अपनी प्लेलिस्ट के आंकड़ों को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने वीडियो का डेटा एक साथ देखने के लिए, उन्हें ग्रुप में रखा जा सकता है.
प्लेलिस्ट
प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करके, अपने कॉन्टेंट को व्यवस्थित किया जा सकता है. इनकी मदद से, वीडियो के ग्रुप बनाए जा सकते हैं और एक ही जगह पर, आंकड़ों को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. अपनी हर प्लेलिस्ट के लिए, खास जानकारी, कॉन्टेंट, दर्शक, और रेवेन्यू टैब देखा जा सकता है. इससे आपको प्लेलिस्ट में मौजूद अपने सभी वीडियो की अहम जानकारी एक साथ मिल जाएगी. प्लेलिस्ट बनाने का तरीका जानें.
अपनी प्लेलिस्ट के आंकड़े देखना
प्लेलिस्ट के आंकड़े कैसे काम करते हैं
ग्रुप
ग्रुप, पसंद के हिसाब से बनाए गए संग्रह होते हैं. इनमें ज़्यादा से ज़्यादा 500 वीडियो शामिल किए जा सकते हैं. ग्रुप की मदद से, मिलते-जुलते वीडियो को एक साथ रखा जा सकता है और उनका डेटा, एक ही जगह पर देखा जा सकता है.