वीडियो अपलोड करने के दौरान होने वाली आम गड़बड़ियां

अगर आपको वीडियो अपलोड करने में समस्या हो रही है, तो स्क्रीन पर दिख रहे गड़बड़ी के मैसेज को चुनें. इसके बाद, समस्या हल करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं.

Shorts की ऑडियो लाइब्रेरी का व्यावसायिक इस्तेमाल और पैसे लेकर किए गए प्रमोशन

व्यावसायिक मकसद से बने वीडियो और पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट वाले शॉर्ट वीडियो अपलोड करने वाले चैनलों को, ऑडियो लाइब्रेरी में मौजूद साउंड का इस्तेमाल करके बने शॉर्ट वीडियो अपलोड करने पर गड़बड़ी का मैसेज दिख सकता है. ये गड़बड़ियां कुछ संगीत पार्टनर के साथ हुए हमारे कानूनी समझौते की वजह से दिखती हैं. इसलिए, शॉर्ट वीडियो में संगीत का इस्तेमाल सिर्फ़ निजी और गैर-व्यावसायिक तौर पर किया जा सकता है.

विकल्प के तौर पर:

  • Shorts की ऑडियो लाइब्रेरी से जोड़े गए संगीत को हटाकर, शॉर्ट वीडियो फिर से अपलोड किया जा सकता है.
  • शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल से बाहर के संगीत को जोड़कर, शॉर्ट वीडियो फिर से अपलोड किया जा सकता है.
    • ध्यान दें: पक्का करें कि शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने से पहले, आपने कॉपीराइट के मालिक या मालिकों से सभी ज़रूरी अधिकार ले लिए हों. अगर आपके पास कॉपीराइट अधिकार नहीं हैं, तो आपका शॉर्ट वीडियो नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के तहत आ सकता है. इसमें, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो को हटाना और दूसरी कानूनी कार्रवाइयां भी शामिल हैं.
  • रॉयल्टी-फ़्री संगीत का इस्तेमाल करके, शॉर्ट वीडियो फिर से अपलोड किया जा सकता है. रॉयल्टी-फ़्री संगीत पाने के लिए:
    1. Shorts की ऑडियो लाइब्रेरी पर जाएं.
    2. "YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी" खोजें.

 

वीडियो अपलोड करने से पहले, देख लें कि चुने गए गाने पर ये चीज़ें मौजूद हों: 

  • हरे रंग में एल्बम का आर्टवर्क और उस पर “YouTube Audio Library” वाला टेक्स्ट
  • YouTube का लोगो

अगर खोज के नतीजों में उपलब्ध गाने ऊपर बताई गई शर्तों के मुताबिक हैं, तो उन्हें इस्तेमाल करने के लिए, आपको अधिकार लेने की ज़रूरत नहीं होती. अगर खोज के नतीजों में उपलब्ध गाने ऊपर बताई गई शर्तों के मुताबिक नहीं हैं, तो हो सकता है कि आपको उन्हें इस्तेमाल करने के अधिकार न मिल पाएं.

 

ध्यान दें: अंग्रेज़ी न बोलने वाले लोगों के लिए, हमारा सुझाव है कि “YouTube Audio Library” को अंग्रेज़ी में खोजें, ताकि उन्हें सटीक नतीजे मिल सकें.

 

"हमें अचानक से समस्याएं आने लगी हैं"

कुछ देर इंतज़ार करें और फिर से अपलोड करें.

"सर्वर ने फ़ाइल को अस्वीकार कर दिया है"

यह मैसेज तब दिखता है, जब कोई फ़ाइल किसी गलत फ़ॉर्मैट में अपलोड की जा रही हो. पक्का करें कि अपलोड के लिए सही फ़ाइल टाइप का इस्तेमाल किया जा रहा हो.

"नेटवर्क पर डेटा भेजते समय कोई गड़बड़ी हुई"

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब आपके ब्राउज़र को नए वर्शन में अपडेट करने की ज़रूरत होती है. हमारा सुझाव है कि वीडियो अपलोड करने के लिए, नीचे दिए गए ब्राउज़र का इस्तेमाल करें:
ब्राउज़र अपडेट करके, फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.

