'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' की खास जानकारी

'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम', गैर-लाभकारी संस्थाओं को, सहायता करने वालों, स्वयंसेवकों, और दान करने वालों से जोड़ता है.

वीडियो, कई अभियानों के लिए अपनी बात कहने का एक नया लेकिन बेहद ज़रूरी और असरदार तरीका है. YouTube पर हर महीने करीब एक अरब दर्शक आते हैं. इसलिए, सभी छोटी-बड़ी गैर-लाभकारी संस्थाएं, YouTube वीडियो के ज़रिए अपनी कहानियां दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर कर सकती हैं. आप 'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' की वेबसाइट पर, सभी संसाधनों को देख सकते हैं.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें

यह जानने के लिए कि आपकी गैर-लाभकारी संस्था, 'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' में शामिल हो सकती है या नहीं, गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए ज़रूरी योग्यता से जुड़े Google के दिशा-निर्देश देखें.

कार्यक्रम की सुविधाएं

'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' के पार्टनर के तौर पर, आप पार्टनर के लिए बनाई गई इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं:

अपने वीडियो से सीधे अपनी साइट लिंक करना

कहीं भी लिंक करें कार्ड

'कहीं भी लिंक करें कार्ड' की मदद से, आप दर्शकों को अपने कैंपेन के बाहरी लैंडिंग पेज पर ले जा सकते हैं. यह एक खास कार्ड है जो किसी भी बाहरी यूआरएल को लिंक करने की सुविधा देता है. अपने वीडियो पर, 'कहीं भी लिंक करें कार्ड' सेट अप करने का तरीका जानें.

अपने कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज़ करना 

अपने दर्शकों को जानने और चैनल पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए, YouTube को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

मदद के लिए तैयार खास तकनीकी सहायता टीम

'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' के पार्टनर को, YouTube पर अपना गैर-लाभकारी चैनल सेट अप करने में अगर कोई परेशानी होती है, तो हम मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. हमसे संपर्क करने का तरीका जानें. 

 
YouTube क्रिएटर्स के लिए बनाई गई कई तरह की चैनल सुविधाएं ज़रूर देखें. ये सुविधाएं 'YouTube गैर-लाभकारी कार्यक्रम' में शामिल सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12454164442206724957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false