Premium की सदस्यता रद्द करना

YouTube Premium और YouTube Music Premium के सदस्य, सदस्यता को कभी भी रद्द कर सकते हैं. इसके अलावा, वे इसे किसी भी समय रोक या फिर से शुरू कर सकते हैं. आपके पास, सालाना प्लान या फ़ैमिली प्लान पर स्विच करने का भी विकल्प है.

पैसे चुकाकर ली गई अपनी सदस्यता को देखने और उसे मैनेज करने के लिए, यहां दिए गए बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता रद्द करने के लिए, इस लेख में दिया गया तरीका अपनाएं.

अगर आपने iPhone या iPad से खरीदारी की है, तो आपको रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, Apple की सहायता टीम से संपर्क करना होगा. आपको ऐसा तब भी करना होगा, जब YouTube की पैसे चुकाकर ली गई किसी सदस्यता के लिए, Apple से साइन अप किया गया हो. ऐसे मामलों में Apple की रिफ़ंड नीति लागू होगी.

मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान अपनी सदस्यता रद्द की जा सकती है. अगर इसे रद्द किया जाता है, तो मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने पर, इसे पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता में नहीं बदला जाएगा. मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने तक, आपको इस सदस्यता से जुड़ी सुविधाओं का ऐक्सेस मिलता रहेगा.

पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द करना

 

अगर आपने Google Play के ज़रिए पैसे चुकाकर साइन अप किया है, तो अपनी सदस्यता रद्द करने का तरीका यहां जानें.
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. आपको जिस सदस्यता को रद्द करना है उस पर टैप करें.
  3. Apple पर ली गई सदस्यताएं मैनेज करें पर टैप करें.
  4. अपनी सदस्यता पर टैप करें.
  5. रद्द करें पर टैप करें.

How to cancel your YouTube Premium or YouTube Music Premium membership

ध्यान दें:
  • अगर आपने YouTube के iOS ऐप्लिकेशन से सदस्यता ली है, तो पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को रद्द करने के लिए, Apple खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • iOS का इस्तेमाल करने वाले जिन लोगों की सदस्यता की बिलिंग Google खाते से होती है उन्हें iOS डिवाइस के बजाय, किसी दूसरे डिवाइस से सदस्यता रद्द करनी होगी, जैसे कि कंप्यूटर.
  • पैसे चुकाकर YouTube की सदस्यता लेने पर, आपसे हर नए बिलिंग साइकल की शुरुआत में सदस्यता का शुल्क अपने-आप ले लिया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक कि आप अपनी सदस्यता रद्द न कर दें.
  • सदस्यता रद्द करने के बाद, आपसे सदस्यता का शुल्क तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक कि आप फिर से सदस्य न बन जाएं. पैसे चुकाकर ली गई YouTube की सदस्यता के फ़ायदे, आपको बिलिंग अवधि की आखिरी तारीख तक मिलते रहेंगे.
  • Apple पर YouTube की सदस्यता खरीदने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, सदस्यता को कुछ समय के लिए रोकने या उसे फिर से शुरू करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Google Play Store से रिफ़ंड पाना

अगर आपको Pixel Pass के ज़रिए YouTube Premium की सदस्यता मिली है, तो अपने खाते को मैनेज करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
साल 2022 से, Android डिवाइसों से YouTube Premium और Music Premium के लिए साइन अप करने वाले नए सदस्यों को, Google Play से बिल भेजा जाएगा. हालांकि, इस बदलाव से मौजूदा सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हाल ही के शुल्क देखने के लिए, payments.google.com पर जाएं. साथ ही, यह भी देखें कि आपको बिल कैसे भेजा जाता है. Google Play से की गई खरीदारी का रिफ़ंड पाने का अनुरोध करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17793145445309647633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false