हर महीने पैसे चुकाकर, क्रिएटर के चैनल की सदस्यता ली जा सकती है. इसके तहत, सदस्यों को कई खास फ़ायदे मिलते हैं. जैसे, सिर्फ़ सदस्यों के लिए बैज, इमोजी, कम्यूनिटी पोस्ट, और कॉन्टेंट वगैरह.
अगर आप इन देशों/इलाकों से हैं, तो सदस्यता की सुविधा देने वाले चैनलों पर, पैसे चुकाकर सदस्यता ली जा सकती है. सदस्यताओं के लिए दर्शकों से लिया जाने वाला शुल्क, अलग-अलग हो सकता है. यह शुल्क, सदस्य के देश/इलाके और साइन अप के लिए इस्तेमाल किए जा रहे प्लैटफ़ॉर्म पर निर्भर करता है.
सदस्यता लेने के बाद, सदस्यता को इस्तेमाल करने और इससे मिलने वाले फ़ायदों को मैनेज करने का तरीका जानें.
पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेना
- YouTube में साइन इन करें.
- क्रिएटर के चैनल या वीडियो पर जाएं. देखें कि उस चैनल पर, पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा चालू है या नहीं.
- शामिल हों पर क्लिक करें.
- पेमेंट के तरीके की जानकारी डालने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- खरीदें पर क्लिक करें.
- पेमेंट पूरा होने के बाद, आपको एक वेलकम मैसेज मिलेगा.
चैनल की सदस्यता लेने के दौरान आने वाली समस्याएं हल करना
अगर आपको किसी चैनल पर “शामिल हों” बटन नहीं मिल रहा है, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. जैसे:
- iOS डिवाइसों पर, पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा सभी चैनलों के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि यह सुविधा और ज़्यादा चैनलों पर उपलब्ध हो.
- क्रिएटर ने अपने चैनल पर पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा चालू न की हो.
- आप या क्रिएटर, उस देश/इलाके में मौजूद न हों जहां पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा उपलब्ध है.
- फ़िलहाल, "शामिल हों" बटन सभी प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध न हो.
- "शामिल हों" बटन सिर्फ़ ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वॉच पेजों पर दिखता है. जैसे, यह बटन उन वीडियो के वॉच पेज पर नहीं दिखेगा जिन पर किसी म्यूज़िक पार्टनर ने दावा किया है.
अगर प्लैटफ़ॉर्म से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो यहां बताए गए तरीकों से आपको मदद मिल सकती है:
- चैनल के होम पेज पर, शामिल हों पर क्लिक करें.
- चैनल के यूआरएल के आखिर में “/join” जोड़ें. उदाहरण के लिए, https://www.youtube.com/channel/UCkRfArvrzheW2E7b6SVT7vQ/join.
- कंप्यूटर का इस्तेमाल करके चैनल की सदस्यता ली जा सकती है. इससे सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, आपको सदस्यता के फ़ायदे मिलते रहेंगे.
सदस्यता का लेवल बदलना
- जिस चैनल के सदस्यता लेवल में बदलाव करना है उसके होम पेज पर जाएं.
- फ़ायदे देखें पर क्लिक करें.
- वह लेवल चुनें जिसमें आपको शामिल होना है.
- लेवल बदलें
अपग्रेड करें पर क्लिक करें.
- लेवल अपग्रेड करने के बाद, आपको अपग्रेड किए गए लेवल का ऐक्सेस तुरंत मिल जाएगा. इस बारे में जानें कि चैनल की सदस्यता के लेवल में बदलाव करने से, बिलिंग पर क्या असर पड़ता है.
- जिस चैनल के सदस्यता लेवल में बदलाव करना है उसके होम पेज पर जाएं.
- फ़ायदे देखें पर क्लिक करें.
- वह लेवल चुनें जिसमें आपको शामिल होना है.
- लेवल बदलें पर क्लिक करें. इस बारे में जानें कि चैनल की सदस्यता के लेवल में बदलाव करने से, बिलिंग पर क्या असर पड़ता है.
पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता रद्द करना
पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता कभी भी रद्द की जा सकती है. सदस्यता रद्द करने के बाद, आपसे शुल्क नहीं लिया जाएगा. बिलिंग साइकल खत्म होने तक, आपके पास बैज के साथ-साथ, क्रिएटर से मिलने वाले अन्य फ़ायदों का ऐक्सेस रहेगा.
पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता रद्द करने के लिए:
- YouTube में साइन इन करें.
- youtube.com/paid_memberships पर जाएं.
- उस चैनल की सदस्यता खोजें जिसे आपको रद्द करना है और सदस्यता मैनेज करें पर क्लिक करें.
- बंद करें
सदस्यता छोड़ें पर क्लिक करें.
- आपको सदस्यता रद्द होने की पुष्टि वाली स्क्रीन दिखेगी.
ध्यान दें: आपको चैनल की सदस्यता रद्द करने और सदस्यता आधिकारिक रूप से खत्म होने के बीच के समय के लिए रिफ़ंड नहीं मिलेगा. अगर पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता को रद्द करने में आपको कोई समस्या आ रही है, तो समस्याओं को हल करने का तरीका जानें.
सदस्यता लेने, उसे बदलने या उसे रद्द करने के दौरान आने वाली समस्याओं को हल करना
चैनल की सदस्यता लेने के दौरान, मुझे 'YouTube मेरे देश की पुष्टि नहीं कर सका' गड़बड़ी का मैसेज मिला. मैं इस समस्या को कैसे ठीक करूं?
अगर आपको “हम आपके देश की पुष्टि नहीं कर पाए” गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो हमें पहले आपके देश की पुष्टि करनी होगी. इसके बाद ही, हम आपको आपके लिए उपलब्ध सदस्यता के प्लान और लेवल दिखा पाएंगे. इस समस्या को हल करने के लिए, ये तरीके आज़माएं:
- किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट करें.
- किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें.
- YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, चैनल की सदस्यता लें.