YouTube यह जांच कैसे करता है कि वीडियो में शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान, और कला (ईडीएसए कैटगरी) वाला कॉन्टेंट मौजूद है

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का मकसद, YouTube को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है. कुछ कॉन्टेंट को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बावजूद YouTube से नहीं हटाया जाता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस तरह के कॉन्टेंट का मकसद शिक्षा देना, विज्ञान या कला के बारे में बताना या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए किसी सच्ची घटना की जानकारी देना होता है. ऐसे कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में रखा जाता है. इस लेख में बताया गया है कि ईडीएसए कॉन्टेंट में संदर्भ, यानी कि ऐसी जानकारी कैसे जोड़ें जिससे दर्शक आसानी से यह समझ सकें कि आपके कॉन्टेंट को शिक्षा, कला, विज्ञान या डॉक्यूमेंट्री के मकसद से बनाया गया है.

ध्यान दें: ईडीएसए कॉन्टेंट में संदर्भ जोड़ने से, यह गारंटी नहीं मिलती कि YouTube उसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल करेगा.

वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में कैसे शामिल किया जाता है

कॉन्टेंट की समीक्षा करने वाले लोग, अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर यह आकलन करते हैं कि वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जा सकता है या नहीं. सबसे पहले, हम यह देखते हैं कि वीडियो में कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो नहीं हुआ है. अगर ऐसा हुआ है, तो हम समीक्षा करते हैं कि ईडीएसए कैटगरी के लिए, कॉन्टेंट में ज़रूरी संदर्भ दिया गया है या नहीं. हम इस बात की समीक्षा करते हैं कि संदर्भ क्या है और कहां मौजूद है.

ईडीएसए कैटगरी वाले वीडियो में किस तरह का संदर्भ जोड़ना चाहिए

आपके कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल करने के लिए ज़रूरी संदर्भ, इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें मौजूद कॉन्टेंट किस तरह का है.

हम ज़्यादातर वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में तब शामिल करते हैं, जब उनमें यह जानकारी दी गई हो:

1. वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट के बारे में बुनियादी जानकारी: वीडियो में दिखने वाले लोगों के बारे में जानकारी दें, बताएं कि वह किस बारे में है या उसमें जिस घटना की जानकारी दी गई है वह कहां और कब हुई या उस कॉन्टेंट को दिखाने का क्या मकसद है. 

बुनियादी जानकारी के उदाहरण

बुनियादी जानकारी खास तौर पर तब मददगार होती है, जब वीडियो में हिंसा या दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट मौजूद हो या उसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट या नग्नता को दिखाया गया हो. ऐसे वीडियो में संदर्भ होने पर, दर्शकों को नुकसान पहुंचने की आशंका कम हो जाती है.

इन उदाहरणों में बताया गया है कि किस तरह के कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना ज़्यादा और कम होती है: 

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना ज़्यादा होती है

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना कम होती है

सुरक्षा से जुड़ा ऐसा वीडियो जिसमें लूटपाट की हिंसक घटना की जानकारी दी गई हो और पीड़ितों को घायल होते हुए दिखाया गया हो. वीडियो में यह जानकारी शामिल की जा सकती है कि अपराध कहां और कब हुआ. यह भी बताया जा सकता है कि वीडियो क्यों अपलोड किया गया.

सुरक्षा से जुड़ा ऐसा वीडियो जिसमें लूटपाट की हिंसक घटना के पीड़ितों को घायल होते हुए दिखाया गया हो, लेकिन तस्वीरों पर 😆 या 😲 जैसे इमोजी जोड़े गए हों.

सर्जरी का ऐसा वीडियो जिसमें खुले घाव दिखाए गए हों और वीडियो में इसकी जानकारी दी गई हो. इसमें सर्जरी किस तरह की है और क्यों की जा रही है जैसी जानकारी शामिल की जा सकती है.

सर्जरी का ऐसा वीडियो जिसमें खुले घाव दिखाए गए हों और टाइटल या ब्यौरे में “चौंकाने वाला” या “घिनौना” लिखा हो.

ऐसा वीडियो जिसमें थोड़ी-बहुत नग्नता दिखाई गई हो और वह थिएटर में परफ़ॉर्मेंस का हिस्सा हो. साथ ही, इसके संदर्भ से समझ आए कि नग्नता वाला सीन, एक लंबी कहानी का बस हिस्सा भर है.

