आपके कॉन्टेंट का अनुवाद करने के लिए YouTube के टूल

किसी क्रिएटर के वीडियो देखने में बिताए गए कुल समय में औसतन दो तिहाई योगदान, क्रिएटर के देश/इलाके से बाहर रहने वाले दर्शकों का होता है. बाहर के देशों में अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए, हमारे अनुवाद टूल का इस्तेमाल करें. इससे आपको अपने वीडियो दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की सुविधा मिलती है.

  • अनुवाद किए गए मेटाडेटा से कोई वीडियो ज़्यादा दर्शकों तक पहुंच सकता है. इससे उसे खोजे जाने की संभावना भी बढ़ जाती है. अनुवाद किए गए टाइटल और ब्यौरे वाले वीडियो, YouTube पर उन दर्शकों के खोज नतीजों में दिख सकते हैं जो दूसरी भाषाएं बोलते हैं.
  • दूसरी भाषाएं बोलने वाले दर्शक भी आपके वीडियो को ढूंढ सकते हैं और सबटाइटल की मदद से देख सकते हैं.
  • वहीं, वीडियो की मूल भाषा में ही सबटाइटल उपलब्ध कराने से, ऐसे दर्शकों को आपका वीडियो देखने में आसानी होती है जो कम सुन पाते हैं या बधिर हैं, मूल रूप से वह भाषा नहीं बोलते, और वीडियो देखते समय शोर-शराबे वाली जगहों पर मौजूद होते हैं.

आपके कॉन्टेंट का अनुवाद करने के लिए टूल

अपना अनुवाद जोड़ें
  • अपने वीडियो में, वीडियो के अनुवाद किए गए टाइटल और ब्यौरे जोड़ें. इससे दर्शक आपके वीडियो अपनी भाषा में खोज सकते हैं. हम वीडियो के शीर्षक और ब्यौरे को दर्शक की भाषा में दिखाएंगे.
  • अपने वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, वीडियो में अपने सबटाइटल जोड़ें. ऐसा करना खासकर उन दर्शकों के लिए बहुत मददगार होता है जो कम सुन पाते हैं.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल

बोली की पहचान करने की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए, यह सुविधा चालू की जा सकती है. इससे वीडियो की मूल भाषा में सबटाइटल अपने-आप जुड़ जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4422310178972036541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false