YouTube VR का इस्तेमाल शुरू करना

YouTube VR ऐप्लिकेशन से, 360 डिग्री वाले वीडियो और वर्चुअल रिएलिटी वाले कॉन्टेंट को आसानी से खोजा और देखा जा सकता है. हालांकि, यह सुविधा कुछ ही हेडसेट और डिवाइसों पर उपलब्ध है.

साइन इन करना

YouTube VR में आपको साइन इन करने की सुविधा भी मिलती है. इससे आपको कई फ़ायदे मिलते हैं. जैसे, ऐसे चैनलों के वीडियो देखना जिनकी आपने सदस्यता ली है.

साइन इन करना

  1. होम स्क्रीन पर मौजूद, 'खाता और सेटिंग' आइकॉन को चुनें.
  2. साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. आपको एक ऐक्टिवेशन कोड दिखेगा.
  4. अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से, https://youtube.com/activate पर जाएं.
  5. ऐक्टिवेशन कोड डालें.
  6. कहे जाने पर, साइन इन करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो वह खाता चुनें जिससे YouTube का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपने पहले से साइन इन किया हुआ है, तो सीधे अगले चरण पर जाएं.
  7. साइन इन करने के बाद, आपको डिवाइस पर अपने-आप साइन इन कर दिया जाएगा.
ध्यान दें: तीसरे चरण में, कुछ प्लैटफ़ॉर्म पर आपको क्लिपबोर्ड पर कोड कॉपी करने और फिर उस प्लैटफ़ॉर्म के ब्राउज़र में जाकर कोड डालने की सुविधा मिलेगी. कोड को फ़ील्ड में डालने के लिए, ट्रिगर को देर तक दबाकर रखें.
ध्यान दें: फ़िलहाल, ब्रैंड खातों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

साइन आउट करना

  1. होम स्क्रीन पर मौजूद, 'खाता और सेटिंग' आइकॉन को चुनें.
  2. वह खाता चुनें जिससे आपको साइन आउट करना है.
  3. साइन आउट करें पर क्लिक करें.

वीडियो ब्राउज़ करना

टचपैड पर ऊपर और नीचे की ओर स्क्रोल करके, होम स्क्रीन पर या प्लेलिस्ट में वीडियो ब्राउज़ किए जा सकते हैं. YouTube के लोगो पर टैप करके, किसी भी समय होम स्क्रीन पर पहुंचा जा सकता है.

वीडियो खोजना

YouTube VR में दो तरीकों से वीडियो खोजा जा सकता है: वॉइस सर्च या कीबोर्ड की मदद से. प्लेयर कंट्रोल के मेन्यू या होम स्क्रीन पर आपको 'खोजें' बटन मिलेगा.

वॉइस सर्च

  1. खोजें खोजें पर क्लिक करें.
  2. माइक्रोफ़ोन का आइकॉन चुनें.
  3. खोज के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द ऊंची आवाज़ में बोलें.


कीबोर्ड की मदद से खोजना

  1. खोजें खोजें पर क्लिक करें.
  2. वह कीवर्ड टाइप करें जिससे जुड़ा वीडियो खोजना है.

खोज के नतीजों को फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके लिए, इनमें से कोई एक या इससे ज़्यादा विकल्प चुनें: 360°, VR180, 4K, 3D, और सबटाइटल.

प्लेयर कंट्रोल

वीडियो चलाते समय, स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करें.

प्लेयर कंट्रोल की मदद से अलग-अलग काम किए जा सकते हैं. जैसे:

  • वीडियो चलाना या रोकना.
  • वॉल्यूम कम या ज़्यादा करना.
  • पिछले वीडियो पर जाना.
  • अगले वीडियो पर जाना.
  • वीडियो देखने की सेटिंग बदलना.

कैप्शन चालू या बंद करना

  1. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. कैप्शन पर क्लिक करें.
  3. पसंदीदा भाषा चुनें.

वीडियो की क्वालिटी बदलना

  1. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. क्वालिटी पर क्लिक करें.
  3. वह क्वालिटी चुनें जिसमें वीडियो देखना है.

