YouTube Giving की मदद से किसी गैर-लाभकारी संस्था को दान देना

YouTube Giving को इस तरह तैयार किया गया है कि क्रिएटर्स और उनके फ़ैन, YouTube पर दान देने की प्रक्रिया में बेहतर तरीके से हिस्सा ले सकें. आपको कुछ वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर, उस गैर-लाभकारी संस्था को दान देने का विकल्प मिलेगा जिसकी क्रिएटर मदद करना चाहता है.

लेन-देन पर लगने वाले शुल्क YouTube चुकाता है, ताकि आपके दान की पूरी रकम गैर-लाभकारी संस्था को मिल सके. गैर-लाभकारी संस्थाओं को दिए जाने वाले दान, रिफ़ंड नहीं किए जाते. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए YouTube Giving के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

दान कैसे करें

'दान करें' बटन

कुछ क्रिएटर्स के वीडियो और लाइव स्ट्रीम के आगे 'दान करें' बटन दिखता है. दान करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

उस वीडियो पर जाएं जिसके आगे 'दान करें' बटन दिख रहा हो. इसके बाद:

  1. दान करें को चुनें.
  2. दान देने के लिए रकम चुनें उसके बाद जारी रखें.
  3. पेमेंट का तरीका चुनें.
  4. दान करें उसके बाद हो गया पर क्लिक करें.

गैर-लाभकारी संस्था और YouTube क्रिएटर को आपकी निजी जानकारी नहीं दिखेगी.

पेमेंट हो जाने के बाद, आपको ईमेल पर इसकी रसीद मिलेगी.

लाइव चैट में दान देने की सुविधा

लाइव चैट में दान देने के लिए, अब आपको 'सुपर चैट फ़ॉर गुड' की जगह 'लाइव चैट में दान देने की सुविधा' का विकल्प दिखेगा. अगर कोई क्रिएटर लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों से दान ले रहा है और उसने लाइव चैट की सुविधा चालू की है, तो आपको चैट में, 'दान करें' बटन दिखेगा.

दान करने के लिए:

  1. लाइव चैट में, दान करें पर क्लिक करें. लाइव चैट देखने के लिए, मोबाइल डिवाइस को पोर्ट्रेट मोड में रखें.
  2. सूची में से दान की रकम चुनें या कोई अलग रकम डालने के लिए, अन्य पर क्लिक करें.
  3. लाइव चैट में अपना उपयोगकर्ता नाम दिखाने के लिए, मुझे अपने दान की जानकारी सार्वजनिक करनी है को चुनें. ऐसा न करने पर, आपके दान को “नाम नहीं पता” के तौर पर दिखाया जाएगा.
  4. दान करें को चुनें.
  5. दान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: अगर आपको दान के साथ अपना उपयोगकर्ता नाम नहीं दिखाना है, तो मुझे अपने दान की जानकारी सार्वजनिक करनी है के आगे बने बॉक्स से सही का निशान हटा दें.

पेमेंट हो जाने के बाद, आपको ईमेल पर इसकी रसीद मिलेगी.

आपके दान पर लगने वाले टैक्स की जानकारी

दान पर लगने वाले टैक्स के बारे में जानने के लिए, सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12247406998562779277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false