'आपका' टैब में, खुद की बनाई हुई प्लेलिस्ट और दूसरे क्रिएटर्स की बनाई प्लेलिस्ट जोड़ी जा सकती हैं. साथ ही, ऐसे वीडियो जोड़े जा सकते हैं जिन्हें आपने बाद में देखें में जोड़ा है. प्लेलिस्ट सेव करके, उन्हें बाद में आसानी से ढूंढा और देखा जा सकता है.
अगर आपने काेई प्लेलिस्ट बनाई है, तो आप उसे सार्वजनिक तौर पर अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं. ऐसा करने पर, दर्शक आपकी प्लेलिस्ट को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ पाएंगे. निजता सेटिंग में बदलाव करके, प्लेलिस्ट को सार्वजनिक तौर पर दिखने वाली प्लेलिस्ट की सूची से हटाया जा सकता है. प्लेलिस्ट हटाने के बाद भी, चैनल में आपको सेव की गई प्लेलिस्ट दिख सकती हैं. हालांकि, दूसरे दर्शक इन्हें नहीं देख पाएंगे.
YouTube ऐप्लिकेशन
लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ना
किसी चैनल के होम पेज से
- उस चैनल की प्लेलिस्ट देखने के लिए, प्लेलिस्ट टैब पर टैप करें.
- प्लेलिस्ट की जानकारी के बगल में मौजूद, ज़्यादा
पर टैप करें.
- सेव करें पर टैप करें.
कोई वीडियो देखते समय
अगर किसी प्लेलिस्ट में शामिल कोई वीडियो देखा जा रहा है, तो सेव करें पर टैप करें.
अपनी बनाई और सेव की हुई प्लेलिस्ट देखना
अपनी बनाई और सेव की हुई प्लेलिस्ट देखने के लिए, आप टैब पर जाएं.
मोबाइल साइट
लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ना
कोई वीडियो देखते समय
अगर किसी प्लेलिस्ट में शामिल कोई वीडियो देखा जा रहा है, तो सेव करें पर टैप करें.
लाइब्रेरी में जोड़ी गई प्लेलिस्ट देखना
अपनी बनाई और लाइब्रेरी में जोड़ी हुई प्लेलिस्ट देखी जा सकती हैं. इसके लिए, लाइब्रेरी टैब पर टैप करें.