प्लेलिस्ट सेव करना

'आपका' टैब में, खुद की बनाई हुई प्लेलिस्ट और दूसरे क्रिएटर्स की बनाई प्लेलिस्ट जोड़ी जा सकती हैं. साथ ही, ऐसे वीडियो जोड़े जा सकते हैं जिन्हें आपने बाद में देखें में जोड़ा है. प्लेलिस्ट सेव करके, उन्हें बाद में आसानी से ढूंढा और देखा जा सकता है.

अगर आपने काेई प्लेलिस्ट बनाई है, तो आप उसे सार्वजनिक तौर पर अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं. ऐसा करने पर, दर्शक आपकी प्लेलिस्ट को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ पाएंगे. निजता सेटिंग में बदलाव करके, प्लेलिस्ट को सार्वजनिक तौर पर दिखने वाली प्लेलिस्ट की सूची से हटाया जा सकता है. प्लेलिस्ट हटाने के बाद भी, चैनल में आपको सेव की गई प्लेलिस्ट दिख सकती हैं. हालांकि, दूसरे दर्शक इन्हें नहीं देख पाएंगे.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

YouTube ऐप्लिकेशन

लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ना

किसी चैनल पेज से

  1. उस चैनल की प्लेलिस्ट देखने के लिए, प्लेलिस्ट टैब पर टैप करें.
  2. प्लेलिस्ट की जानकारी के बगल में, ज़्यादा पर टैप करें.
  3. लाइब्रेरी में सेव करें चुनें.

कोई वीडियो देखते समय

अगर आप कोई ऐसा वीडियो देख रहे हैं जो किसी प्लेलिस्ट का हिस्सा है, तो वीडियो प्लेयर के नीचे आपको प्लेलिस्ट का नाम दिखेगा. 

  1. लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ने के लिए, डाउन ऐरो और  सेव करें   पर टैप करें.
  2. आपके खाते में प्लेलिस्ट सेव होने के बाद, आपको सही का निशान दिखेगा.

प्लेलिस्ट हटाने के लिए, सही के निशान पर टैप करें. 

ऐसी प्लेलिस्ट देखना जिन्हें आपने अपनी लाइब्रेरी में जोड़ा है

आपने जो प्लेलिस्ट सेव की हैं और बनाई हैं उन्हें देखने के लिए, लाइब्रेरी टैब पर जाएं.

मोबाइल साइट

लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ना

कोई वीडियो देखते समय

अगर आप कोई ऐसा वीडियो देख रहे हैं जो किसी प्लेलिस्ट का हिस्सा है, तो वीडियो प्लेयर के नीचे आपको प्लेलिस्ट का नाम दिखेगा. 

  • लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट जोड़ने के लिए, डाउन ऐरो और जोड़ें पर टैप करें.

प्लेलिस्ट हटाने के लिए, जोड़ें पर फिर से टैप करें.

अपनी लाइब्रेरी में जोड़ी गई प्लेलिस्ट देखना

आप YouTube की मोबाइल साइट पर, लाइब्रेरी टैब पर टैप करके, वे प्लेलिस्ट देख सकते हैं जो आपने बनाई और लाइब्रेरी में जोड़ी हैं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8346139743863675140
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false