किसी उपयोगकर्ता को अपने कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने का न्योता भेजना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
जब आपका संगठन कोई कॉन्टेंट मैनेजर बनाता है, तो एक व्यक्ति को एडमिन की भूमिका दी जाती है. एडमिन, दूसरे लोगों को कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए न्योता भेज सकता है. 

एडमिन, उपयोगकर्ताओं के लिए अलग-अलग भूमिकाएं चुन सकते हैं. यह भूमिकाओं के हिसाब से तय होता है कि कौनसी सुविधाएं उपयोगकर्ता को उपलब्ध होंगी और किन पर पाबंदियां होंगी. उपयोगकर्ताओं के लिए भूमिकाएं चुनने और अपने कॉन्टेंट मैनेजर को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

न्योता भेजने के 30 दिन बाद, इसकी समयसीमा खत्म हो जाती है.

न्योता भेजना

न्योता भेजने से पहले, पक्का कर लें कि जिस उपयोगकर्ता को न्योता भेजना है उसके पास Google खाता हो. सिर्फ़ Google खातों से जुड़े ईमेल पतों पर ही न्योता भेजा जा सकता है.

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें. इस पेज पर उन उपयोगकर्ताओं की सूची दिखती है जिनके पास कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस है. साथ ही, यह जानकारी भी मिलती है कि उन उपयोगकर्ताओं को कौनसी भूमिका दी गई है.
  4. न्योता दें पर क्लिक करें.
  5. ईमेल फ़ील्ड में, उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजना है.
  6. ऐक्सेस फ़ील्ड में, वह भूमिका चुनें जो उस उपयोगकर्ता को देनी है जिसे न्योता भेजा गया है. भूमिकाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.
  8. न्योता भेजने के लिए, अनुमतियां पेज पर वापस जाएं और सेव करें पर क्लिक करें.
    • ध्यान रखें, न्योते भेजने के 30 दिन बाद, इनकी समयसीमा खत्म हो जाती है.

न्योता भेजे जाने की पुष्टि करना

न्योता भेजने के बाद, अनुमतियां पेज में सबसे नीचे, पुष्टि करने वाला मैसेज दिखेगा. अनुमतियां पेज पर जाकर, बाद में भी पुष्टि की जा सकती है कि न्योता भेजा गया है या नहीं:

  1. फ़िल्टर चुनें पर क्लिक करें.
  2. कीवर्ड चुनें.
  3. उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजा गया है.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.
  5. जांचें कि उपयोगकर्ता के ईमेल पते के बगल में, 'न्योता भेजा गया' आइकॉन दिख रहा है या नहीं.
    • अगर 'न्योता भेजा गया' आइकॉन दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने न्योता भेज दिया है. अब उस व्यक्ति को अपने ईमेल में मौजूद लिंक का इस्तेमाल करके, न्योता स्वीकार करना होगा.
    • अगर 'न्योता भेजा गया' आइकॉन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति ने पहले ही न्योता स्वीकार कर लिया है और अब वह कॉन्टेंट मैनेज कर सकता है.
    • अगर उपयोगकर्ताओं का ईमेल पता सूची में नहीं है, तो इसका मतलब है कि न्योता नहीं भेजा गया है. पक्का करें कि आपके पास सही ईमेल पता है. इसके बाद, फिर से न्योता भेजें.
ध्यान दें: तीसरे पक्ष के कुछ एक्सटेंशन, उपयोगकर्ताओं या भूमिकाओं की सूची में अनचाहा बदलाव कर सकते हैं. अगर आपको अनुमतियों से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो तीसरे पक्ष के एक्सटेंशन बंद करें और फिर से बदलाव करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12632435068329066286
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false