"विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से ठीक नहीं है" के तौर पर लेबल किए गए वीडियो की मानवीय समीक्षा का अनुरोध करना

अगर आपका वीडियो, विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से ठीक नहीं है, तो उसके बगल में पीले रंग का डॉलर का आइकॉन दिखेगा: . इस लेख में बताया गया है कि वीडियो को “सीमित” के तौर पर कब मार्क किया जाता है और दूसरी समीक्षा का अनुरोध करने का तरीका क्या है.

वीडियो को "विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से ठीक नहीं है" के तौर पर तब मार्क किया जाता है, जब:

कमाई करने की स्थिति कैसे लागू की जाती है

वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस के दौरान, हम मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके यह पता लगाते हैं कि कोई वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करता है या नहीं. हम शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम भी देखते हैं. किसी भी स्ट्रीम के लाइव होने से पहले, हमारे सिस्टम उसके टाइटल, ब्यौरे, थंबनेल, और टैग की जांच करते हैं.

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आपके वीडियो के बगल में पीले रंग का आइकॉन क्यों दिख रहा है, तो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश देखें. वीडियो के टाइटल, ब्यौरे, थंबनेल, और टैग की समीक्षा ज़रूर करें. बिना टाइटल या मेटाडेटा वाले वीडियो से, हमारे सिस्टम को यह समझने में मदद नहीं मिलती कि वीडियो का कॉन्टेंट, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही है या नहीं.

समीक्षा के लिए अनुरोध कब करना चाहिए

देखें कि आपका वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों में दी गई शर्तों के मुताबिक है या नहीं. अगर आपका वीडियो, “इस तरह के वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल सकता है” की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो आपको उसकी समीक्षा का अनुरोध करना होगा. इस बारे में ज़्यादा जानें कि कमाई करने से जुड़ी समीक्षाएं कैसे काम करती हैं.

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो को ठीक न मानकर लगाई गई पांबदी के ख़िलाफ़ अपील करना

हम जानते हैं कि हमारे सिस्टम हमेशा सही फ़ैसले नहीं ले पाते. अगर आपके वीडियो के बगल में पीले रंग का आइकॉन दिखता है और आपको लगता है कि हमारे सिस्टम से कोई गलती हुई है, तो अपने वीडियो की मानवीय समीक्षा के लिए अनुरोध किया जा सकता है. समीक्षा का अनुरोध, हमारी टीम के किसी एक विशेषज्ञ को भेजा जाता है. उनके फ़ैसले हमारे सिस्टम को समय के साथ बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

ध्यान दें: वीडियो को मिटाने और फिर से अपलोड करने से कोई फ़ायदा नहीं होगा

कोई अपील सबमिट करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट  पर क्लिक करें.
  3. उस वीडियो पर जाएं जिसके लिए आपको अपील करनी है.
  4. पाबंदियां कॉलम में, वीडियो के बगल में मौजूद विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं पर कर्सर घुमाएं.
  5. समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: अपील करने का विकल्प सिर्फ़ तब मिलता है, जब आपका वीडियो अपील करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो. अपील सबमिट करने के बाद, वीडियो के बगल में दी गई जानकारी अपडेट हो जाती है. इसमें अपील की स्थिति के बारे में पता चलता है.

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो को ठीक न मानकर पांबदी लगाने के फ़ैसले की दूसरी समीक्षा का अनुरोध करना

आपके वीडियो की एक और बार, मैन्युअल तरीके से समीक्षा की जा सकती है. अगर आपको यह देखना है कि आपका वीडियो, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक है या नहीं, तो इस सेल्फ़-हेल्प फ़्लो का इस्तेमाल करें.

दूसरी समीक्षा का अनुरोध करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें

अपील की प्रोसेस कैसे काम करती है

मानवीय समीक्षा का अनुरोध मिलने पर, कोई विशेषज्ञ वीडियो की जांच करता है. वह वीडियो को देखने में कुछ समय बिताता है और उसके कॉन्टेंट, टाइटल, और मेटाडेटा की समीक्षा करके पक्का करता है कि आपका वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि कमाई करने से जुड़ी समीक्षाएं कैसे काम करती हैं.

आपके वीडियो पर आखिरी फ़ैसला ले लिए जाने के बाद, आपको उसकी जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी.

ध्यान दें: यह ध्यान रखें कि समीक्षा के लिए वीडियो सबमिट करने के बाद, वीडियो के आइकॉन की स्थिति बदल सकती है. हमारे सिस्टम वीडियो की समीक्षा पूरी हो जाने तक उसकी जांच करते रहेंगे.

वीडियो की समीक्षा में कितना समय लगता है

हम जानते हैं कि ये समीक्षाएं आपके और आपके रेवेन्यू के लिए मायने रखती हैं. मानवीय समीक्षा करने में सात दिन लग सकते हैं. समीक्षा पूरी होने पर, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. इसमें आपको कमाई करने से जुड़े फ़ैसले के बारे में बताया जाएगा. आपके वीडियो की एक और बार समीक्षा किए जाने के बाद, समीक्षक का फ़ैसला आखिरी फ़ैसला होगा. वीडियो की कमाई करने की स्थिति में इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा.

आने वाले समय में, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, इससे जुड़ी पाबंदियों से बचना

अगर आने वाले समय में वीडियो को पाबंदियों से बचाना है, तो वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस के दौरान अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. YouTube पर अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की खास जानकारी में जाकर, “जांच करना” पेज के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: आपका वीडियो, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक है या नहीं, इससे जुड़ी जांच और कॉपीराइट की जांच से ही यह तय नहीं होता कि आपके वीडियो पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं. उदाहरण के लिए, बाद में इन वजहों से आपके वीडियो पर असर पड़ सकता है: मैन्युअल तौर पर किए जाने वाले Content ID दावे, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक, और वीडियो से जुड़ी सेटिंग में किए जाने वाले बदलाव. अगर आपके वीडियो के पब्लिश होने के बाद, उसके मेटाडेटा में कोई बदलाव होता है और विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो सही नहीं रहता, तो वीडियो की सूची में कमाई करने से जुड़ी नई पाबंदियां दिख सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15348279663862701068
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false