"अपलोड की प्रोसेस रुक गई है"

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिख सकता है, जब अपलोड की जा रही फ़ाइल का साइज़ बहुत छोटा या अमान्य हो. वीडियो के धीमे अपलोड होने की वजह से भी यह मैसेज दिख सकता है. वीडियो को अपने डिवाइस पर चलाकर देखें. साथ ही, पक्का करें कि सही फ़ाइल टाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद, फिर से अपलोड करें. अगर समस्या हल नहीं होती है, तो अपने वीडियो को किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से अपलोड करने की कोशिश करें.

"नेटवर्क में कोई गड़बड़ी हुई है"

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब आपके ब्राउज़र को नए वर्शन में अपडेट करने की ज़रूरत होती है. हमारा सुझाव है कि वीडियो अपलोड करने के लिए, नीचे दिए गए ब्राउज़र का इस्तेमाल करें:
ब्राउज़र अपडेट करके, फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.
"अपलोड नहीं हो सका. फ़िलहाल, आपके चैनल पर या खाते की सेटिंग में अपलोड की सुविधा उपलब्ध नहीं है."
गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिख सकता है, जब:

"सुरक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है"

गड़बड़ी का यह मैसेज, आपके ब्राउज़र पर असामान्य सुरक्षा सेटिंग की वजह से दिखता है. ये सेटिंग, फ़ायरवॉल, एंटीवायरस, एंटी-स्पायवेयर या इनसे मिलत-जुलते सॉफ़्टवेयर से जुड़ी हो सकती हैं. हमारा सुझाव है कि आप कुछ समय के लिए इस तरह के सॉफ़्टवेयर को बंद कर दें और फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.

"फ़ाइल को अस्वीकार किया गया (फ़ाइल का साइज़ छोटा है)"

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब आपने ऐसी फ़ाइल अपलोड करने की कोशिश की हो जो 2 केबी से छोटी है. ध्यान रखें कि आपके वीडियो का साइज़ कम से कम 2 केबी का होना चाहिए. इसे फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.

"अपलोड नहीं किया जा सका (.mov फ़ाइल खाली है)"

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब QuickTime मूवी को किसी रेफ़रंस मूवी के तौर पर सेव किया जाता है. यह पक्का करने के लिए कि आपके वीडियो का फ़ॉर्मैट सही ढंग से बदले, "सेल्फ़-कंटेन्ड मूवी के तौर पर सेव करें" को चुनें और फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.

"एक दिन में इससे ज़्यादा वीडियो अपलोड नहीं किए जा सकते. अगर आपको इससे ज़्यादा वीडियो अपलोड करने हैं, तो 24 घंटे तक इंतज़ार करें."

YouTube पर सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने 24 घंटे में किसी चैनल पर डेस्कटॉप, मोबाइल, और YouTube API से वीडियो अपलोड करने की एक सीमा तय की है.
वीडियो अपलोड करने की संख्या, देश/इलाके या चैनल के इतिहास के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अगर आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक दर्ज की गई हैं, तो इनका असर आपके चैनल के इतिहास पर पड़ सकता है. अगर आपके चैनल के ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक दर्ज की गई हैं, तो इनका असर आपके वीडियो अपलोड करने की तय सीमा पर पड़ सकता है.
अगर YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय कोई ऐसा मैसेज मिले जिसमें कहा गया हो कि "एक दिन में इससे ज़्यादा वीडियो अपलोड नहीं किए जा सकते", तो 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें.

कोई अन्य गड़बड़ी

किसी फ़ाइल को गलत फ़ॉर्मैट में अपलोड करने पर, आपको गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. पक्का करें कि अपलोड के लिए सही फ़ाइल टाइप का इस्तेमाल किया जा रहा हो. अपने कोडेक को बदलकर या किसी दूसरे एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके देखें कि समस्या खत्म हुई या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5134600445176530803
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false