सफल डिलीवरी की पुष्टि करें

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

साउंड रिकॉर्डिंग देने के बाद, आप शायद यह पुष्टि करना चाहेंगे कि YouTube के पास मुख्य ट्रैक के बारे में सही जानकारी है या नहीं. पाँच मुख्य चीजे़ें हैं जिन्हें जाँचना चाहिए:

  1. पुष्टि करें कि डिलीवरी का काम अच्छी तरह पूरा हो गया.

  2. हर क्षेत्र में रिलीज़ की तारीख जाँचें.  

  3. पुष्टि करें कि मालिकाना जानकारी पूरे क्षेत्र के लिए सही है.

  4. अगर आपने एक प्रीमियम संगीत वीडियो डिलीवर किया है, तो सत्यापित पुष्टि करें कि यह ट्रैक के साथ सही तरीके से जुड़ा हुआ है.

  5. आर्ट वीडियो या एसेट बनाने के लिए उपयोग इस्तेमाल किए गए मेटाडेटा की समीक्षा करें.

आप अपलोड स्थिति - सूची वाले पेज पर पहले दो चरणों को पूरा कर सकते हैं. साथ ही, साउंड रिकॉर्डिंग एसेट के लिए बचे हुए चरणों को आप एसेट जानकारी वाले पेज पर पूरा कर सकते हैं.

डिलीवरी काम की स्थिति की समीक्षा करें

प्रोग्रेस में चल रही फ़ाइलों की स्थिति मॉनिटर करने या फ़ाइल की प्रोसेसिंग पूरी होने की पुष्टि करने के लिए, अपलोड स्टेटस – सूची के तौर पर देखें पेज का इस्तेमाल करें.

अपलोड किए गए बैच की स्थिति देखने के लिए:

  1. YouTube के डैशबोर्ड में साइन इन करें.

  2. कॉन्टेंट डिलीवरी बॉक्स में अपलोड स्टेटस > सूची के तौर पर देखें चुनें.

  3. फ़ाइल का स्टेटस ड्रॉप-डाउन बॉक्स में सभी चुनें.

  4. फ़ाइलें दिखाएं पर क्लिक करें.

  5. उस अपलोड बैच का जॉब आईडी चुनें जिसका स्टेटस आपको देखना है.

  6. स्टेटस फ़ाइल पर क्लिक करें.

  7. स्टेटस अपडेट होने की समस्याओं का पता लगाने के लिए “मंज़ूरी नहीं मिली” खोजें.

किसी ट्रैक की रिलीज़ की तारीख जाँचें

अगर आपको किसी ट्रैक की रिलीज़ की तारीख देखनी है, तो आपको ट्रैक की डिलीवरी के समय इस्तेमाल की गई मेटाडेटा फ़ाइल की जांच करनी होगी. DDEX मेटाडेटा फ़ाइलों में, <ValidityPeriod> टैग का इस्तेमाल करके ट्रैक की रिलीज़ की तारीख बताई जाती है. आर्ट ट्रैक स्प्रेडशीट फ़ाइल में, रिलीज़ की तारीख track_territory_start_dates कॉलम में दी जाती है.

किसी ट्रैक की रिलीज़ की तारीख देखने के लिए:

  1. उस डिलीवरी फ़ाइल को खोजें जिसमें वह ट्रैक शामिल है.

    अपलोड का स्टेटस - सूची के तौर पर देखें पेज पर जाकर डिलीवरी फ़ाइल को खोजा जा सकता है. (अगर आपने अपलोड का स्टेटस देखने के लिए डिलीवरी फ़ाइल पहले से ही खोली है, तो अगले चरण पर जाएं.)