घुमावदार स्क्रीन को चालू या बंद करना (ऐसे वीडियो और विज्ञापनों के लिए जो 360 डिग्री में नहीं देखे जा सकते)

  1. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. घुमावदार स्क्रीन को चुनें. इसके बाद, चालू करें या बंद करें को चुनें.

प्लेयर कंट्रोल हटाने के लिए, वीडियो पर कहीं भी क्लिक करें या उनके अपने-आप हटने का इंतज़ार करें.

व्यू को फिर से सेंटर पर सेट करना

आपको ऐसा लग सकता है कि कर्सर या व्यू किसी एक दिशा में ज़्यादा खिसक गया है. कंट्रोलर का इस्तेमाल करके, कर्सर और व्यू को फिर से सेंटर पर सेट किया जा सकता है.
  1. कंट्रोलर को आगे की तरफ़ रखें.
  2. अपने कंट्रोलर पर होम बटन दबाकर रखें.

आपत्तिजनक वीडियो, चैनल, और अन्य तरह के कॉन्टेंट की शिकायत करना

अगर किसी वीआर डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके YouTube VR ऐप्लिकेशन के ज़रिए आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत की जा सकती है.

किसी वीडियो की शिकायत करना

YouTube को जिन वीडियो की शिकायत मिलती है उनकी समीक्षा का काम दिन-रात चलता है. ऐसे में, YouTube पर मौजूद किसी वीडियो की शिकायत कभी भी की जा सकती है. अगर समीक्षा करने वाली टीम को वीडियो में, हमारी नीति से जुड़ा कोई भी उल्लंघन नहीं मिलता है, तो वह वीडियो YouTube पर बना रहेगा. भले ही, उसकी शिकायत कितनी बार भी की जाए.
किसी वीडियो की शिकायत करने के लिए:
  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसकी शिकायत करनी है.
  3. प्लेबार को खोलने के लिए ट्रिगर दबाएं या हाथों से उसे पिंच करें.
  4. प्लेबार की दाईं ओर, सेटिंग  उसके बाद शिकायत करें को चुनें.
  5. वीडियो में हुए उल्लंघन की शिकायत करने के लिए वह वजह चुनें जो सबसे सही हो.
  6. ठीक है को चुनकर, सबमिट किए गए जवाब की पुष्टि करें.

ध्यान दें: आपने जिस वीडियो की शिकायत की है उसकी स्थिति जानने के लिए, कंप्यूटर पर शिकायत करने का डेटा देखें. शिकायत करने के डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

शॉर्ट वीडियो की शिकायत करना

YouTube को जिन वीडियो की शिकायत मिलती है उनकी समीक्षा का काम दिन-रात चलता है. ऐसे में, YouTube पर मौजूद किसी वीडियो की शिकायत कभी भी की जा सकती है. अगर समीक्षा करने वाली टीम को वीडियो में, हमारी नीति से जुड़ा कोई भी उल्लंघन नहीं मिलता है, तो वह वीडियो YouTube पर बना रहेगा. भले ही, उसकी शिकायत कितनी बार भी की जाए.
Shorts प्लेयर में जाकर, YouTube शॉर्ट वीडियो की शिकायत की जा सकती है.
  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसकी शिकायत करनी है.
  3. प्लेबार को खोलने के लिए ट्रिगर दबाएं या हाथों से उसे पिंच करें.
  4. प्लेबार की दाईं ओर, सेटिंग  उसके बाद शिकायत करें को चुनें.
  5. वीडियो में हुए उल्लंघन की शिकायत करने के लिए वह वजह चुनें जो सबसे सही हो.
  6. ठीक है को चुनकर, सबमिट किए गए जवाब की पुष्टि करें.

