी जानकारी डालें.
  4. हमारे इमेज से जुड़े दिशा-निर्देशों के हिसाब से, अच्छी क्वालिटी की एक फ़ोटो चुनें.
  5. पेंसिल आइकॉन का इस्तेमाल करके, एक स्क्वेयर और एक रेक्टैंगल के आकार वाली प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ें.

प्रोफ़ाइल में दी जाने वाली जानकारी से जुड़े दिशा-निर्देश

आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी का इस्तेमाल इन चीज़ों के लिए हो सकता है:

  • YouTube Search
  • आपका चैनल
  • YouTube Music

अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी अपडेट करने के लिए, 'कलाकार की जानकारी' बॉक्स में जानकारी डालें और 'जानकारी सेव करें' चुनें. इन दिशा-निर्देशों का पालन करना न भूलें:

  • इसे 1,500 वर्णों के अंदर रखें. आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी, ज़्यादा से ज़्यादा 1,500 वर्णों की हो सकती है. ~150 वर्णों के बाद, YouTube Music इस जानकारी को छोटा करके दिखाता है. बाकी की जानकारी, "ज़्यादा" लिंक पर क्लिक करके देखी जा सकती है.
  • यह पक्का करें कि कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करता हो.
  • अपनी जानकारी को अप-टू-डेट रखें. ऐसा न करने पर, हो सकता है कि आने वाले एल्बम या नई रिलीज़ का उस जानकारी में प्रमोशन करने से कोई फ़ायदा न हो.
इमेज के बारे में दिशा-निर्देश
कलाकार की इमेज YouTube, Google, और तीसरे पक्ष की कुछ साइटों में अलग-अलग जगहों पर दिख सकती हैं. इन सभी जगहों पर आपकी इमेज अच्छी नज़र आए, इसके लिए आपको ये दिशा-निर्देश अपनाने होंगे:
  • आकार और ओरिएंटेशन: इमेज, रेक्टैंगल और लैंडस्केप मोड में होनी चाहिए.
  • साइज़: इमेज कम से कम 5120 x 2880 पिक्सल की होनी चाहिए.
  • रिज़ॉल्यूशन: इमेज कम से कम 150 डीपीआई की होनी चाहिए.
  • फ़ॉर्मैट: सिर्फ़ JPG या PNG फ़ॉर्मैट में इमेज अपलोड करें.
  • खाली जगह: आपकी इमेज, स्क्वेयर और गोल आकार में काट दी जाएगी. इसलिए, ध्यान रखें कि इमेज के किनारों पर ज़रूरत के मुताबिक जगह मौजूद रहे.
  • इमेज का कॉन्टेंट: प्रोफ़ाइल फ़ोटो में चेहरा ज़रूर दिखना चाहिए. अगर फ़ोटो में कई चेहरे हैं, तो वे भी साफ़ दिखने चाहिए. फ़ोटो में टेक्स्ट या एल्बम आर्ट का इस्तेमाल न करें.
  • कम्यूनिटी दिशा-निर्देश: आपकी इमेज, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के हिसाब से होनी चाहिए.

नीचे दिए गए इमेज के उदाहरण वाले सेक्शन में, प्रोफ़ाइल फ़ोटो काटने का तरीका देखें.

इमेज के उदाहरण

प्रोफ़ाइल में इमेज अपलोड करने के सबसे बेहतर तरीकों के उदाहरण यहां दिए गए हैं.

अकेले कलाकारों की इमेज में पूरे शरीर के बजाय, उनके सिर और कंधे दिखने चाहिए:

ग्रुप वाली फ़ोटो के किनारों पर ज़्यादा जगह होनी चाहिए. इससे फ़ोटो का वह हिस्सा अपने-आप नहीं कटेगा जिसमें लोग दिख रहे होंगे:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14214780176160438440
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false