सूचना

फ़िलहाल, बड़ी संख्या में लोग हमारी टीमों से सहायता के लिए अनुरोध कर रहे हैं. इसलिए, ईमेल, चैट, और @TeamYouTube वाले Twitter हैंडल से मिले सवालों का जवाब देने में, हमें सामान्य से ज़्यादा समय लग सकता है.

YouTube Kids पर विज्ञापन देना

यह ज़रूरी है कि YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर पैसे देकर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन, YouTube की सामान्य विज्ञापन नीतियों का पालन करते हों. साथ ही, ये विज्ञापन नीचे बताई गई अन्य विज्ञापन नीतियों के हिसाब से होने चाहिए. हो सकता है कि YouTube Kids विज्ञापन नीतियों में समय के साथ बदलाव किए जाएं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप समय-समय पर इन्हें पढ़ते रहें. इससे आपको इन नीतियों में होने वाले नए बदलावों के बारे में पता रहेगा. YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर पैसे देकर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों के लिए, यह ज़रूरी है कि उनको YouTube की नीति टीम से मंज़ूरी मिली हो. इसके अलावा, विज्ञापन देने वालों को लागू होने वाले सभी कानूनों और नियमों का भी पालन करना होगा. इनमें खुद तय किए गए या उद्योग से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल हैं. विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, आप नीचे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर पैसे देकर दिखाए जाने वाला विज्ञापन क्या है?

YouTube Kids में विज्ञापन दिखाए जाते हैं, ताकि आपके बच्चों को मुफ़्त में वीडियो देखने का अनुभव दिया जा सके. हालांकि, इसमें सीमित विज्ञापन ही दिखाए जाते हैं. जब आप ऐप्लिकेशन में कोई YouTube वीडियो चुनते हैं, तो हो सकता है कि आपको एक विज्ञापन बंपर दिखे. इसके बाद एक वीडियो विज्ञापन चलेगा, जिस पर यह लिखा होगा कि यह एक "विज्ञापन" है. यह विज्ञापन चलने के बाद ही आपका चुना गया वीडियो चलाया जाएगा. ये पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन हैं.

उपयोगकर्ता, YouTube पर जो वीडियो अपलोड करते हैं वे पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं होते. इस वजह से, इन वीडियो पर न ही विज्ञापन का निशान बना होता है और न ही इनके लिए हमारी विज्ञापन नीतियों का पालन करना ज़रूरी होता है. इसमें उन कंपनियों का या उनके बारे में जानकारी देने वाला कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जिन्होंने शायद ऐप्लिकेशन में भी विज्ञापन खरीदे हों. उदाहरण के लिए, ट्रेन से जुड़े नतीजे खोजने पर, ट्रेन के कार्टून, गाने, और असली ट्रेनों के ऐसे वीडियो दिख सकते हैं जिन्हें किसी उपयोगकर्ता या टॉय ट्रेन कंपनी ने अपलोड किया हो. इनमें से किसी को भी हम पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं मानते हैं, क्योंकि वे YouTube Kids के विज्ञापन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं. इसी तरह, चॉकलेट से जुड़े नतीजे खोजने पर, चॉकलेट फ़ज बनाने का वीडियो दिखाया जा सकता है, जिसे किसी उपयोगकर्ता ने अपलोड किया हो. हालांकि, हम चॉकलेट कारोबारियों को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन की अनुमति नहीं देते. YouTube Kids पर वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • फ़ॉर्मैट: फ़िलहाल, YouTube Kids में सिर्फ़ इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी है.
  • विज्ञापन कितना लंबा हो सकता है: स्किप नहीं किए जा सकने वाले विज्ञापन के लिए, 15-20 सेकंड. यह अवधि दर्शक की जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. वहीं, स्किप किए जा सकने वाले विज्ञापन के लिए, 60 सेकंड. यह अवधि मार्केट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. इसमें तीन सेकंड का वह विज्ञापन बंपर शामिल नहीं है जिसे पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से पहले चलाया जा सकता है.
  • डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज के यूआरएल): डेस्टिनेशन यूआरएल और आउटबाउंड लिंक (प्लैटफ़ॉर्म से बाहर ले जाने वाले लिंक) की सुविधा बंद कर दी गई है. इन लिंक में, कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले और जानकारी कार्ड शामिल हैं. YouTube Kids में अब विज्ञापनों पर क्लिक नहीं किया जा सकेगा.
  • Google सर्वर से आने वाले विज्ञापन: पैसे देकर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन, YouTube पर ही होस्ट होने चाहिए. तीसरे पक्ष की ओर से दिए गए विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.

