कॉपीराइट से जुड़ा कानूनी विरोध सबमिट करने की ज़रूरी शर्तें

कॉपीराइट से जुड़े कानूनी विरोध को ईमेल, फ़ैक्स या डाक से सबमिट करते समय, इसमें यहां बताई गई ज़रूरी जानकारी शामिल करें. अगर यहां दी गई सूची में से कोई जानकारी छूट जाती है, तो हम आपके कानूनी विरोध को आगे प्रोसेस नहीं कर पाएंगे.
 

अगर निजी जानकारी शेयर नहीं करनी है, तो वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति का कोई आधिकारिक प्रतिनिधि कानूनी विरोध सबमिट कर सकता है, जैसे कि वकील.

शुरुआत करना

शुरू करने से पहले, कृपया इन बातों का ध्यान रखें:

  • अगर कानूनी विरोध को ईमेल के ज़रिए सबमिट करना है, तो ज़रूरी जानकारी को ईमेल के मुख्य हिस्से में शामिल करें, न कि अटैचमेंट के तौर पर. यह ईमेल, copyright@youtube.com पर भेजें.
  • जिस वीडियो को लेकर विवाद है उसे अपलोड करने वाले व्यक्ति को ही कानूनी विरोध सबमिट करना चाहिए.
  • वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को, कानूनी विरोध में दी गई जानकारी को दावेदार के साथ शेयर करने की सहमति देनी होगी.
गलत जानकारी सबमिट न करें. हमारी प्रोसेस का गलत इस्तेमाल करने पर, आपका खाता बंद किया जा सकता है या आपके ख़िलाफ़ कोई कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. ऐसा, गलत जानकारी वाले या धोखाधड़ी से हासिल किए गए दस्तावेज़ सबमिट करने पर किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी देना

पूरी ज़रूरी जानकारी को ईमेल के मुख्य हिस्से में शामिल करके, copyright@youtube.com पर भेजें. इसे अटैचमेंट के तौर पर न भेजें. यह जानकारी, फ़ैक्स या डाक के ज़रिए भी भेजी जा सकती है.

आपकी संपर्क जानकारी

आपसे या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि से कानूनी विरोध के बारे में संपर्क करने के लिए, यह जानकारी ज़रूरी है:

  • पूरा कानूनी नाम: नाम और सरनेम, न कि कंपनी का नाम. अगर आप आधिकारिक प्रतिनिधि हैं, तो कृपया वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते की जानकारी भी दें.
  • घर या ऑफ़िस का पता
  • टेलीफ़ोन नंबर

वीडियो के फ़ॉर्मैट किए गए लिंक

कानूनी विरोध में, उस वीडियो के लिंक ज़रूर शामिल करें जिसे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने पर हटा दिया गया था. यहां दिए गए खास फ़ॉर्मैट में ही लिंक भेजें. चैनल का नाम या चैनल का यूआरएल जैसी सामान्य जानकारी देना काफ़ी नहीं है.

  • वीडियो के लिए, मान्य यूआरएल फ़ॉर्मैटwww.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxxx
  • अन्य कॉन्टेंट के लिए, मान्य यूआरएल फ़ॉर्मैट: इसकी जानकारी मान्य यूआरएल फ़ॉर्मैट सेक्शन में दी गई है.
    • ध्यान दें: चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो Google होस्ट करता है. इसलिए, इनसे जुड़े कानूनी विरोध सबमिट करने के लिए, Google का वेबफ़ॉर्म भरें.

