कॉन्टेंट मैनेजर खाते में साइन इन करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

पासकी, फ़िशिंग जैसे खतरों से सबसे मज़बूत सुरक्षा देती हैं. पासकी के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर एडमिन और उपयोगकर्ता किसी कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ने का न्योता स्वीकार करते हैं, तो उन्हें अपने कॉन्टेंट मैनेजर को ऐक्सेस करने के लिए साइन इन करना होगा.

  • कॉन्टेंट मैनेजर: यह वेब पर आधारित टूल है. इसे YouTube पर कॉन्टेंट और अधिकारों को मैनेज करने वाले पार्टनरों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. 'कॉन्टेंट मैनेजर' खाते के पास एक या एक से ज़्यादा YouTube चैनलों और उनसे जुड़ी एसेट का मालिकाना हक होता है. इसे Studio कॉन्टेंट मैनेजर के नाम से भी जाना जाता है.
  • एडमिन: यह कॉन्टेंट मैनेजर को मैनेज करता है और उसे ऐक्सेस करने के लिए लोगों को न्योता देता है.
  • उपयोगकर्ता: यह कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करता है.

साइन इन करने का तरीका

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. खाते स्विच करें को चुनें.
    • आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
    • अगर आपके पास कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस है, तो खाते का नाम इस सूची में दिखेगा, जिसके नीचे कॉन्टेंट मैनेजर लिखा होगा.
  4. कॉन्टेंट मैनेजर खाते पर क्लिक करें. इसके बाद, आप उस खाते से YouTube ऐक्सेस कर पाएंगे.

सलाह: अपने चैनल से कॉन्टेंट मैनेजर पर आसानी से स्विच करने के लिए, चैनल स्विचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने के बाद, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें और कोई दूसरा खाता चुनें या साइन आउट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17198604343511792749
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false