टिप्पणियां देखना, व्यवस्थित करना या मिटाना

YouTube पर टिप्पणियां करने और अन्य टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

अगर वीडियो के मालिक ने टिप्पणी करने का विकल्प चालू किया है, तो दर्शक वीडियो पर टिप्पणियां कर सकते हैं, वीडियो पर की गई दूसरी टिप्पणियों को पसंद या नापसंद कर सकते हैं या उनका जवाब दे सकते हैं.

वीडियो पर की गई टिप्पणियां देखना

किसी वीडियो पर की गई टिप्पणियों को देखने के लिए, वीडियो के पेज पर नीचे की ओर स्क्रोल करें. जवाबों को थ्रेड के रूप में रखा जाता है, ताकि आप बातचीत का क्रम आसानी से समझ सकें. YouTube पर की गई टिप्पणियां सार्वजनिक होती हैं और आपकी टिप्पणी का जवाब कोई भी दे सकता है.

अगर सूचना मिलने के बाद आपको कोई टिप्पणी नहीं दिखती है, तो ऐसा हो सकता है कि उसे पहले ही हटा दिया गया हो. चैनल का मालिक या टिप्पणी पोस्ट करने वाला ही टिप्पणियों को हटा सकता है. इसके अलावा, नीति का उल्लंघन होने की वजह से भी टिप्पणियों को हटाया जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि कोई टिप्पणी आपत्तिजनक है, तो उसकी शिकायत स्पैम या बुरे बर्ताव के तौर पर की जा सकती है. अगर आप एक क्रिएटर हैं, तो आपके पास टिप्पणियों को मॉडरेट करने वाले टूल इस्तेमाल करने का भी विकल्प है. इनकी मदद से, वीडियो पर की गई टिप्पणियां मैनेज की जा सकती हैं.
टिप्पणी का इतिहास देखना

YouTube पर की गई अपनी सभी सार्वजनिक टिप्पणियों को देखा जा सकता है.

  1. टिप्पणी के इतिहास पर जाएं.
  2. जिस वीडियो पर आपने टिप्पणी की है उस तक पहुंचने के लिए, कॉन्टेंट पर क्लिक या टैप करें.

अगर आपने किसी ऐसे वीडियो पर टिप्पणी की थी जो अब मौजूद नहीं है, तो आपकी टिप्पणी इस इतिहास में नहीं दिखेगी. ऐसा तब भी होगा, जब YouTube ने आपकी टिप्पणी को, किसी नीति के उल्लंघन की वजह से हटा दिया हो.

किसी टिप्पणी का शेयर किया जा सकने वाला लिंक पाना

'हाइलाइट की गई टिप्पणी' का लिंक बनाने के लिए, टिप्पणी के टाइमस्टैंप पर क्लिक या टैप करें. इससे आपको उस टिप्पणी और उससे जुड़े थ्रेड के लिए पता बार में, शेयर किया जा सकने वाला एक लिंक मिल जाएगा.

तय करना कि कौनसी टिप्पणियां पहले दिखें

वेब पर, वीडियो के नीचे टिप्पणियों के दिखने का तरीका बदला जा सकता है. लोकप्रिय टिप्पणियां या नए से पुराने के क्रम में चुनने के लिए, इस क्रम से लगाएं विकल्प का इस्तेमाल करें.

'हाइलाइट की गई टिप्पणी' का लिंक बनाने के लिए, टाइमस्टैंप पर क्लिक करें. इससे, आपकी टिप्पणी का थ्रेड अलग हो जाएगा और पता बार में, शेयर किया जा सकने वाला एक लिंक मिलेगा.

टिप्पणियां मिटाना
  1. टिप्पणी के इतिहास पर जाएं.
  2. वीडियो के लिंक पर क्लिक या टैप करें.
  3. YouTube में टिप्पणी के आगे, ज़्यादा '' चुनें.
    1. बदलाव करें  या मिटाएं  को चुनें.

स्मार्ट टीवी पर टिप्पणियों को देखना, पसंद/नापसंद करना या उनका जवाब देना

अब स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर वीडियो देखते समय, टिप्पणियों को देखा जा सकता है, उन्हें पसंद/नापसंद किया जा सकता है या उनका जवाब दिया जा सकता है. किसी वीडियो पर की गई टिप्पणियों को देखने के लिए, वीडियो के वॉच पेज पर जाएं और वीडियो के टाइटल को चुनें. इससे वीडियो की जानकारी वाला सेक्शन खुल जाएगा, जहां टिप्पणियों वाला पैनल होगा. वीडियो पर की गई सारी टिप्पणियां देखने के लिए, टिप्पणियों वाला टाइल चुनें. यहां पर आपको यह जानकारी भी मिलेगी:

  • ऐसी टिप्पणियां जिन्हें क्रिएटर ने पिन किया है
  • पिन की गई टिप्पणियों पर मिली पसंद की संख्या
  • पिन की गई टिप्पणियों पर मिले जवाब की संख्या 

किसी टिप्पणी को पूरा पढ़ने, उस पर आए जवाब देखने, और उसे पसंद या नापसंद करने के लिए, उस टिप्पणी को चुनें.

किसी टिप्पणी का जवाब देने या टिप्पणी करने के लिए, अपने स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल को फ़ोन से सिंक करें. इसके बाद, फ़ोन का इस्तेमाल करके टिप्पणी करें. 

टिप्पणी करने या किसी टिप्पणी का जवाब देने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने दोनों डिवाइसों में, एक ही Google खाते से साइन इन किया हो. 
  3. YouTube ऐप्लिकेशन पर, एक पॉप-अप दिखेगा. इसमें YouTube को टीवी से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
  4. 'कनेक्ट करें' पर टैप करें.
  5. इससे टीवी पर देखे जा रहे वीडियो पर की गई टिप्पणियां, YouTube ऐप्लिकेशन पर लोड हो जाएंगी और आपको टिप्पणियां पोस्ट करने, किसी टिप्पणी को पसंद या नापसंद करने या उसका जवाब देने में आसानी होगी.
ध्यान दें: साइन आउट करने पर, टिप्पणियां देखी जा सकती हैं, लेकिन उनका जवाब नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा, टिप्पणी भी पोस्ट नहीं की जा सकती.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11374046346085541866
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false