अगर आपको अपने होम फ़ीड पर वीडियो के सुझाव नहीं चाहिए, तो वीडियो देखने का इतिहास मिटाएं और उसकी सेटिंग बंद करें.
वीडियो देखने और खोजने का इतिहास
- देखने के इतिहास से वीडियो हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय पर वीडियो के सुझाव दिखते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर देखे जा चुके वीडियो को इतिहास से हटा दें. ऐसा करने से, इस तरह के वीडियो के सुझाव दिखने कम हो जाएंगे.
- खोज इतिहास से वीडियो को हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय पर वीडियो के सुझाव दिखते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर खोजे जा चुके वीडियो को इतिहास से हटा दें. ऐसा करने से, इस तरह के वीडियो के सुझाव दिखने कम हो जाएंगे.
- वीडियो देखने का इतिहास बंद करना: आपके पास वीडियो देखने या खोजने का इतिहास सेव करने की सुविधा को बंद करने का विकल्प भी मौजूद है. इससे आपकी गतिविधियों के इतिहास का असर, आपको मिलने वाले सुझावों और खोज के नतीजों पर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, अगर स्कूल प्रोजेक्ट के लिए किसी विषय पर खोजे गए वीडियो में आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उसे गतिविधियों के इतिहास में सेव होने से रोका जा सकता है. हालांकि, काम पूरा होने के बाद, गतिविधियों को इतिहास में सेव करने की सुविधा को फिर से चालू करना न भूलें.
- इतिहास मिटाना: अगर खोजने और देखने के इतिहास में मौजूद कोई भी वीडियो अब आपके काम का नहीं है, तो खोजने और देखने का इतिहास मिटाया जा सकता है. सलाह: अगर आपको वीडियो देखने के इतिहास में से कुछ वीडियो दोबारा देखने हैं, तो उन्हें प्लेलिस्ट में या "बाद में देखें" टैब में जोड़कर, कभी भी आसानी से ढूंढा जा सकता है.
आपको दिखाए जाने वाले सुझावों को बेहतर बनाना
दिलचस्पी के हिसाब से वीडियो के सुझाव पाने के लिए विषय चुनना
अगर आपने YouTube में साइन इन किया है, तो आपको होम पेज और वॉच पेज पर कुछ विषय दिखेंगे. ये विषय इसलिए दिखाए जाते हैं, ताकि आपको अपनी पसंद के विषयों से जुड़े वीडियो के सुझाव मिल सकें. ये विषय, आपके मौजूदा और पसंद के हिसाब से दिखाए जा रहे सुझावों के आधार पर चुने जाते हैं. इन विषयों को चुनते समय यह भी देखा जाता है कि आपकी दिलचस्पी किस तरह के वीडियो में ज़्यादा रहती है. इनकी मदद से, आपको अपनी पसंद का कॉन्टेंट आसानी से मिल जाता है.
अगर आपको सुझाव के तौर पर कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो होम पेज पर चुने गए विषय से मेल नहीं खाता, तो हमें इसकी जानकारी दें. इसके लिए, ज़्यादा और फिर, <topic> का वीडियो नहीं है
पर टैप करें.
सुझाए गए कॉन्टेंट को होम पेज से हटाना
अगर इन तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके, ताे हो सकता है कि आपके पास YouTube का पुराना वर्शन हो. अगर नए वर्शन वाला ब्राउज़र इस्तेमाल किया जा रहा हो, ताे YouTube को मौजूदा वर्शन में अपडेट करें.
कंप्यूटर पर, YouTube के होम फ़ीड पर सुझाए गए इस तरह के कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है:
- वीडियो
- चैनल
- सेक्शन
- प्लेलिस्ट
सुझाए गए किसी वीडियो को अपने होम फ़ीड से हटाने के लिए:
- सुझाए गए उस वीडियो या सेक्शन पर जाएं जिसे हटाना है और X के निशान पर क्लिक करें.
- वीडियो के टाइटल या प्लेलिस्ट के आगे, ज़्यादा
को चुनें.
- फ़ीड से वीडियो हटाने के लिए, दिलचस्पी नहीं है
को चुनें.
- यह बताने के लिए कि आपको यह वीडियो क्यों हटाना है, हमें इसकी वजह बताएं को चुनें. सुझावों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, मैंने यह वीडियो पहले ही देख लिया है या मुझे वीडियो पसंद नहीं आया को चुना जा सकता है.
अगर आप चाहें, तो कुछ चैनल के वीडियो को सुझावों में दिखने से रोका जा सकता है. मेन्यू चुनें. फिर, चैनल का सुझाव न दें चुनें.
“दिलचस्पी नहीं है” और “चैनल का सुझाव न दें” वाले फ़ीडबैक मिटाना
“दिलचस्पी नहीं है” और "चैनल का सुझाव न दें" वाले फ़ीडबैक का इस्तेमाल, आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. "दिलचस्पी नहीं” और “चैनल का सुझाव न दें” वाले फ़ीडबैक मिटाने के लिए:
- मेरी गतिविधि पर जाएं. आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू या 'मेरी गतिविधि' बैनर में, अन्य गतिविधि सेक्शन पर जाएं.
- "YouTube पर, 'दिलचस्पी नहीं है' फ़ीडबैक" के नीचे मिटाएं को चुनें.
देखने के इतिहास, खोज इतिहास, और आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे दूसरे लेख पढ़ें.
“कम शॉर्ट वीडियो दिखाएं“ सेटिंग को बंद करना
अगर आपने कम शॉर्ट वीडियो दिखाने वाली सेटिंग चुनी है, तो 'मेरी गतिविधि' में जाकर, इसे बदला जा सकता है.
- मेरी गतिविधि पर जाएं.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू या 'मेरी गतिविधि' बैनर में, अन्य गतिविधि सेक्शन पर जाएं.
- “कम शॉर्ट वीडियो दिखाएं” में जाकर, मिटाएं को चुनें.
Google खाते से की गई आपकी गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझाव
आपको मिलने वाले सुझावों, खोज के नतीजों, ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सूचनाओं, और अन्य जगहों पर सुझाए जाने वाले वीडियो को बेहतर बनाने के लिए YouTube, आपके Google खाते से की गई गतिविधि के डेटा का इस्तेमाल भी कर सकता है.
myactivity.google.com पर जाकर, अपनी गतिविधि को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है. Google खाते में रिकॉर्ड होने वाली अपनी गतिविधि को कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
पसंद किए गए वीडियो मैनेज करना
सुझाव और खोज के नतीजे दिखाने के लिए, आपके पसंद किए गए वीडियो को भी ध्यान में रखा जाता है. अपने मनमुताबिक सुझाव और खोज के नतीजे पाने के लिए, वीडियो को पसंद, नापसंद करें. इसके अलावा, पसंद किए गए वीडियो हटाएं.