अपने कॉन्टेंट मैनेजर में कोई नया चैनल बनाना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करके नए चैनल बनाए जा सकते हैं. चैनल बनने के बाद, वे आपके कॉन्टेंट मैनेजर खाते से अपने-आप लिंक हो जाते हैं. अपने कॉन्टेंट मैनेजर में नया चैनल बनाने के बाद, ये किया जा सकता है:
  • उस चैनल के वीडियो से होने वाली कमाई को कंट्रोल किया जा सकता है 
  • चैनल पर मौजूद वीडियो के लिए, Content ID मैचिंग की सुविधा चालू की जा सकती है
  • हर चैनल मालिक के लिए अलग से अनुमतियां सेट की जा सकती हैं
ध्यान दें: अफ़िलिएट एमसीएन को नए चैनल बनाने की अनुमति नहीं है.

चैनल बनाना

नया चैनल बनाकर, उसे अपने कॉन्टेंट मैनेजर से लिंक करने के लिए:

  1. YouTube Studio पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. चैनल उसके बाद ऐडवांस सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करें और YouTube खाता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. अपने चैनल को जोड़ें या मैनेज करें उसके बाद चैनल बनाएं पर क्लिक करें.
    • इसके अलावा, नया चैनल बनाएं पर क्लिक करके भी ऐसा किया जा सकता है.
  6. इसके बाद, अपने चैनल का नाम डालें और नया चैनल बनाएं.

चैनल बनने के बाद, आपके चैनल पेज पर दिखने लगेगा. आपका Google खाता, नए चैनल का मालिक होगा. चैनल के लिए, मालिक या मैनेजर भी जोड़े जा सकते हैं या चैनल को किसी दूसरे खाते से जोड़ा जा सकता है.

अपने नए चैनल पर कमाई करने की सुविधा चालू करना

अपने नए चैनल पर कमाई करने की सुविधा चालू करने के लिए, उसे YouTube Partner Program की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. चैनल देखने का कुल समय और सदस्यों की संख्या का तय सीमा पार होने पर, YouTube की तरफ़ से अपने-आप होने वाली समीक्षा होगी. आम तौर पर, चैनल पर थ्रेशोल्ड पार करने के एक महीने या उससे कम समय में समीक्षा कर ली जाती है.

आपके चैनल की समीक्षा होने के बाद, आपको ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17068872783808911352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false