      यूआरएल के मान्य फ़ॉर्मैट

      कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के जिस अनुरोध का विरोध किया जा रहा है उसके तहत हटाए गए वीडियो के यूआरएल ही सबमिट करें. अलग-अलग चैनलों पर मौजूद वीडियो के लिए, अलग-अलग कानूनी विरोध सबमिट करें.
      कॉन्टेंट का टाइप यूआरएल का मान्य फ़ॉर्मैट यूआरएल कहां मिलेगा
      चैनल के बैनर पर मौजूद इमेज

      www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

      या

      www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

      चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

      चैनल का ब्यौरा www.youtube.com/user/xxxxxxxxx/about

      चैनल के जानकारी सेक्शन में जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

      क्लिप www.youtube.com/clip/xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx क्लिप के टाइटल पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
      वीडियो पर की गई टिप्पणियां www.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxx&lc=xxxxxxxxxxxxxxxxxx टिप्पणी के ठीक ऊपर, नज़र आ रही तारीख पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
      पोस्ट पर की गई टिप्पणियां www.youtube.com/channel/xxxxxxxxxxx/community?lc=xxxxxxxxxxxx&lb=xxxxxxxxxxxx टिप्पणी के ऊपर, पोस्ट की गई तारीख पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
      कम्यूनिटी पोस्ट https://www.youtube.com/post/xxxxxxxxxxxxxxxxxxx कम्यूनिटी पोस्ट जिस तारीख को अपलोड की गई थी उस पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
      पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता का बैज, इमोजी या क्रिएटर को मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी yt3.ggpht.com/xxxxx से शुरू होने वाला यूआरएल इमेज पर राइट क्लिक करें उसके बाद इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

      चैनल का यूआरएल भी शामिल करें:

      www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

      या

      www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

      चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
      प्लेलिस्ट की जानकारी

      www.youtube.com/playlist?list=xxxxxxxxxxxxxxxx

      प्लेलिस्ट के टाइटल पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

      प्रोफ़ाइल फ़ोटो
      सुपर स्टिकर्स lh3.googleusercontent.com/xxxxx से शुरू होने वाले यूआरएल लाइव चैट में डॉलर के निशान पर क्लिक करें उसके बाद सुपर स्टिकर्स पर क्लिक करेंउसके बादइमेज पर राइट क्लिक करें उसके बाद इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

      चैनल का यूआरएल भी शामिल करें:

      www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

      या

      www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

      चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

       

कानूनी स्टेटमेंट:

आपको यहां दिए गए स्टेटमेंट पर सहमति देनी होगी और इसे कानूनी विरोध में शामिल करना होगा:

  • "मैं इससे सहमत हूं कि मेरे घर का पता जिस ज़िले का है उसी ज़िले के फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में सभी कानूनी कार्रवाइयां पूरी की जाएंगी. अगर मेरे घर का पता अमेरिका से बाहर का है, तो अधिकार क्षेत्र वह ज़िला होगा जहां YouTube का ऑफ़िस है. साथ ही, दावेदार के किसी भी कानूनी नोटिस को मेरी ओर से स्वीकार किया जाएगा."
  • "झूठी गवाही के लिए दंड के प्रावधान को ध्यान में रखकर मैंने यह शपथ ली है. मुझे भरोसा है कि वीडियो को गलती से या गलत पहचान की वजह से हटाया गया था या ब्लॉक किया गया था."

दावेदार के लिए स्टेटमेंट

आपको अपने शब्दों में, दावेदार को साफ़ तौर पर यह स्टेटमेंट देना होगा कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि जिस वीडियो पर विवाद है उसे गलती से या गलत पहचान की वजह से हटा दिया गया है. गलत पहचान के मामलों में, कॉपीराइट से जुड़े अपवाद शामिल हैं. जैसे, फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग.

आपका हस्ताक्षर

पूरी जानकारी वाले और मान्य कानूनी विरोध के लिए, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति या उसकी ओर से विरोध सबमिट करने वाले आधिकारिक प्रतिनिधि के साधारण या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर की ज़रूरत होती है.

इस ज़रूरी शर्त को पूरा करने के लिए, वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति या उसका आधिकारिक प्रतिनिधि, कानूनी विरोध में सबसे नीचे अपने हस्ताक्षर के तौर पर अपना पूरा कानूनी नाम डाल सकता है. पूरे कानूनी नाम में, नाम और सरनेम होना चाहिए, न कि कंपनी का नाम.

ज़्यादा जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10889295911923167471
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false