पैसे चुकाकर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के बारे में मदद पाने के लिए, YouTube की सहायता टीम से संपर्क करना

सहायता पाएं

सहायता टीम से संपर्क करने या रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, यहां दी गई टेबल में से अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. हमारा सुझाव है कि समस्याओं का खुद पता लगाएं और उन्हें हल करें. इसके लिए, समस्या हल करने का यह तरीका अपनाएं.

भाषा कामकाजी घंटे
अंग्रेज़ी पूरे हफ़्ते, 24 घंटे
हिन्दी सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक (भारतीय समय के हिसाब से)
स्पैनिश (स्पेन) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 3 बजे जीएमटी तक
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 3 बजे जीएमटी तक
इटैलियन सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक (जीएमटी समय के मुताबिक)
रशियन पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक (जीएमटी समय के मुताबिक)
फ़्रेंच पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक (जीएमटी समय के मुताबिक)
जर्मन पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक (जीएमटी समय के मुताबिक)
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 2 बजे तक (जीएमटी समय के मुताबिक)
पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील) हफ़्ते के सातों दिन, सुबह 8 से रात 11 बजे (बीआरटी) तक
जैपनीज़ सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक (जापान के स्थानीय समय के हिसाब से)
कोरियन पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से रात 8 बजे तक (कोरिया के स्थानीय समय के हिसाब से)

 

अगर आपने पैसे चुकाकर किसी YouTube चैनल की सदस्यता ली है या कोई दूसरा डिजिटल प्रॉडक्ट खरीदा है, तो आपके पास YouTube की सहायता टीम से संपर्क करके मदद पाने की सुविधा है. इसके लिए, पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हो जिससे खरीदारी की गई थी.
अगर आपको Pixel Pass से YouTube Premium की सदस्यता मिली है, तो अपने खाते को मैनेज करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59