खाते के लिए डिफ़ॉल्ट चैनल सेट करना

अगर आपके Google खाते में एक से ज़्यादा YouTube चैनल हैं, तो साइन इन करने पर आपको चैनल चुनने के लिए एक पॉप-अप दिख सकता है:

Channel switcher

अगर आपको हमेशा एक ही चैनल में सीधे साइन इन करना है, तो आपके पास पॉप-अप में जाकर डिफ़ॉल्ट चैनल चुनने का विकल्प होता है. अपने हिसाब से विकल्प चुनें और मुझसे दोबारा न पूछें पर टैप करें. उस खाते से अब भी दूसरे चैनलों पर आसानी से स्विच किया जा सकता है.

ध्यान दें: डिफ़ॉल्ट चैनल का इस्तेमाल तीसरे पक्ष के ऐसे टूल और ऐप्लिकेशन (जैसे: वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर) में भी किया जाएगा जो चैनल स्विच करने की सुविधा नहीं देते. इन टूल में अपने Google खाते के क्रेडेंशियल डालने पर, डिफ़ॉल्ट चैनल से जुड़े अपडेट अपने-आप यहां भी लागू हो जाएंगे.

डिफ़ॉल्ट चैनल बदलना

अपने Google खाते से जुड़े डिफ़ॉल्ट चैनल को बदलने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर, अपने Google खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. उस चैनल पर जाएं जिसे आपको डिफ़ॉल्ट चैनल बनाना है.
  3. खाते की बेहतर सेटिंग पर जाएं.
  4. "डिफ़ॉल्ट चैनल" में जाकर, "जब मैं अपने <ईमेल> खाते से साइन इन करूं, तो इस चैनल (चैनल का नाम) का इस्तेमाल करें" को चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7565024751283028177
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false