ऐसा वीडियो जिसमें अलग-अलग डॉक्यूमेंट्री से ली गई नग्नता वाली क्लिप शामिल हों और उन पर अश्लील टेक्स्ट लिखा गया हो.

ऐसा वीडियो जिसमें लोगों को किसी हिंसक घटना में लगी गंभीर चोट दिखाई गई हो. हालांकि, इसमें प्रोडक्शन क्रेडिट शामिल किया गया हो, जिससे दर्शकों को पता चल सके कि वीडियो में दिखाई जा रही हिंसा किसी नाटक का हिस्सा है.

ऐसा वीडियो जिसमें लोगों को किसी हिंसक घटना में लगी गंभीर चोट दिखाई गई हो. हालांकि, इसमें ऐसी कोई जानकारी न हो जिससे आम दर्शकों को यह पता चल सके कि हिंसा असल ज़िंदगी में हुई है या किसी नाटक का हिस्सा है.

 

2. निंदा, अलग-अलग तरह के विचार या व्यंग्य: वीडियो में दर्शकों को बताएं कि इसमें कुछ दावों की निंदा की गई है, अलग-अलग तरह के विचार शामिल किए गए हैं या कोई व्यंग्य किया गया है.

निंदा, अलग-अलग तरह के विचारों या व्यंग्य के उदाहरण

नफ़रत फैलाने वाली भाषा या गलत जानकारी जैसे विषयों पर वीडियो बनाने के दौरान, यह बताना खास तौर पर ज़रूरी होता है कि वीडियो में व्यंग्य किया गया है, किसी दावे की निंदा की गई है या अलग-अलग तरह के विचार शामिल किए गए हैं. कुछ वीडियो गुमराह करने वाले हो सकते हैं. हालांकि, संदर्भ होने पर दर्शकों को नुकसान पहुंचने की आशंका कम हो जाती है. नफ़रत फैलाने वाली विचारधारा की आलोचना या स्वास्थ्य/चुनाव विभाग जैसे भरोसेमंद स्रोतों से मिली जानकारी को हाइलाइट करके, झूठे दावों को खारिज करने जैसी बातों को संदर्भ के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
इन उदाहरणों में ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताया गया है जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना कम और ज़्यादा होती है:

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना ज़्यादा होती है

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना कम होती है

ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति झूठा दावा करता हो कि एक तय सीमा से ज़्यादा उम्र के लोगों को लोकतांत्रिक चुनाव में वोट देने की अनुमति नहीं है. हालांकि, वीडियो में यह भी बताया गया हो कि दावा गलत है.

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कोई व्यक्ति यह झूठा दावा करता हो कि एक तय सीमा से ज़्यादा उम्र के लोगों को लोकतांत्रिक चुनाव में वोट देने की अनुमति नहीं है. हालांकि, वीडियो में यह न बताया गया हो कि दावा गलत है.

ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति झूठा दावा करता हो कि COVID-19 के टीकों में माइक्रोचिप मौजूद हैं, लेकिन उस व्यक्ति का आलोचक दावे को गलत बताता हो.

ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति झूठा दावा करता हो कि COVID-19 के लिए मंज़ूरी पा चुके टीकों में माइक्रोचिप मौजूद हैं. हालांकि, वीडियो में यह न बताया गया हो कि दावा गलत है.

ऐसा वीडियो जिसमें किसी समूह के लोगों की नस्ल के आधार पर उनके ख़िलाफ़ हिंसा को भड़काने वाले व्यक्ति की बातों को शामिल किया हो. वीडियो में व्यक्ति की कार्रवाइयों की आलोचना और निंदा की गई हो.

ऐसा वीडियो जिसमें बिना संदर्भ के किसी समूह के लोगों की नस्ल के आधार पर उनके ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने वाले व्यक्ति की बातों को शामिल किया गया हो या वीडियो के टाइटल या ब्यौरे में हिंसा को बढ़ावा देने वाली बातें शामिल की गई हों.

 

3. खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा न देना: दर्शकों को बताएं कि वे वीडियो में दिखाई गई गतिविधियों की नकल न करें.

खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देने के उदाहरण

वीडियो में दिखाई गई गतिविधियों की नकल न करने का सुझाव देने से, दर्शकों और YouTube कम्यूनिटी को नुकसान पहुंचने की आशंका कम हो जाती है. इससे खास तौर पर तब मदद मिलती है, जब कॉन्टेंट में नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियों को दिखाया गया हो या उसमें खुद को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां शामिल हों. याद रखें कि इसका मतलब यह नहीं है कि आपको खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देने या उनकी तारीफ़ करने की मंज़ूरी दी गई है. अगर कॉन्टेंट में संभावित नुकसान के बारे में पूरी जानकारी शामिल नहीं की गई है, तो “इसे घर पर न आज़माएं” कहने के बावजूद, ऐसा हो सकता है कि इस कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल न किया जाए.
इन उदाहरणों में ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताया गया है जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना कम और ज़्यादा होती है:

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना ज़्यादा होती है

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल किए जाने की संभावना कम होती है

शरारत के मकसद से बनाया गया ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गलत तरीके से घर में घुसते हुए दिखाया गया हो और दर्शकों से इस खतरनाक गतिविधि की नकल न करने के लिए कहा गया हो, क्योंकि इससे शारीरिक या मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचने का खतरा हो.

शरारत के मकसद से बनाया गया ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गलत तरीके से घर में घुसते हुए दिखाया गया हो या इस पर प्रतिक्रिया वाला वीडियो बनाया गया हो. हालांकि, किसी खतरनाक गतिविधि पर हंसना या उस पर प्रतिक्रिया देना, दर्शकों को वीडियो में दिखाई गई गतिविधि की नकल करने से रोकने या इसकी वजह से होने वाले संभावित नुकसान से बचाने के लिए शायद काफ़ी न हो.

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाया गया हो और जिससे आस-पास मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचने का खतरा हो. हालांकि, कॉन्टेंट में दर्शकों को स्टंट की नकल न करने के लिए कहा गया हो, क्योंकि इससे उन्हें गंभीर नुकसान हो सकता है या इसमें पेशेवर लोगों की निगरानी में ही ऐसा करने की सलाह दी जाती है.

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें संदर्भ दिए बिना ही सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाया गया हो और जिससे आस-पास मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचने का खतरा हो.

 

ध्यान दें: ऊपर दिए गए उदाहरणों के अलावा, ईडीएसए कैटगरी के कॉन्टेंट में जोड़े जा सकने वाले संदर्भों के और भी उदाहरण हो सकते हैं. किसी भी तरह का संदेह होने पर, ईडीएसए वाले कॉन्टेंट में अलग-अलग तरह के संदर्भ जोड़ें. दर्शकों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसके लिए वीडियो के टाइटल या ब्यौरे में संदर्भ से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देने के साथ-साथ, वीडियो में भी इसकी जानकारी दें.

कोई संदेह होने पर, ऊपर बताए गए अलग-अलग तरह के संदर्भ जोड़ें. जैसे, तथ्यों पर आधारित ऐसी बुनियादी जानकारी दें जिससे आपके वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट के बारे में पता चल सके और उसमें अलग-अलग नज़रिए शामिल करें. इसके अलावा, लोगों को खतरनाक या नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की नकल करने से रोकने के लिए, साफ़ तौर पर पूरी जानकारी दें. दर्शकों को किसी भी संभावित नुकसान से बचाने के लिए, वीडियो या ऑडियो जैसे कॉन्टेंट में इस जानकारी को शामिल करना न भूलें. 

हम ईडीएसए कैटगरी वाले वीडियो पर भी उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं या चेतावनी जारी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि हो सकता है कि कुछ दर्शकों के लिए यह संवेदनशील हो या उनके लिहाज़ से सही न हो. उदाहरण के लिए, युद्ध क्षेत्र का फ़ुटेज. वहीं, कुछ मामलों में लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसे वीडियो जिनमें किसी राष्ट्रीय राजनैतिक उम्मीदवार को चुनाव का प्रचार करते हुए दिखाया गया हो, युद्ध के इलाके या मानवीय संकट से जुड़ा दिल दहलाने वाला फ़ुटेज शामिल किया गया हो, सार्वजनिक सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का विरोध करने वाली टिप्पणियां शामिल की गई हों या सेक्स शिक्षा के संदर्भ में नग्नता दिखाई गई हो.

