कम्यूनिटी पोस्ट बनाना

YouTube Community Posts

पोस्ट से आपको YouTube पर ज़्यादा दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने और अपने चैनल या वीडियो में उनकी दिलचस्पी बढ़ाने में मदद मिलती है. कम्यूनिटी टैब के फ़ायदों और ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी पोस्ट बनाना

पोस्ट बनाने के लिए:

  1. बनाएं उसके बाद पोस्ट बनाएं पर टैप करें.
  2. टेक्स्ट जोड़ें.
  3. आपको जिस तरह की पोस्ट बनानी है उसके हिसाब से, इमेज , पोल या क्विज़  को चुनें.
  4. पोस्ट करें को चुनें.
ध्यान दें: अगर आपको अपनी पोस्ट दिखने की समयसीमा को 24 घंटे पर सेट करना है, तो रेत-घड़ी वाले आइकॉन  पर टैप करें.

कोई चैनल, 24 घंटे में कुल कितनी पोस्ट बना सकता है, इसके लिए हमने एक सीमा तय की है. इससे, YouTube कम्यूनिटी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. अगर आपको “सीमा पूरी हो गई है” वाला गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें.

किसी कम्यूनिटी पोस्ट को शेड्यूल करना

पोस्ट शेड्यूल करने के लिए:

  1. पोस्ट बनाते समय, सबसे ऊपर दाएं कोने में, घड़ी के आइकॉन पर टैप करें.
  2. पोस्ट को पब्लिश करने की तारीख, समय, और टाइम ज़ोन चुनें.
  3. हो गया को चुनें.
  4. पोस्ट बनाने वाले पेज पर, शेड्यूल करें पर क्लिक करें.

कम्यूनिटी पोस्ट में वीडियो शेयर करना

पोस्ट में वीडियो शेयर करने के लिए:

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको शेयर करना है.
  2. शेयर करें साझा करें उसके बाद शेयर करें…. पर टैप करें.
  3. पोस्ट बनाएं पर टैप करें.
  4. अपना मैसेज लिखें. इसके बाद, पोस्ट करें या पर टैप करें.

कम्यूनिटी पोस्ट में प्लेलिस्ट शेयर करना

पोस्ट में प्लेलिस्ट शेयर करने के लिए:

  1. वह प्लेलिस्ट खोलें जिसे शेयर करना है.
  2. ज़्यादा '' उसके बाद शेयर करें को चुनें.
  3. लिंक कॉपी करें पर टैप करें.
  4. बनाएं उसके बाद पोस्ट बनाएं पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट के यूआरएल को चिपकाएं और पोस्ट करें पर टैप करें.

लाइव स्ट्रीम वाली पोस्ट बनाना

  1. होम स्क्रीन पर, रिकॉर्ड करें वीडियो कैमरा पर टैप करें.
  2. लाइव उसके बाद सार्वजनिक उसके बाद आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. टाइटल लिखें, फिर आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. पोस्ट के लिए एक थंबनेल चुनें.
  5. ब्रॉडकास्ट करने के लिए स्क्रीन का ओरिएंटेशन चुनें. इसके लिए, अपने डिवाइस को लैंडस्केप या पोर्ट्रेट व्यू में घुमाएं. पक्का कर लें कि आपके फ़ोन पर, स्क्रीन अपने-आप घूमने का विकल्प चालू हो.
  6. शेयर करें उसके बाद पोस्ट बनाएं पर टैप करें.
  7. पोस्ट करने के लिए, पहले कुछ लिखें. इसके बाद, पोस्ट करें को चुनें.
  8. लाइव जाएं पर टैप करें.
  9. स्ट्रीम खत्म करने के लिए, खत्म करें पर टैप करें.

किसी पोस्ट में दूसरे चैनलों को टैग करना

अपनी पोस्ट में दूसरे YouTube चैनलों को टैग करने के लिए, @ टाइप करने के तुरंत बाद हैंडल या उस चैनल का नाम लिखें जिसे आपको टैग करना है. आपने जिस चैनल को टैग किया है उसके मालिक या मैनेजर को इसकी सूचना मिल सकती है. दर्शक किसी भी डिवाइस से, टैग किए गए चैनल के नाम पर क्लिक कर सकते हैं. इससे वे सीधे उसके पेज पर पहुंच जाएंगे.

अलग-अलग तरह की पोस्ट के बारे में जानकारी

टेक्स्ट पोस्ट

टेक्स्ट पोस्ट बनाने के लिए, अपने चैनल के कम्यूनिटी टैब पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में मैसेज लिखें. आप चाहें, तो सिर्फ़ टेक्स्ट लिखकर पोस्ट करें या किसी वीडियो, इमेज या GIF के साथ टेक्स्ट पोस्ट करें. क्विज़ और टेक्स्ट पोस्ट एक साथ शेयर नहीं किए जा सकते.

