YouTube पर खोज के नतीजों और आपको मिलने वाले सुझावों को मैनेज करना

YouTube से मनमुताबिक सुझाव और खोज के नतीजे पाने के लिए, कई तरीके अपनाए जा सकते हैं. वीडियो देखने के इतिहास से उन खास वीडियो को हटाया जा सकता है जिन्हें आपने पहले देखा है. इसके अलावा, किसी खास विषय पर खोजे गए वीडियो भी खोज के इतिहास से हटाए जा सकते हैं. वीडियो देखने और खोजने के इतिहास को बंद भी किया जा सकता है. आप चाहें, तो वीडियो देखने और खोजने के इतिहास को पूरी तरह से मिटाकर, फिर से एक नई शुरुआत करें.

अगर आपको होम पेज पर वीडियो के सुझाव नहीं चाहिए, तो वीडियो देखने के मौजूदा इतिहास को मिटाएं और नया इतिहास सेव होने की सेटिंग को बंद कर दें.

वीडियो देखने और खोजने का इतिहास

  • देखने के इतिहास से वीडियो हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय से जुड़े वीडियो के सुझाव दिखते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर देखे जा चुके वीडियो को इतिहास से हटा दें. ऐसा करने से, इस तरह के वीडियो के सुझाव दिखने कम हो जाएंगे.
  • वीडियो को खोज इतिहास से हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय से जुड़े वीडियो के सुझाव दिखते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर खोजे जा चुके वीडियो को इतिहास से हटा दें. ऐसा करने से, इस तरह के वीडियो के सुझाव दिखने कम हो जाएंगे.
  • वीडियो देखने का इतिहास बंद करना: आपके पास वीडियो देखने या खोजने का इतिहास सेव करने की सुविधा को बंद करने का विकल्प भी मौजूद है. इससे आपकी गतिविधियों के इतिहास का असर, आपको मिलने वाले सुझावों और खोज के नतीजों पर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, अगर स्कूल प्रोजेक्ट से जुड़े किसी विषय पर खोजे गए वीडियो में आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उसे गतिविधियों के इतिहास में सेव होने से रोका जा सकता है. हालांकि, काम पूरा होने के बाद, गतिविधियों को इतिहास में सेव करने की सुविधा को फिर से चालू करना न भूलें.
  • इतिहास मिटाना: अगर खोजने और देखने के इतिहास में मौजूद कोई भी वीडियो अब आपके काम का नहीं है, तो खोजने और देखने का इतिहास मिटाया जा सकता है. सलाह: अगर आपको वीडियो देखने के इतिहास में से कुछ वीडियो दोबारा देखने हैं, तो उन्हें प्लेलिस्ट में या "बाद में देखें" टैब में जोड़कर, कभी भी आसानी से ढूंढा जा सकता है.

आपको दिखाए जाने वाले सुझावों को बेहतर बनाना

स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल

सुझाए गए वीडियो को होम पेज से हटाना

होम पेज पर, “दिलचस्पी नहीं है” का विकल्प चुनकर सुझाए गए वीडियो हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा, स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसों या गेम कंसोल के होम पेज या 'अगला वीडियो देखें' पेज से, सुझाए गए वीडियो हटाने के लिए:

  1. सुझाए गए उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको हटाना है.
  2. अपने रिमोट पर, 'चुनें' बटन को दबाकर रखें.
  3. दिलचस्पी नहीं है को चुनें.
  4. हमें इसकी वजह बताएं को चुनें और बताएं कि आपको वीडियो क्यों हटाना है. मनमुताबिक सुझाव पाने के लिए, मैंने यह वीडियो पहले ही देख लिया है, मुझे वीडियो पसंद नहीं आया या यह चैनल न सुझाएं को चुना जा सकता है.

“दिलचस्पी नहीं है” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले सुझाव मिटाना

“दिलचस्पी नहीं है” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक का इस्तेमाल, आपको दिए जाने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. “दिलचस्पी नहीं है” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक मिटाने के लिए, कृपया अपने कंप्यूटर, Android, iPhone या iPad का इस्तेमाल करके, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आपके Google खाते से की गई गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझाव

YouTube, आपको मिलने वाले सुझावों, खोज के नतीजों, ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सूचनाओं, और अन्य जगहों पर सुझाए जाने वाले वीडियो को बेहतर बनाने के लिए, आपके Google खाते से की गई गतिविधि के डेटा का इस्तेमाल भी कर सकता है.

