कुछ खास देशों/इलाकों में वीडियो पर रोक लगाना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आपको कुछ खास देशों/इलाकों में, अपने वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगानी पड़े. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि किसी वीडियो पर आपका मालिकाना हक कुछ ही देशों/इलाकों में है और आपको वहां से बाहर के दर्शकों को वह वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगानी पड़े.

कुछ अन्य मामलों में, ऐसा भी हो सकता है कि जिन देशों/इलाकों में वीडियो दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक है उन इलाकों में वीडियो दिखाने पर रोक लगानी पड़े. कुछ खास देशों/इलाकों में, वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगाने को कभी-कभी "जियो फ़ेंसिंग" (भौगोलिक आधार पर रोक लगाना) कहा जाता है.

ऐसे देश/इलाके जहां वीडियो दिखाने पर आपका मालिकाना हक है

अगर किसी वीडियो पर आपका मालिकाना हक सिर्फ़ कुछ खास देशों/इलाकों में है, तो हो सकता है कि आप उन देशों/इलाकों में अपने वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगाना चाहें.

जिन देशों/इलाकों में वीडियो दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक है वहां वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगाने के लिए, अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति सेट अप करनी होगी. अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति सेट अप करने का तरीका जानें.

अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीतियों की मदद से, यह दावा किया जा सकता है कि वीडियो को आपके पार्टनर ने अपलोड किया है. इस नीति के तहत, YouTube आपके मालिकाना हक वाले देशों/इलाकों में आपके वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगाता है. किसी वीडियो पर दुनिया भर में रोक लगाने के लिए, YouTube पर पहले से बनी हुई नीति का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, अपने हिसाब से नीति बनाकर, उन देशों/इलाकों को चुना जा सकता है जहां वीडियो पर रोक लगानी है.

ऐसे देश/इलाके जहां वीडियो दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक नहीं है

अगर किसी वीडियो को दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक सिर्फ़ कुछ खास देशों/इलाकों में है, तो हो सकता है कि आपको उन देशों/इलाकों के बाहर अपने वीडियो दिखाए जाने पर रोक लगानी पड़े.

जिन देशों/इलाकों में वीडियो दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक नहीं है वहां वीडियो पर रोक लगाने के लिए, आपको "देशों/इलाकों से बाहर अपने मालिकाना हक वाले वीडियो पर रोक लगाएं" सुविधा का इस्तेमाल करना होगा. इस सुविधा की मदद से, ऐसे देशों/इलाकों में वीडियो ब्लॉक करने की नीति लागू की जा सकती है जहां वीडियो दिखाए जाने पर आपका मालिकाना हक न हो. इन देशों/इलाकों में अपलोड किए गए वीडियो से जुड़ी नीति को लागू नहीं किया जा सकता.

अगर अन्य पार्टनर के पास, आपके मालिकाना हक से बाहर के किसी देश/इलाके में, आपके किसी वीडियो का मालिकाना हक है, तो उस वीडियो को अपने मालिकाना हक से बाहर दिखाए जाने पर रोक न लगाएं. अगर ऐसा किया जाता है, तो अन्य पार्टनर के देशों/इलाकों में वीडियो दिखाए जाने पर रोक लग जाएगी. किसी ऐसेट का मालिकाना हक मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी एक वीडियो को ब्लॉक करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो चुनें.
  3. आपको जिस वीडियो पर रोक लगानी है उस पर क्लिक करें.
  4. अधिकारों का मैनेजमेंट टैब चुनें.
  5. मालिकाना हक सेक्शन में, खास देश/इलाके पर क्लिक करें.
  6. एक विकल्प चुनें:
    • चुने गए देशों/इलाकों में मालिकाना हक: अगर आपके पास सिर्फ़ कुछ देशों/इलाकों में वीडियो को दिखाने का अधिकार है, तो यह विकल्प चुनें. इसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में उन देशों/इलाकों का नाम डालें जहां आपके पास वीडियो को दिखाने का अधिकार है. हर देश/इलाके के नाम को अलग करने के लिए, कॉमा (",") का इस्तेमाल करें.
    • चुने गए देशों/इलाकों के अलावा, हर जगह पर मालिकाना हक है: अगर आपके पास कई देशों/इलाकों में अपने वीडियो को दिखाने का अधिकार है, तो यह विकल्प चुनें. इसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में उन देशों/इलाकों के नाम डालें जहां आपके पास वीडियो को दिखाने का अधिकार नहीं है. हर देश/इलाके के नाम को अलग करने के लिए, कॉमा (",") का इस्तेमाल करें.
  7. मालिकाना हक वाले देशों/इलाकों से बाहर वीडियो ब्लॉक करें के आगे बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आपको मालिकाना हक से बाहर के कुछ खास देशों/इलाकों में वीडियो दिखाने पर लगाई गई रोक को हटाने में मदद चाहिए, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11579722252442278117
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false