ध्यान दें: आपने जिस वीडियो की शिकायत की है उसकी स्थिति जानने के लिए, कंप्यूटर पर शिकायत करने का डेटा देखें. शिकायत करने के डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

चैनल की शिकायत करना

YouTube प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वालों के साथ-साथ, बैकग्राउंड में दिखने वाली आपत्तिजनक इमेज या प्रोफ़ाइल अवतार की भी शिकायत की जा सकती है. किसी चैनल की शिकायत करने के लिए:
  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. उस चैनल पेज पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा '' उसके बाद उपयोगकर्ता की शिकायत करें को चुनें.
  4. चैनल से हुए उल्लंघन की शिकायत करने के लिए वह वजह चुनें जो सबसे सही हो.
  5. शिकायत करें चुनें.
    • ज़रूरी नहीं: जो विंडो खुलेगी उसमें आपसे ज़्यादा जानकारी मांगी जा सकती है. अगर आपको कोई अन्य जानकारी शेयर करनी है, तो उसे भी डालें.

ध्यान दें: अगर किसी चैनल के ख़िलाफ़ शिकायत की जाती है, तो हम उस चैनल के वीडियो की समीक्षा नहीं करते. चैनल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हम आपकी शिकायत के साथ अटैच किए गए वीडियो देखते हैं. हालांकि, हम इस बात की जांच नहीं करते कि इन वीडियो से नीतियों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. हम चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो, हैंडल, ब्यौरे वगैरह की समीक्षा करते हैं. अगर आपको लगता है कि चैनल के कुछ वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो उन वीडियो की शिकायत करें.

किसी प्लेलिस्ट की शिकायत करना

अगर किसी प्लेलिस्ट के कॉन्टेंट, टाइटल, ब्यौरे या टैग से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है:
  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. उस प्लेलिस्ट पर जाएं जिसकी शिकायत करनी है.
  3. “सभी चलाएं” बटन की दाईं ओर, ज़्यादा ''  उसके बाद शिकायत करें     उसके बाद शिकायत करें को चुनें.

किसी थंबनेल की शिकायत करना

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो थंबनेल की शिकायत की जा सकती है. इसके लिए:
  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. अपने होम पेज, सुझाए गए वीडियो या खोज के नतीजों में उस वीडियो पर जाएं जिसके थंबनेल की आपको शिकायत करनी है. वीडियो के वॉच पेज से थंबनेल की शिकायत नहीं की जा सकती.
  3. थंबनेल के सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा  '' उसके बाद शिकायत करें को चुनें.
  4. वीडियो के थंबनेल की शिकायत करने की सबसे सही वजह चुनें.
  5. शिकायत करें चुनें.

किसी टिप्पणी की शिकायत करना

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली टिप्पणी की शिकायत की जा सकती है. इसके लिए:
  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. उस टिप्पणी पर जाएं जिसकी शिकायत करनी है.
  3. ज़्यादा  '' उसके बाद शिकायत करें  को चुनें.
  4. टिप्पणी से जिस नीति का उल्लंघन हो रहा है उसे चुनें.
  5. ठीक है को चुनकर, सबमिट किए गए जवाब की पुष्टि करें.
    • ज़रूरी नहीं: क्रिएटर के तौर पर किसी टिप्पणी की शिकायत करने के बाद, उस व्यक्ति की टिप्पणियों को अपने चैनल पर दिखने से रोका जा सकता है. इसके लिए, मेरे चैनल पर इस दर्शक को छिपाएं के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं उसके बाद ठीक है को चुनें.

मेरी टिप्पणी को गलती से स्पैम के तौर पर मार्क किया गया है

अगर आपको लगता है कि आपकी टिप्पणी को गलती से स्पैम के तौर पर मार्क किया गया है, तो उस टिप्पणी को वापस लाने के लिए, वीडियो अपलोड करने वाले से संपर्क किया जा सकता है.

किसी विज्ञापन की शिकायत करना

अगर आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखता है जो आपत्तिजनक है या Google Ads की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है. इसके लिए, इस फ़ॉर्म को भरें और सबमिट करें.
किसी वीडियो में दिखने वाले विज्ञापन की शिकायत करने के लिए:
  1. विज्ञापन के सबसे नीचे मौजूद, 'यह विज्ञापन क्यों?' को चुनें .
  2. विज्ञापन की शिकायत करें  को चुनें.
  3. फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें. आपने जिस विज्ञापन की शिकायत की है, हमारी टीम उसकी समीक्षा करेगी. अगर आपकी शिकायत सही होगी, तो विज्ञापन पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12968138260144656439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false