YouTube Contributors प्रोग्राम का हिस्सा बनना

YouTube ने एक प्रोग्राम तैयार किया है. इसके तहत दुनिया भर से योगदान देने वाले लोगों की कम्यूनिटी की पहचान और उनकी मदद की जाती है.

ये लोग बहुत उत्साह से काम करते हैं और YouTube के अनुभव को सभी के लिए बेहतर बनाने में कुछ इस तरह मदद करते हैं:

  • हमारे सहायता फ़ोरम पर हज़ारों सवालों के जवाब देकर. यह सहायता फ़ोरम अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, जैपनीज़, पॉर्चुगीज़, रशियन, और स्पैनिश में उपलब्ध है.
  • YouTube Music का इस्तेमाल करने वाले दूसरे सदस्यों से बातचीत करके और हमारी YouTube Music सहायता कम्यूनिटी में पूछे गए सवालों के जवाब देकर. यह सहायता कम्यूनिटी का पेज अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.
  • सदस्यों और क्रिएटर्स काे YouTube इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका बताने के लिए वीडियाे बनाकर. ये वीडियो फ़्रेंच, जर्मन, जैपनीज़, पॉर्चुगीज़, रशियन, और स्पैनिश में उपलब्ध हैं.

YouTube Contributors प्रोग्राम में शामिल होना

YouTube Contributors प्रोग्राम में शामिल होकर, YouTube को एक बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाने में हमारी मदद करें. इससे हमें हर दिन वीडियो देखने, शेयर करने, और उनसे इंटरैक्ट करने के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. आपको YouTube की खास वर्कशॉप का ऐक्सेस मिल सकता है और YouTube की टीम से बात की जा सकती है. साथ ही, नए प्रॉडक्ट और सुविधाओं की झलक देखी जा सकती है. YouTube Contributors प्रोग्राम Google Product Experts Program का हिस्सा है.

YouTube में अपना योगदान देने और इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप YouTube Contributors प्रोग्राम के नियमों से सहमत हों और उनका पालन करें. ध्यान दें कि यह कार्यक्रम अभी बीटा वर्शन में है और इसमें बदलाव किया जा सकता है. हम समय के साथ इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं. क्या आपको इस प्रोग्राम में शामिल होना है? यहां साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
506785460614595714
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false