दावा किए गए संगीत पर लागू होने वाली पाबंदियां

कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाइयां, यह तय करती हैं कि YouTube पर उनके संगीत का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई की नीतियों से, यह तय होगा कि YouTube पर आपका वीडियो उपलब्ध होगा या नहीं. साथ ही, अगर वीडियो उपलब्ध होगा, तो किस तरह होगा. अगर आपने किसी वीडियो में कॉपीराइट वाले संगीत का इस्तेमाल किया है, तो आपको Content ID वाला दावा भेजकर बताया जा सकता है कि आपने कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है.

हर नीति का मतलब यहां बताया गया है:

  • कमाई करना: कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई ने अगर इस संगीत से कमाई करने की सुविधा चुन रखी है, तो आपके वीडियो में विज्ञापन दिख सकते हैं. कुछ मामलों में, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाला व्यक्ति या इकाई, रेवेन्यू का कुछ हिस्सा आपके साथ भी शेयर कर सकती है. यह नीति लागू होने के बावजूद भी, हो सकता है कि वीडियो हर जगह या सभी डिवाइसों पर उपलब्ध न हो.
  • दुनिया भर में रोक: कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले एक या एक से ज़्यादा व्यक्ति या इकाई, YouTube पर इस संगीत को इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देते हैं. अगर इस संगीत का इस्तेमाल आपके वीडियो में किया जाता है, तो उसे म्यूट किया जा सकता है. इसके अलावा, उसे YouTube से पूरी तरह हटाया भी जा सकता है.
  • कुछ देशों/इलाकों में रोक: कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले एक या एक से ज़्यादा व्यक्तियों या इकाइयों ने, उन देशों/इलाकों में इस संगीत के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है जहां यह YouTube पर उपलब्ध है. इस संगीत का इस्तेमाल करने पर, रोक के दायरे में आने वाले देशों/इलाकों में YouTube पर आपका वीडियो नहीं दिखेगा.

ध्यान दें: कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाइयां, कुछ खास मामलों में अपनी नीतियां बदल सकती हैं. उनके पास, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाए जाने के नोटिस जारी करने का विकल्प भी होता है. इससे, आने वाले समय में आपके वीडियो की स्थिति बदल सकती है. साथ ही, उसे YouTube से हटाया जा सकता है. अगर कॉपीराइट का मालिक आपके मामले में कोई अलग फ़ैसला लेता है, तो आपका वीडियो हटाया जा सकता है. आपके वीडियो में इस्तेमाल हुए संगीत पर लागू होने वाली नीतियों में बदलाव होने पर भी, वीडियो को हटाया जा सकता है. Content ID के बारे में ज़्यादा जानें.

ये नीतियां सिर्फ़ YouTube के प्लैटफ़ॉर्म पर लागू होती हैं. अगर हमें लगता है कि आपने एक पूरा एल्बम या एल्बम का ज़्यादातर हिस्सा अपलोड किया है, तो वही नीतियां अलग तरह से लागू हो सकती हैं. संगीत के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, किसी काबिल वकील से सलाह लें.

किसी दूसरे व्यक्ति के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की अनुमति पाना

आम तौर पर, अपने वीडियो में कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट शामिल करने से पहले, इसकी अनुमति लेनी होती है. YouTube आपको ये अधिकार नहीं दे सकता. हम ये अधिकार देने वाले लोगों को ढूंढने और उनसे संपर्क करने में आपकी मदद नहीं कर सकते. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल से जुड़ी ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, किसी काबिल वकील से सलाह ली जा सकती है.

YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी में, रॉयल्टी-फ़्री संगीत मौजूद होता है. क्रिएटर्स अपने YouTube वीडियो में इस संगीत का इस्तेमाल कर सकते हैं.
 

अपने वीडियो में संगीत इस्तेमाल करने के लिए विकल्प

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7618910864083767187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false