विज्ञापन टारगेट करना और डेटा इकट्ठा करना

  • हम YouTube Kids में रुचि के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाते.
  • पैसे देकर चलने वाले ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाए जाते जो रीमार्केटिंग या ऐसी ही किसी दूसरी ट्रैकिंग पिक्सल की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं.

प्रॉडक्ट की ऐसी कैटगरी जिन पर पाबंदी लगाई गई है

YouTube Kids में, नीचे दिए गए प्रॉडक्ट के लिए पैसे दे कर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं दिखाए जाते.

उम्र के हिसाब से दिखाया जाने वाला कॉन्टेंट

ऐसे मीडिया पर रोक लगाई गई है जो 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने के लिए सही नहीं है. उदाहरणों में ऐसी फ़िल्मों के विज्ञापन शामिल हैं जिन्हें एमपीएए की ओर से ‘पीजी’ से ऊपर की रेटिंग दी गई है. साथ ही, इनमें ऐसे टेलीविज़न कार्यक्रम भी शामिल हैं जिन्हें माता-पिता के लिए बने टीवी देखने से जुड़े दिशा-निर्देशों की ओर से 'जी' से ऊपर की रेटिंग दी गई है.

खूबसूरती और फ़िटनेस

बाहरी व्यक्तिगत देखभाल, सेहत, व्यायाम, वज़न घटाने के साथ-साथ आहार और पोषण से जुड़े प्रॉडक्ट पर रोक लगाई गई है.

डेटिंग या निजी रिश्ते

डेटिंग साइट, परिवार से जुड़े मामलों के लिए परामर्श और शादी या तलाक से जुड़ी सेवाओं के लिए, पैसे दे कर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है.

खाने-पीने की चीज़ें

खाने-पीने की चीज़ों से जुड़े प्रॉडक्ट पर रोक लगाई गई है, चाहे उनमें कितना भी पोषण हो.

गैरकानूनी या ऐसा सामान जिनकी बिक्री पर कुछ पाबंदियां लगी होती हैं

ऐसे प्रॉडक्ट जिन पर रोक लगाई गई है, जिनके विज्ञापन बच्चों को दिखाना गैरकानूनी है या जिनकी बिक्री पर कुछ पाबंदियां लगी हुई हैं. इनमें पाबंदी वाला कॉन्टेंट और प्रतिबंधित कॉन्टेंट शामिल है. इसमें वे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं जिनसे बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

ऑनलाइन या वर्चुअल कम्यूनिटी

वर्चुअल समुदायों से जुड़े ऐसे प्लेटफ़ॉर्म और सेवाओं पर रोक लगाई गई है जिनमें सदस्य मुख्य रूप से इंटरनेट पर बातचीत करते हैं.

राजनैतिक विज्ञापन

पैसे दे कर देखे जाने वाले सभी राजनैतिक विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है. इनमें राजनैतिक उम्मीदवारों या उनकी नीतियां बनाने वाले लोगों, राजनैतिक पार्टियों, पैसा जमा करने या राजनैतिक कार्रवाई करने वाली समितियों या उनके एजेंडा के बारे में जानकारी देने वाले विज्ञापन शामिल है.

धार्मिक विज्ञापन

पैसे दे कर चलने वाले किसी भी तरह के धार्मिक विज्ञापन नहीं दिखाए जाते.