ईडीएसए वीडियो में संदर्भ कहां जोड़ना चाहिए

यहां संदर्भ जोड़ा जा सकता है:

  • वीडियो
    • उदाहरण के लिए, फ़ुटेज या टेक्स्ट ओवरले जोड़े जा सकते हैं.
  • ऑडियो
    • उदाहरण के लिए, ऐसा वॉइस ओवर जोड़ें जिसमें किसी दावे की निंदा की गई हो या उस पर अलग-अलग तरह के विचार दिए गए हों.
  • वीडियो का टाइटल
  • वीडियो का ब्यौरा
ध्यान दें: हम ऐसे वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में शामिल नहीं करते हैं जिनमें वीडियो पर की गई टिप्पणियों, टैग, चैनल के ब्यौरों, पिन की गई टिप्पणियों या दूसरी जगहों पर संदर्भ दिया गया हो. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये चीज़ें दर्शकों को हमेशा नहीं दिखती हैं.
अहम जानकारी: अगर वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट से नुकसान पहुंचने का खतरा सबसे ज़्यादा हो, तो वीडियो या ऑडियो में संदर्भ जोड़ना ज़रूरी है. वीडियो और ऑडियो, कॉन्टेंट के ऐसे हिस्से होते हैं जहां दर्शकों को संदर्भ पता चलने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है. ऐसा तब भी होता है, जब वीडियो को वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन पर एम्बेड किया गया हो. हमें ऐसे कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल करने के लिए ऑडियो या वीडियो में संदर्भ देने की ज़रूरत होती है जो नफ़रत फैलाने वाली भाषा, हिंसक आपराधिक संगठन, बच्चों की सुरक्षा, आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने, और दिल दहलाने वाली हिंसा से जुड़ा हो.

टिप्पणियों जैसे दूसरे कॉन्टेंट पर कौनसी नीतियां और दिशा-निर्देश लागू होते हैं?

वीडियो पर लागू होने वाली नीतियां और दिशा-निर्देश, अन्य तरह के कॉन्टेंट पर भी लागू होते हैं.

ऐसा कॉन्टेंट जिसे ईडीएसए कैटगरी में शामिल नहीं किया जाता

YouTube पर कुछ खास तरह के वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है, भले ही उनमें संदर्भ जोड़ा गया हो. इस तरह का कॉन्टेंट शामिल करके बनाए गए वीडियो अपलोड न करें:

  • बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला कॉन्टेंट (सीएसएएम)
  • शारीरिक यौन हिंसा वाले वीडियो, फ़ोटो या ऑडियो
  • किसी घातक या बड़ी हिंसक घटना का ऐसा फ़ुटेज जिसे खुद अपराधी ने बनाया हो और उसमें हिंसा, हथियारों या घायल पीड़ितों को दिखाया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसे आतंकवादी या हिंसक आपराधिक संगठनों ने बनाया हो या जिसमें उनकी तारीफ़ की गई हो और उसे बिना किसी बदलाव के फिर से अपलोड किया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें आत्महत्या करने या खुद को नुकसान पहुंचाने का तरीका बताया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें लोगों को घायल करने या जान से मारने के मकसद से बम बनाने का तरीका बताया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें बंदूक या पाबंदी वाली ऐक्सेसरी बनाने का तरीका बताया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें पाबंदी वाले प्रॉडक्ट की बिक्री के ऑफ़र दिए गए हों
  • ऐसा वीडियो जिसमें निजी डेटा से छेड़छाड़ करने या दूसरों को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए, कंप्यूटर या इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया हो
  • ऐसा वीडियो जिसमें किसी व्यक्ति की निजी जानकारी ज़ाहिर की गई हो. जैसे, घर का पता, ईमेल पता, साइन-इन क्रेडेंशियल, फ़ोन नंबर, पासपोर्ट नंबर या बैंक खाते की जानकारी (डॉक्सिंग, यानी कि नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी की पहचान से जुड़ी निजी जानकारी सार्वजनिक करना)
  • पोर्नोग्राफ़ी दिखाने वाला वीडियो
  • ऐसा वीडियो जिसमें स्पैम का तरीका दिखाया गया हो

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13446148378963985131
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false