iOS पर बिना इंटरनेट वीडियो देखना

iPhone या iPad पर YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय, अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता है, तो वीडियो प्लेयर में गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. आपको यह मैसेज होम पेज, ट्रेंडिंग वीडियो, सदस्यताएं या 'आपका' टैब में भी दिख सकता है. 

ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल फिर से शुरू करने के लिए

  1. पक्का करें कि आपका डिवाइस, इंटरनेट से जुड़ा हो.
  2. अगर आपका डिवाइस, वाई-फ़ाई से नहीं जुड़ा है, तो:
    • डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
    • पक्का करें कि आपने YouTube को मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति दी हो. 
    • इंटरनेट को रीस्टार्ट करने के लिए, इसे बंद करके फिर से चालू करें.
  3. YouTube ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन को फिर से लोड करने के लिए उसे उंगली से नीचे की ओर खींचें.
  4. अगर ज़रूरत हो, तो ऐप्लिकेशन को रीस्टार्ट करें.

YouTube Premium पर बिना इंटरनेट के वीडियो देखना

अगर मोबाइल पर YouTube Premium खाते में साइन इन किया है, तो पहले से डाउनलोड किए गए वीडियो देखे जा सकते हैं. ये वीडियो, 'आपका' टैब में दिखेंगे. टिप्पणी करने और पसंद करने जैसी कुछ कार्रवाइयां सिर्फ़ तब काम करती हैं, जब आपका डिवाइस इंटरनेट से जुड़ा हो.

चुनिंदा देशों या इलाकों में, बिना इंटरनेट के वीडियो देखने के लिए उन्हें डाउनलोड करना

कुछ देशों या इलाकों में, YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन के कुछ वीडियो बिना इंटरनेट के देखने के लिए डाउनलोड किए जा सकते हैं. इन वीडियो को इंटरनेट के ठीक से काम न करने या कनेक्टिविटी न होने पर भी देखा जा सकता है. ये वीडियो, 'आपका' टैब में दिखेंगे.

डाउनलोड करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपने खाते में साइन इन किया हो. टिप्पणी करने और पसंद करने जैसी कुछ सुविधाएं सिर्फ़ तब काम करती हैं, जब आपका डिवाइस इंटरनेट से जुड़ा हो.

डाउनलोड किए गए वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा 48 घंटे तक बिना इंटरनेट के चलाए जा सकते हैं. इसके बाद, हर 48 घंटे में आपको अपना डिवाइस, मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई से जोड़ना होगा. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, ताकि वीडियो में हुए बदलाव या उसकी उपलब्धता देखी जा सके.

ध्यान दें: कुछ देशों/इलाकों में, डाउनलोड किए गए वीडियो 29 दिनों तक बिना इंटरनेट के देखे जा सकते हैं. हालांकि, इसमें म्यूज़िक वीडियो शामिल नहीं हैं. आपको हर 29 दिनों में, कम से कम एक बार अपना डिवाइस इंटरनेट से जोड़ना होगा. 

डाउनलोड करने की सुविधा इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है

A
अफ़गानिस्तान
अल्जीरिया
अंगोला
अंटार्कटिका
आर्मेनिया
अज़रबैजान
B
बांग्लादेश
बेनिन
भूटान
बोत्सवाना
बुवे आइलैंड
ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र
ब्रुनेई दारुसलम
बुर्किना फ़ासो
बुरूंडी
C
कंबोडिया
कैमरून
केप वर्ड
मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
चाड
कोमोरोस
कॉन्गो (ब्राज़ाविल) 
कॉन्गो (किंशासा) 
कुक आइलैंड
आइवरी कोस्ट
D
जिबूती
E
मिस्र
इक्वेटोरियल गिनी
एरिट्रिया
इथियोपिया
F
संघीय राज्य माइक्रोनेशिया
फ़िजी
फ़्रेंच गियाना
फ़्रेंच पॉलिनेशिया
G
गैबॉन
गांबिया
जॉर्जिया
घाना
ग्रेनाडा
गिनी
गिनी-बिसाउ
I
भारत
इंडोनेशिया
ईरान
इराक
J
जॉर्डन
K
केन्या
किरिबाती
किर्गिस्तान
L
लाओ पीडीआर
लेबनान
लिसोथो
लाइबेरिया
लीबिया
M
मकाओ 
मेडागास्कर
मलावी
मलेशिया
मालदीव
माली
मार्शल द्वीप समूह
मॉरेटेनिया
मॉरीशस
मायोट
मोल्डोवा
मंगोलिया
मोरक्को
मोज़ांबिक
म्यांमार
N
नामीबिया
नौरू
नेपाल
न्यू कैलेडोनिया
नाइजर
नाइजीरिया
उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
O
P
पाकिस्तान
पलाऊ
फ़िलिस्तीन
पापुआ न्यू गिनी
फ़िलिपींस
Q
R
रीयूनियन
रवांडा
S
सेंट हेलेना
सेंट पियरे और मिकलॉन
समोआ
साओ टोम और प्रिंसिपे
सेनेगल
सेशेल्ज़
सिएरा लियॉन
सोलोमन आइलैंड
सोमालिया
दक्षिण अफ़्रीका
दक्षिण सूडान
श्रीलंका
सूडान
स्वाल्बार्ड और जेन मायेन आइलैंड
एस्वाटीनी
T
ताजिकिस्तान
तंज़ानिया
थाईलैंड
टोगो
टोंगा
ट्यूनीशिया
तुर्कमेनिस्तान
तुवालू
U
युगांडा
उज़्बेकिस्तान
V
वनूआतू
वियतनाम
W
पश्चिमी सहारा
Y
यमन
Z
ज़ांबिया
ज़िंबाब्वे

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3290890434511338058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false