वीडियो गेम

ऐसे इलेक्ट्रॉनिक वीडियो गेम और उनसे जुड़ी ऐक्सेसरी पर रोक लगाई गई है जो वीडियो गेम कंसोल और कंप्यूटर के अलावा, फ़ोन या टैबलेट जैसे किसी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी खेले जा सकते हों. यह रोक उन गेम पर लगाई गई है जिनकी इंडस्ट्री रेटिंग 12 साल या उससे कम उम्र के दर्शकों के हिसाब से सही नहीं है. उदाहरण के लिए, IARC के हिसाब से, अमेरिका की ESRB E10+ और यूरोप की PEGI 7 रेटिंग वाले गेम या इन जैसी लोकल इंडस्ट्री रेटिंग वाले वीडियो गेम को मंज़ूरी दी जाती है. शिक्षा से जुड़ा इंटरैक्टिव कॉन्टेंट, जैसे कि पहेलियां, वर्कशीट, गणित के सवाल, नई भाषा सीखने से जुड़े ऐप्लिकेशन या वेब कॉन्टेंट को दिखाने की अनुमति है.

कॉन्टेंट से जुड़े ऐसे दिशा-निर्देश जिन पर पाबंदी लगाई गई है

पैसे दे कर दिखाए जाने वाले ऐसे विज्ञापन जो नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी भी कॉन्टेंट की सुविधा देते हैं या उसका प्रमोशन करते हैं, उन पर सख्ती से रोक लगाई गई है.

वयस्क और अश्लील कॉन्टेंट

ऐसा सेक्शुअल या मैच्योर कॉन्टेंट जो कि वयस्क दर्शकों के लिए बनाया गया हो और 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए सही नहीं हो.

ब्रैंडिंग

यह ज़रूरी है कि पैसे दे कर चलने वाले विज्ञापनों में विज्ञापन देने वालों के बारे में साफ़ तौर से बताया गया हो. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि वीडियो में जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है वह प्रॉडक्ट उन विज्ञापनों में साफ़ तौर से दिखाया जाए. उपयोगकर्ता के लिए यह जानना ज़रूरी है कि वह जो वीडियो देख रहे हैं, वह एक पैसे दे कर चलने वाला विज्ञापन है, न कि कोई आम YouTube कॉन्टेंट.

प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिताएं या ऐसे प्रमोशन जिनमें उपयोगकर्ता कोई इनाम जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई क्रम तय नहीं किया जाता (स्वीपस्टेक्स), भले ही उनमें हिस्सा लेना मुफ़्त हो.

खतरनाक कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट जो 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए गलत और खतरनाक हो या जिसके लिए आम तौर पर किसी बड़े व्यक्ति की निगरानी ज़रूरी हो.

खरीदारी करने के लिए उकसाना

ऐसे प्रमोशन या कॉन्टेंट जो बच्चों को कोई प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए उकसाते हैं. इनमें ऐसे प्रमोशन या कॉन्टेंट भी शामिल हैं जिनकी वजह से बच्चे किसी चीज़ को खरीदने के लिए अपने माता-पिता या दूसरों से ज़िद करें.

भटकाने वाले और गुमराह करने वाले दावे
  • पैसे दे कर चलने वाले विज्ञापन इस तरह के नहीं होने चाहिए, जो बच्चों को भटकाएं. साथ ही, इन विज्ञापनों में ऐसा कोई दावा भी नहीं किया जाना चाहिए जो बच्चों को गुमराह करता हो या जिसका कोई सबूत न दिया गया हो. यह ज़रूरी है कि विज्ञापन में किए गए सभी दावों का सबूत उस वीडियो में ही दे दिया जाए.
  • पैसे दे कर चलने वाले विज्ञापनों में ऐसा नहीं दिखाया जाना चाहिए कि इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
  • पैसे दे कर चलने वाले विज्ञापनों में ऐसी सुविधाएं या कॉल-टू-ऐक्शन शामिल नहीं होने चाहिए जो काम नहीं करते हों या जिनसे मनचाही कार्रवाई पूरी नहीं की जा सके.
हिंसक कॉन्टेंट

हिंसक और दिल दहलाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जो वयस्कों के लिए बनाया गया हो और 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए सही न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1045182158503767075
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false