ऐसेट लेबल बनाना और उन्हें मैनेज करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इसका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
ऐसेट लेबल की मदद से, ऐसेट को अपनी पसंद की कैटगरी में रखा जा सकता है. ऐसा करके, ये काम आसानी से किए जा सकते हैं:
  • वह ऐसेट खोजना जिसे आपको देखना है
  • उन सभी ऐसेट को अपडेट करना जो किसी खास लेबल से जुड़ी हैं
  • उन सभी ऐसेट के लिए कैंपेन बनाना जो किसी खास लेबल से जुड़ी हैं
  • ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करना
ध्यान दें: हर ऐसेट पर 30 लेबल तक लागू किए जा सकते हैं. हर कॉन्टेंट मैनेजर के लिए, 15,000 तक लेबल बनाए जा सकते हैं. इन सीमाओं के अंदर रहकर काम करने के लिए, ऐसेट लेबल मिटाने का तरीका जानें.
 
ऐसेट लेबल देखना

मौजूदा लेबल की सूची और उनसे जुड़ी ऐसेट देखने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल  को चुनें.
  3. ऐसेट लेबल पर क्लिक करके, उन सभी ऐसेट की सूची देखें जिन पर वह लेबल लागू किया गया है.
    • अगर आपको ऐसेट लेबल का इस्तेमाल करके बनाए गए कैंपेन या ऐसे वीडियो की सूची देखनी है जिन पर दावा किया गया है, तो दावा किए गए वीडियो  या कैंपेन  पर क्लिक करें.
ऐसेट लेबल की जानकारी एक्सपोर्ट करना

ऐसेट लेबल की जानकारी (ऐसेट की संख्या, उससे किए गए दावे, हर ऐसेट लेबल से जुड़े कैंपेन वगैरह) .CSV स्प्रेडशीट में एक्सपोर्ट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल  को चुनें.
  3. जिन ऐसेट लेबल की जानकारी एक्सपोर्ट करनी है उनके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें. 
  4. एक्सपोर्ट करें  उसके बाद कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.CSV) पर क्लिक करें.
    • इसके बाद, फ़ाइल प्रोसेस होने लगेगी. फ़ाइल प्रोसेस होने के दौरान, आपके पास किसी दूसरे पेज पर जाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, इस दौरान एक साथ कई दूसरी कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.
  5. फ़ाइल प्रोसेस होने के बाद, सबसे ऊपर मौजूद बैनर में जाकर, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
नए ऐसेट लेबल बनाना और उन्हें लागू करना

नए ऐसेट लेबल बनाने और उन्हें अपनी ऐसेट पर लागू करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ऐसेट  को चुनें.
  3. जिन ऐसेट पर नया लेबल लागू करना है उनके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें. 
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, ऐसेट लेबल अपडेट करें  पर क्लिक करें.
  5. नए ऐसेट लेबल का नाम डालें.
    • अगर आपके पास पहले से उस नाम का कोई लेबल नहीं है, तो नाम के आगे “(नया बनाएं)” होगा. अगर लेबल पहले से मौजूद है, तो इसमें “(नया बनाएं)” नहीं होगा.
    • लेबल के नामों में खाली जगहें शामिल हो सकती हैं. इनमें कोण वाले ब्रैकेट, कॉमा, कोलन, ऐंपरसैंड, प्रतिशत चिह्न या पाइप कैरेक्टर “|” शामिल नहीं हो सकते.
    • लेबल के लिए, खास और आसानी से समझ में आने वाले नाम बनाने के बारे में सलाह पाने के लिए, ऐसेट लेबल बनाने के सबसे सही तरीके देखें.
  6. नए ऐसेट लेबल के आगे मौजूद बॉक्स को चुनें उसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल में ऐसेट बनाते समय भी, ऐसेट लेबल बनाए जा सकते हैं और उन्हें लागू किया जा सकता है. यह सुविधा, मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध है.
मौजूदा ऐसेट लेबल लागू करना

ऐसेट लेबल  पेज या ऐसेट  पेज पर जाकर, अपनी ऐसेट पर मौजूदा लेबल लागू किए जा सकते हैं.

ऐसेट लेबल पेज से

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल  को चुनें.
  3. उस ऐसेट लेबल पर क्लिक करें जिसे आपको अपनी ऐसेट पर लागू करना है.
  4. ऐसेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. जिन ऐसेट पर लेबल लागू करना है उनके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. ऐसेट जोड़ें पर क्लिक करें.

ऐसेट पेज से

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ऐसेट  को चुनें.
  3. जिन ऐसेट पर लेबल लागू करना है उनके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर मौजूद सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें. 
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, ऐसेट लेबल अपडेट करें  पर क्लिक करें.
  5. वह ऐसेट लेबल खोजें जिसे आपको लागू करना है.
  6. ऐसेट लेबल के आगे मौजूद बॉक्स को चुनें उसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
ऐसेट लेबल के नाम बदलना

मौजूदा ऐसेट लेबल का नाम बदलने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल को चुनें.
  3. जिस ऐसेट लेबल का नाम बदलना है उस पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट लेबल की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, बाएं मेन्यू में जाएं और मेटाडेटा को चुनें.
  5. ऐसेट लेबल बॉक्स में, ऐसेट लेबल का नया नाम डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
 
CSV टेंप्लेट, DDEX फ़ीड या YouTube Content ID API का इस्तेमाल करके भी ऐसेट लेबल मैनेज किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17060132204104515128
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false