    1. जॉब स्टेटस ड्रॉप-डाउन बॉक्स में सभी का चयन करें.
    2. फ़िल्टर के साथ खोज बॉक्स दिखाने के लिए बेहतर खोज पर क्लिक करें.
    3. खोज फ़िल्टर की ड्रॉप-डाउन सूची से, डिलीवरी फ़ाइल का पता लगाने के लिए फ़िल्टर चुनें. उदाहरण के लिए, ट्रैक का आईएसआरसी इस्तेमाल करके फ़ाइल खोजने के लिए, आर्ट ट्रैक का आईएसआरसी कहां है चुनें या ट्रैक के फ़ाइल नाम का इस्तेमाल करके, फ़ाइल खोजने के लिए फ़ाइल नाम कहां है चुनें.
    4. दाईं ओर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में, ट्रैक की यूनीक वैल्यू डालें.
    5. डिलीवरी फ़ाइल दिखाएं क्लिक करें.
  2. टेबल के मेटाडेटा फ़ाइल कॉलम पर दिखाई देने वाले फ़ाइल नाम या अपलोड स्थिति - जॉब आईडी पेज पर जॉब मेटाडेटा फ़ाइल फ़ील्ड पर क्लिक करें.

  3. ट्रैक की रिलीज़ की तारीखें देखें.

    अलग-अलग देशों/इलाकों में, किसी ट्रैक की रिलीज़ की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं.

    • दिए गए देश/इलाके के लिए किसी DDEX फ़ाइल में, रिलीज़ की तारीख <ValidityPeriod> एलिमेंट के <StartDate> सब-टैग के तौर पर दिखती है. जैसे, जर्मनी के लिए एक्सएमएल में रिलीज़ की तारीख 1 मार्च, 2015 सेट की जाती है:
      <TerritoryCode>DE</TerritoryCode>
             	<ValidityPeriod>
              	<StartDate>2015-03-01</StartDate>
              </ValidityPeriod>
    • किसी आर्ट ट्रैक स्प्रेडशीट में, हर देश/इलाके के लिए रिलीज़ की तारीख track_territory_start_dates कॉलम में दिखती है. हर वैल्यू में, दो अक्षरों वाला देश का कोड और एक तारीख होती है. इन्हें कोलन (:) से अलग किया जाता है. जैसे, जर्मनी के लिए रिलीज़ की तारीख 1 मार्च, 2015 सेट करने वाली वैल्यू "DE:2015-03-01" है.
  4. अगर किसी भी देश/इलाके के लिए रिलीज़ की तारीखें गलत हैं, तो अपडेट की गई मेटाडेटा फ़ाइल डिलीवर करें.

मालिकाना हक की जानकारी की पुष्टि करें

किसी ऐसेट के मालिकाना हक की जानकारी देखने के लिए:

  1. ऐसेट वाले पेज से, उस ऐसेट को चुनें जिसके मालिकाना हक की जानकारी देखनी है या अपडेट करनी है.

    रिकॉर्डिंग के आईएसआरसी का इस्तेमाल करके ऐसेट को खोजा जा सकता है. इन खोज के नतीजों में, YouTube की कई ऐसेट दिख सकती हैं. इनमें साउंड रिकॉर्डिंग, संगीत वीडियो या आर्ट ट्रैक शामिल हो सकते हैं. किसी ऐसेट की जानकारी वाला पेज देखने के लिए, उस साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट के नाम पर क्लिक करें.

  2. मालिकाना हक और नीति टैब पर क्लिक करें.

    यह पेज मौजूदा मालिकाना हक की जानकारी दिखाता है. साथ ही, उन यूज़र जनरेटेड वीडियो पर लागू मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति दिखाता है जिनमें इस ऐसेट की मदद से दावा किया गया हो (अगर लागू हो).

  3. मालिकाना हक से जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए, 'मालिकाना हक' सेक्शन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.

  4. बताएं कि किन इलाकों में आपके पास ऐसेट का मालिकाना हक है.