myactivity.google.com पर जाकर, अपने Google खाते से जुड़ी गतिविधि को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है. अपने Google खाते के लिए, गतिविधि को कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

दिलचस्पी के हिसाब से वीडियो के सुझाव पाने के लिए विषय चुनना

अगर आपने YouTube में साइन इन किया है, तो आपको होम पेज और वॉच पेज पर कुछ विषय दिखेंगे. ये विषय इसलिए दिखाए जाते हैं, ताकि आपको अपनी पसंद के विषयों से जुड़े वीडियो के सुझाव मिल सकें. ये विषय, आपके मौजूदा और पसंद के हिसाब से दिखाए जा रहे सुझावों के आधार पर चुने जाते हैं. इन विषयों को चुनते समय यह भी देखा जाता है कि आपकी दिलचस्पी किस तरह के वीडियो में ज़्यादा रहती है. इन विषयों की मदद से, आपको आसानी से अपनी पसंद के वीडियो मिल जाते हैं.

अगर आपको सुझाव के तौर पर कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो होम पेज पर चुने गए विषय से मेल नहीं खाता, तो हमें इसकी जानकारी दें. इसके लिए, ज़्यादा '' पर टैप करें. फिर, <विषय> से मिलता-जुलता नहीं है पर टैप करें.

टॉपिक फ़िल्टर, होम पेज पर सबसे ऊपर वाले हिस्से में दिखते हैं.

सुझाए गए वीडियो को होम पेज से हटाना

अगर इन निर्देशों का पालन करने में कोई समस्या आ रही है, तो हो सकता है कि YouTube का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो. अगर नए वर्शन वाला ब्राउज़र इस्तेमाल किया जा रहा है, तो YouTube के मौजूदा वर्शन में अपडेट करें.

अपने कंप्यूटर पर, YouTube के होम पेज पर सुझाए गए इस तरह के कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है:

  • वीडियो
  • चैनल
  • सेक्शन
  • प्लेलिस्ट

सुझाए गए किसी वीडियो को अपने होम पेज से हटाने के लिए:

  1. सुझाए गए उस वीडियो या सेक्शन पर जाएं जिसे हटाना है और X के निशान पर क्लिक करें.
  2. वीडियो के टाइटल या प्लेलिस्ट के आगे, ज़्यादा '' को चुनें.
  3. फ़ीड से वीडियो हटाने के लिए, कोई दिलचस्पी नहीं को चुनें.
  4. आपको यह वीडियो क्यों हटाना है, यह बताने के लिए, हमें इसकी वजह बताएं को चुनें. सुझावों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, मैंने यह वीडियो पहले ही देख लिया है या मुझे वीडियो पसंद नहीं आया को चुना जा सकता है.

आपके पास यह विकल्प होता है कि आप किसी चैनल के वीडियो को, आपको मिलने वाले सुझावों में दिखने से रोक सकें. मेन्यू चुनें. फिर, यह चैनल न सुझाएं चुनें. 

“कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक मिटाना

“कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक का इस्तेमाल, आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. “कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक मिटाने के लिए:

  1. मेरी गतिविधि पर जाएं. आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू या 'मेरी गतिविधि' बैनर में, Google पर की गई अन्य गतिविधि देखें.
  3. "YouTube का 'कोई दिलचस्पी नहीं' वाला फ़ीडबैक" चुनें. इसके बाद, मिटाएं चुनें.

देखने के इतिहास, खोज इतिहास, और आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे दूसरे लेख पढ़ें.

Google पर की गई आपकी गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझाव

YouTube, आपको मिलने वाले सुझावों, खोज के नतीजों, ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सूचनाओं, और अन्य जगहों पर सुझाए जाने वाले वीडियो को बेहतर बनाने के लिए, Google पर की गई आपकी गतिविधि से जुड़ा डेटा भी इस्तेमाल कर सकता है.

myactivity.google.com पर जाकर, अपनी गतिविधि को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है. Google खाते में रिकॉर्ड होने वाली अपनी गतिविधि को कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

पसंद किए गए वीडियो मैनेज करना

सुझाव और खोज के नतीजे दिखाने के लिए, आपके पसंद किए गए वीडियो को भी ध्यान में रखा जाता है. अगर आपको मनमुताबिक सुझाव और खोज के नतीजे चाहिए, तो वीडियो के नीचे मौजूद पसंद करें और नापसंद करें आइकॉन पर क्लिक करें या फिर पसंद किए गए वीडियो सेक्शन से वीडियो हटाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3654823291703196732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false