आर्ट ट्रैक अपलोड स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

अपनी रिकॉर्डिंग के आर्ट ट्रैक बनाने के लिए, आपको रिकॉर्डिंग की मीडिया फ़ाइलें और मेटाडेटा देना होगा. YouTube Music DDEX फ़ीड या “ऑडियो - आर्ट ट्रैक” बल्क अपलोड स्प्रेडशीट की मदद से, फ़ाइल अपलोड करके आर्ट ट्रैक एसेट बनाए जा सकते हैं.

आप स्प्रैडशीट का इस्तेमाल करके अनुवाद किए गए शीर्षक या कलाकार का नाम और सहयोग करने वालों की सूची नहीं दे सकते. ये आइटम शामिल करने के लिए आपको DDEX फ़ीड का उपयोग करना होगा.

स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके, आर्ट ट्रैक बनाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.

  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट डिलीवरी  को चुनें.

  3. टेंप्लेट टैब पर क्लिक करें.

  4. ऑडियो - आर्ट ट्रैक टेंप्लेट ढूंढें और डाउनलोड करें आइकॉन पर क्लिक करें.

  5. स्प्रेडशीट में, अपनी साउंड रिकॉर्डिंग के लिए मेटाडेटा डालें. एक पंक्ति में एक ही रिकॉर्डिंग डालें.

    स्प्रेडशीट टेंप्लेट के हर कॉलम में, डेटा सबमिट करने से जुड़े निर्देश मौजूद होते हैं. YouTube नतीजे के रूप में बनने वाले आर्ट वीडियो में मेटाडेटा का इस्तेमाल कैसे करता है, इसके बारे में जानकारी के लिए आर्ट वीडियो बनाना देखें. स्प्रेडशीट के सही फ़ॉर्मैट के बारे में जानने के लिए, स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट करने से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.

    सभी फ़ील्ड को सादे लेख में होना चाहिए. इनमें वे फ़ील्ड भी शामिल हैं जिनकी वैल्यू के तौर पर तारीखें या खास तौर पर अंक (जैसे कि यूपीसी) डाले जाते हैं.
  6. जब स्प्रेडशीट और रेफ़रंस के लिए रखी गई मीडिया फ़ाइलें पूरी हो जाएं, तो आगे बढ़ने के लिए पैकेज अपलोडर की मदद से कॉन्टेंट अपलोड करना में दिया गया तरीका अपनाएं.

    आर्टवर्क और रिकॉर्डिंग फ़ाइलों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, संसाधनों के लिए फ़ाइल फ़ॉर्मैट देखें.

     

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17111045967675216914
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false