    आपके पास यह बताने का विकल्प होता है कि किन इलाकों में ऐसेट पर आपका मालिकाना हक है या किन इलाकों में ऐसेट पर मालिकाना हक नहीं है, इनमें से जो भी आपको आसान लगता हो. इस ऐसेट पर मालिकाना हक है(डिफ़ॉल्ट रूप से) या इसको छोड़कर, हर जगह ऐसेट पर मालिकाना हक है चुनने के बाद, बॉक्स पर क्लिक करें और एक इलाका चुनें. ऐसे सभी इलाके चुन लिए जाने तक यह तरीका दोहराते रहें.

  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अधिक जानकारी के लिए, किसी एसेट का मालिकाना हक प्रबंधित करें देखें.

किसी ट्रैक के आधिकारिक वीडियो पुष्टि करें

YouTube पर हर साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट का अपना आधिकारिक वीडियो होता है. अगर किसी रिकॉर्डिंग के लिए, प्रीमियम संगीत वीडियो उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो YouTube एक "आर्ट ट्रैक" दिखाता है.

आधिकारिक वीडियो सेट करने के लिए, YouTube ऐसे संगीत वीडियो की खोज करता है जिसमें संगीत वीडियो की एम्बेड की गई साउंड रिकॉर्डिंग पर मौजूद आईएसआरसी, उससे जुड़े आर्ट ट्रैक के आईएसआरसी से मेल खाता हो. आधिकारिक वीडियो, वह YouTube वीडियो होता है जिसे आपने अपने चैनल पर अपलोड किया हो और म्यूज़िक वीडियो ऐसेट के ज़रिए दावा किया हो. अगर म्यूज़िक वीडियो ऐसेट के ज़रिए एक से ज़्यादा वीडियो के लिए दावा किया जाता है, तो YouTube उस लोकप्रिय वीडियो का इस्तेमाल करता है जिसे सबसे ज़्यादा बार देखा गया हो.

ध्यान दें: किसी साउंड रिकॉर्डिंग के लिए आधिकारिक वीडियो में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, आपके पास आईएसआरसी से जुड़े अधिकारों के साथ कॉन्टेंट का मालिकाना हक होना चाहिए.

साउंड रिकॉर्डिंग के साथ संगीत वीडियो जोड़ने के लिए: 

  1. ऐसेट पेज पर साउंड रिकॉर्डिंग वाली ऐसेट ढूंढें और खोलें.
  2. ऐसेट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, टैब बार में आधिकारिक वीडियो पर क्लिक करें.
  3. पेज के निचले हिस्से पर इस रिकॉर्डिंग के साथ वह वीडियो दिखता है जो फ़िलहाल इससे जुड़ा हुआ है.
  4. सूची में बदलाव करने के लिए ऊपर दाईं ओर पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. उस म्यूज़िक वीडियो ऐसेट को ढूंढें जिसे इस साउंड रिकॉर्डिंग के लिए आधिकारिक संगीत वीडियो के तौर पर इस्तेमाल करना है और इसकी पंक्ति में चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
ट्रैक के मेटाडेटा की समीक्षा करें

किसी ऐसेट का मेटाडेटा देखने के लिए:

  1. ऐसेट वाले पेज से, उस ऐसेट को चुनें जिसका मेटाडेटा आपको देखना है या अपडेट करना है.

    रिकॉर्डिंग के आईएसआरसी का इस्तेमाल करके ऐसेट को खोजा जा सकता है. इन खोज के नतीजों में, YouTube की कई ऐसेट दिख सकती हैं. इनमें साउंड रिकॉर्डिंग, संगीत वीडियो या आर्ट ट्रैक शामिल हो सकते हैं. किसी ऐसेट की जानकारी वाला पेज देखने के लिए, उस साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट के नाम पर क्लिक करें.

  2. मेटाडेटा टैब पर क्लिक करें

  3. मेटाडेटा फ़ील्ड की वैल्यू देखें. खास तौर पर कलाकार, गाने, शैली, और कस्टम आईडी (अगर दिया गया है).

  4. किसी भी वैल्यू को अपडेट करने के लिए, मेटाडेटा का नया वर्शन डिलीवर करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3351610785237215153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false