कॉपीराइट दावे का मतलब, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध या Content ID वाले दावे से है. YouTube पर, इन दो तरीकों से कॉपीराइट का मालिक होने का दावा किया जा सकता है.
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध और Content ID वाले दावों के बीच क्या फ़र्क़ है?
अगर किसी कॉपीराइट मालिक की अनुमति के बिना, उसके कॉपीराइट वाला वीडियो YouTube पर इस्तेमाल किया जाता है, तो वह कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है. इसे "वीडियो हटाने का नोटिस" या "वीडियो हटाना" भी कहा जाता है. यह कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के आधार पर, YouTube से वीडियो को हटाने के लिए एक कानूनी अनुरोध होता है. यहां इस बारे में ज़्यादा जानें.
कॉपीराइट के कुछ मालिक, Content ID का इस्तेमाल करते हैं. यह एक टूल है जो YouTube पर कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की अपने-आप पहचान कर लेता है. जब Content ID को कॉपीराइट वाले वीडियो से मिलता-जुलता कोई दूसरा वीडियो मिलता है, तो मेल खाने वाले वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जाता है. मिलते-जुलते वीडियो पर किस तरह की कार्रवाई होगी, यह कॉपीराइट के मालिक की Content ID सेटिंग के हिसाब से तय होता है. यहां इस बारे में ज़्यादा जानें.
इस वीडियो में बताया गया है कि कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध और Content ID वाले दावों के बीच क्या फ़र्क़ है:
कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का दावा और Content ID - YouTube पर कॉपीराइट से जुड़ा नियमकॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध
कॉपीराइट कानून के मुताबिक, YouTube जैसी साइटों के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध पर कार्रवाई करना ज़रूरी होता है. वीडियो हटाने के अनुरोध मान्य माने जाएं, इसके लिए सभी कानूनी शर्तें पूरी होनी चाहिए.
अगर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर मेरा वीडियो हटाया जाता है, तो क्या होगा?
जब कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर आपका वीडियो हटा दिया जाता है, तो आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है.
Content ID वाले दावे
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध, कानून के तहत होते हैं, जबकि Content ID एक टूल है जिसे YouTube ने बनाया है. जब Content ID को कोई मिलता-जुलता वीडियो मिलता है, तो वह मेल खाने वाले वीडियो पर Content ID वाला दावा करता है.
अगर मेरे वीडियो पर Content ID वाला दावा होता है, तो क्या होगा?
कॉपीराइट के मालिक की Content ID सेटिंग के हिसाब से, Content ID वाले दावे के तहत, इनमें से कोई भी कार्रवाई की जा सकती है:
- वीडियो को देखे जाने से ब्लॉक करना.
- वीडियो से कमाई करने के लिए, उस पर विज्ञापन दिखाना और वीडियो अपलोड करने वाले के साथ कभी-कभी रेवेन्यू का बंटवारा करना.
- वीडियो पर दर्शकों की संख्या से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक करना.
ये कार्रवाइयां, देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग हाे सकती हैं. उदाहरण के लिए, किसी वीडियो से एक देश या इलाके में कमाई की जा सकती है, जबकि किसी दूसरे देश या इलाके में उस पर रोक लगाई जा सकती है या उसे ट्रैक किया जा सकता है.
ध्यान रखें कि जब किसी वीडियो को ट्रैक किया जाता है या उससे कमाई की जाती है, तो वह YouTube पर दिखता रहता है. हालांकि, उस पर Content ID वाला दावा मौजूद रहता है. आम तौर पर, कॉपीराइट के मालिक इस तरह के वीडियो को ब्लॉक नहीं करते. वे इन्हें ट्रैक करते हैं या फिर इनसे कमाई करते हैं.