प्लेलिस्ट पोस्ट

अगर कम्यूनिटी टैब की सुविधा चालू है, तो अपने पसंदीदा कलाकारों की प्लेलिस्ट पोस्ट की जा सकती हैं. इसके लिए, प्लेलिस्ट का यूआरएल कॉपी करके अपनी पोस्ट में चिपकाएं.

इमेज और GIF वाली पोस्ट

अपने Android डिवाइस से, पांच इमेज या ऐनिमेशन वाले GIF अपलोड किए जा सकते हैं.

दिशा-निर्देश

  • फ़ाइल का साइज़: ज़्यादा से ज़्यादा 16 एमबी
  • फ़ाइल टाइप: JPG, PNG, GIF या WebP
  • सुझाया गया आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात): हमारा सुझाव है कि 1:1 का अनुपात रखें, क्योंकि फ़ीड में इमेज इसी तरह से दिखती हैं. पूरी इमेज देखने के लिए, दर्शक उसे क्लिक करके बड़ा कर सकते हैं.

सिर्फ़ ऐसी इमेज चुनें जिनका इस्तेमाल करने की अनुमति आपके पास है. इमेज पोस्ट में टेक्स्ट भी शामिल किया जा सकता है. ध्यान दें कि सभी इमेज YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. अगर किसी इमेज से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो आपकी पोस्ट को हटाया जा सकता है. साथ ही, आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

वीडियो पोस्ट

अगर पोस्ट में वीडियो जोड़ना है, तो इनमें से एक तरीका अपनाएं:

  • किसी YouTube वीडियो को खोजें
  • किसी YouTube वीडियो का यूआरएल चिपकाएं
  • अपने YouTube चैनल से किसी वीडियो को चुनें

अगर आपकी पोस्ट में किसी दूसरे क्रिएटर का वीडियो शामिल है, तो इसकी सूचना उस क्रिएटर को भेजी जा सकती है. इस सूचना की मदद से, क्रिएटर्स को पता चल जाता है कि उनका वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ध्यान दें: अगर पोस्ट में ऐसा वीडियो शेयर किया जाता है जो दर्शकों के सदस्यता फ़ीड या होम फ़ीड पर पहले से मौजूद है, तो शायद वह पोस्ट उन्हें दोबारा न दिखे. यह सेटिंग इसलिए है, ताकि दर्शकों को एक ही वीडियो बार-बार न दिखे.

पोल

अगर आपको पोस्ट में पोल जोड़ना है, तो:

  1. टेक्स्ट या इमेज पोल को चुनें.
  2. टेक्स्ट पोल के लिए:
    1. टेक्स्ट फ़ील्ड में सवाल लिखें.
    2. "विकल्प" के लिए दिए गए फ़ील्ड में जवाब लिखें. विकल्प के हर फ़ील्ड में 65 वर्णों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    3. अगर आपको जवाब के और भी फ़ील्ड जोड़ने हैं, तो विकल्प जोड़ें पर टैप करें.
  3. इमेज पोल के लिए:
    1. टेक्स्ट फ़ील्ड में सवाल लिखें.
    2. विकल्प फ़ील्ड में इमेज अपलोड करें.
    3. ज़्यादा इमेज जोड़ने के लिए, विकल्प जोड़ें पर टैप करें. चार से ज़्यादा इमेज नहीं जोड़ी जा सकतीं.

ध्यान दें: इमेज पोल के विकल्पों में अब 36 वर्ण इस्तेमाल किए जा सकते हैं. टेक्स्ट पोल के विकल्पों में 65 वर्ण इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

क्विज़

पोस्ट में कोई क्विज़  जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. टेक्स्ट फ़ील्ड में सवाल लिखें.
  2. “जवाब दें” फ़ील्ड में जवाब लिखें. जवाब में 80 से ज़्यादा वर्ण नहीं हो सकते.
  3. अगर आपको जवाब के ज़्यादा फ़ील्ड जोड़ने हैं, तो जवाब जोड़ें पर टैप करें. जवाब के चार से ज़्यादा फ़ील्ड नहीं जोड़े जा सकते.
  4. सही जवाब चुनें. आपका चुना गया जवाब सही क्यों है, इस बात की जानकारी टेक्स्ट फ़ील्ड में दी जा सकती है. हालांकि, यह जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. इस जानकारी में 350 से ज़्यादा वर्ण नहीं हो सकते.
ध्यान दें: क्विज़ में सिर्फ़ एक ही सही जवाब दिया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11025785495693508249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false