हैंडल के बारे में जानकारी

हैंडल से आपको YouTube पर क्रिएटर्स को ढूंढने और उनसे जुड़ने की सुविधा मिलती है. हैंडल, चैनल के छोटे और यूनीक आइडेंटिफ़ायर होते हैं. ये चैनल के नाम से अलग होते हैं और “@” से शुरू होते हैं. उदाहरण के लिए, @youtubecreators.

सभी चैनलों के पास अपना एक हैंडल होगा, जिसका इस्तेमाल YouTube के क्रिएटर्स और दर्शकों को खोजने और उनसे इंटरैक्ट करने के लिए किया जा सकेगा. आपका हैंडल, अपने-आप ही आपके चैनल का नया यूआरएल बन जाएगा. इसकी मदद से, लोग आसानी से आपको खोज पाएंगे. उदाहरण के लिए, youtube.com/@youtubecreators. आपके पास यह विकल्प होता है कि जब लोग YouTube के बजाय किसी और प्लैटफ़ॉर्म पर हों, तब उन्हें अपने चैनल पर भेजने के लिए इस यूआरएल का इस्तेमाल करें. हर चैनल का सिर्फ़ एक हैंडल हो सकता है.

आपको टिप्पणियों में, नाम टैग करते समय, और शाॅर्ट वीडियो में हैंडल दिखेंगे. समय के साथ, आपका हैंडल ज़्यादा जगहों पर दिखने लगेगा. अपने चैनल का प्रमोशन करने के लिए, YouTube के अलावा दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी हैंडल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपके पास अपने हिसाब से बनाए गए यूआरएल पहले से मौजूद हैं, तो वे काम करते रहेंगे.

YouTube पर हैंडल

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

हैंडल चुनने से जुड़े दिशा-निर्देश

ध्यान दें: YouTube के पास किसी हैंडल को कभी भी बदलने, उस पर फिर से दावा करने या उसे हटाने का अधिकार होता है.

आपका हैंडल, इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए:

  • यह 3 से 30 वर्णों का हो
  • वर्णों में अक्षर और अंक, दोनों शामिल हों (A-Z, a-z, 1-9)
    • हैंडल में इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है: अंडरस्कोर (_), हाइफ़न (-), फ़ुल स्टॉप (.)
  • हैंडल, यूआरएल या फ़ोन नंबर जैसा न हो
  • इसे कोई और इस्तेमाल न कर रहा हो
  • यह YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो

हैंडल चुनने के सबसे सही तरीके

ऐसा हैंडल चुनें जिससे YouTube पर, लोगों के बीच आपकी सही पहचान बने. ध्यान रखें कि हैंडल केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होते हैं.

हम इनकी अनुमति नहीं देते:

  • वे हैंडल जिनमें हिंसक, सेक्शुअल, आपत्तिजनक या स्पैम माने जाने वाले शब्द इस्तेमाल किए गए हों.
  • हैंडल को बेचना और उन्हें ट्रांसफ़र करना

अगर आपका हैंडल, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो YouTube उस हैंडल को वापस ले लेगा. साथ ही, आपके चैनल के लिए नया हैंडल जनरेट करेगा.

ध्यान दें: कुछ मामलों में, जब मोबाइल पर टिप्पणी करने जैसे तरीकों से कोई चैनल बनाया जाता है, तो YouTube आपको चैनल के चुने हुए नाम के आधार पर एक हैंडल असाइन कर सकता है. कुछ मामलों में, आपको हैंडल अपने-आप भी असाइन हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब चैनल के नाम के आधार पर हैंडल न मिल पाए. Studio या youtube.com/handle पर जाकर, हैंडल को देखा और उसमें बदलाव किया जा सकता है.

अपने हैंडल को छिपाना

अपने चैनल को छिपाकर या मिटाकर, हैंडल को छिपाया जा सकता है. 

 हैंडल देखना या उसमें बदलाव करना

ध्यान दें: आपके पास 14 दिनों के अंदर दो बार अपना हैंडल बदलने का विकल्प होता है. नया हैंडल बनाने पर, आपके पिछले हैंडल को 14 दिन के लिए होल्ड पर कर दिया जाएगा. इस दौरान, आपके पास अपने पुराने हैंडल को वापस इस्तेमाल करने का विकल्प होगा. 14 दिन की इस अवधि में, पुराने और अपडेट किए गए हैंडल के यूआरएल काम करेंगे. आपके पुराने हैंडल को, 14 दिन बाद दूसरे लोग अपने हैंडल के तौर पर चुन पाएंगे.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, पसंद के मुताबिक बनाएं उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. हैंडल में जाकर, अपने हैंडल यूआरएल को देखा या बदला जा सकता है.
  4. ​हैंडल में बदलाव करने के बाद इसकी पुष्टि करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें.
अगर आपका पसंदीदा हैंडल उपलब्ध नहीं है, तो उसमें पीरियड, नंबर या अंडरस्कोर जोड़कर देखें.

आपका पसंदीदा हैंडल उपलब्ध न होने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:

  • इस हैंडल को पहले ही किसी दूसरे चैनल ने चुन लिया है.

या

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4952586839596676555
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false