तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

वीडियो पसंद या नापसंद करना

किसी वीडियो को पसंद करना, क्रिएटर को यह बताने का सबसे आसान तरीका है कि आपको उनका काम अच्छा लगा. अगर आपने खाते में साइन इन किया हुआ है, तो वीडियो को पसंद करने से वह आपकी "पसंद किए गए वीडियो" वाली प्लेलिस्ट में जुड़ जाएगा.

अगर आपको कोई वीडियो अच्छा नहीं लगा, तो यह बताने के लिए आप उसे नापसंद कर सकते हैं. ध्यान रखें कि अगर आप किसी गलत कॉन्टेंट की शिकायत करना चाहते हैं, तो आपको उसे नापसंद करने के बजाय, वीडियो की शिकायत करनी चाहिए.

आपके सार्वजनिक तौर पर “पसंद किए गए वीडियो” की प्लेलिस्ट 5 दिसंबर, 2019 के बाद निजी हो जाएगी. इसका मतलब है कि सिर्फ़ आप इस प्लेलिस्ट को देख पाएंगे. आप अब भी वीडियो पसंद कर सकते हैं. साथ ही, किसी वीडियो को पसंद किए जाने की संख्या दिखती रहेगी.

वीडियो को पसंद या नापसंद करना

वीडियो पसंद करने के लिए, वीडियो प्लेयर के नीचे, मुझे यह पसंद है पर क्लिक करें. वीडियो नापसंद करने के लिए, मुझे यह नापसंद है पर क्लिक करें. पहले जैसा करने के लिए उसी आइकॉन को दोबारा चुनें.

टिप्पणियों पर दिल का निशान

कम्यूनिटी टैब या वॉच पेज पर आपकी टिप्पणी की तारीफ़ करने के लिए, क्रिएटर दिल के निशान का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जब क्रिएटर आपकी टिप्पणी की तारीफ़ करने के लिए दिल के निशान का इस्तेमाल करेगा, तो आपको दो तरीकों से इसका पता चलेगा:

  • आपको अपनी टिप्पणी पर एक छोटे से दिल के निशान के साथ क्रिएटर का अवतार दिखेगा.
  • डेस्कटॉप और मोबाइल पर चुनी गई सेटिंग के आधार पर, आपको सूचना दिखेगी कि चैनल के मालिक को "आपकी टिप्पणी पसंद आई".

पसंद किए गए अपने वीडियो देखना

किसी वीडियो को पसंद करने पर, वह अपने-आप एक प्लेलिस्ट में जुड़ जाता है. इससे पसंद किए गए सभी वीडियो को फिर से देखा जा सकता है. पसंद किए गए वीडियो देखने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, पसंद किए गए वीडियो  चुनें.

'पसंद किए गए वीडियो' की प्लेलिस्ट में, ज़्यादा से ज़्यादा 5,000 वीडियो दिखाए जा सकते हैं.

पसंद किए गए वीडियो हटाना

किसी भी वीडियो से "पसंद की प्रतिक्रिया" हटाई और पसंद किए गए वीडियो की अपनी प्लेलिस्ट मैनेज की जा सकती है.

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, पसंद किए गए वीडियो  चुनें.
  3. वीडियो के बगल में, ज़्यादा '' उसके बाद पसंद किए गए वीडियो से हटाएं  पर क्लिक करें.

हे उपयुक्त होते का?

आम्ही यास कसे सुधारित करू शकतो?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8196394573089477437
true
मदत केंद्र शोधा
true
true
true
true
true
59
false
false