अपलोड किए गए अपने वीडियो की भाषा बदलना

उस वीडियो की भाषा नहीं बदली जा सकती जिसे आपने अपलोड नहीं किया है. अलग-अलग भाषाओं में वीडियो देखते समय, कैप्शन किन भाषाओं में उपलब्ध हैं यह देखने का तरीका जानें.

'वीडियो की भाषा की सेटिंग' एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से, YouTube और योगदान देने वाले लोग आपके वीडियो की मूल भाषा को समझ पाते हैं. इस सुविधा से, YouTube वीडियो में सबटाइटल और कैप्शन जोड़ने में मदद मिलती है. इसके अलावा, दर्शकों को अपनी भाषा में उपलब्ध वीडियो खोजने में भी आसानी होती है.

वीडियो की भाषा बदलना

अगर आपके अपलोड किए गए वीडियो की भाषा गलत सेट हो गई है, तो उसे बदला जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. देख लें कि वीडियो के लिए आपको जो भाषा सेट करनी है वह सबटाइटल टैब में मौजूद हो. “सबटाइटल” और “टाइटल और ब्यौरा” के लिए अपनी पसंदीदा भाषा सेट करने के लिए, भाषा जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ब्यौरा टैब पर जाएं.
  6. पेज पर सबसे नीचे, और दिखाएं पर क्लिक करें.
  7. भाषा और कैप्शन सर्टिफ़िकेशन सेक्शन से, अपने मुताबिक “वीडियो की भाषा” और “टाइटल और ब्यौरे की भाषा” चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर वीडियो की मूल भाषा के लिए सेटिंग बदली जाती है, तो आने वाले समय में सबटाइटल का अनुवाद, नई भाषा के अनुसार किया जाएगा. हालांकि, आपके पब्लिश किए गए और ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किए गए सबटाइटल पर, इसका कोई असर नहीं होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12958774023773757482
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false