अपनी प्लेलिस्ट और वीडियो के ग्रुप के लिए आंकड़े देखना

अपनी प्लेलिस्ट के आंकड़ों को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने वीडियो का डेटा एक साथ देखने के लिए, उन्हें ग्रुप में रखा जा सकता है.

प्लेलिस्ट

प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करके, अपने कॉन्टेंट को व्यवस्थित किया जा सकता है. इनकी मदद से, वीडियो के ग्रुप बनाए जा सकते हैं और एक ही जगह पर, आंकड़ों को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. अपनी हर प्लेलिस्ट के लिए, खास जानकारी, कॉन्टेंट, दर्शक, और रेवेन्यू टैब देखा जा सकता है. इससे आपको प्लेलिस्ट में मौजूद अपने सभी वीडियो की अहम जानकारी एक साथ मिल जाएगी. प्लेलिस्ट बनाने का तरीका जानें.

अपनी प्लेलिस्ट के आंकड़े देखना

किसी प्लेलिस्ट के आंकड़े देखने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
    • या फिर, YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट  चुनें.
  3. प्लेलिस्ट टैब चुनें.
  4. आपको जिस प्लेलिस्ट के आंकड़े देखने हैं उसके टाइटल या ब्यौरे के बगल में मौजूद, Analytics को चुनें.

एक से ज़्यादा प्लेलिस्ट के आंकड़ों की तुलना करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
    • या फिर, YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, Analytics  को चुनें.
  3. कॉन्टेंट टैबउसके बाद प्लेलिस्ट को चुनें.
    • ध्यान दें: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको पिछले 28 दिनों में सबसे ज़्यादा देखी गई पांच प्लेलिस्ट दिखेंगी.
  4. यहां आपको कई प्लेलिस्ट की तुलना करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, किसी प्लेलिस्ट पर क्लिक करके भी उसके आंकड़े देखे जा सकते हैं.

प्लेलिस्ट के आंकड़े कैसे काम करते हैं

प्लेलिस्ट के आंकड़ों में, किसी प्लेलिस्ट में मौजूद सभी वीडियो के एग्रीगेट किए गए आंकड़े दिखाने के लिए, वीडियो ग्रुप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है. अपनी हर प्लेलिस्ट के लिए, खास जानकारी, कॉन्टेंट, दर्शक, और रेवेन्यू टैब देखा जा सकता है. इससे आपको प्लेलिस्ट में मौजूद अपने सभी वीडियो की अहम जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसके अलावा, यहां ऐसी मेट्रिक भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से हर प्लेलिस्ट में, दर्शक की गतिविधि को समझा जा सकता है. प्लेलिस्ट की मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐसे वीडियो जिन्हें प्लेलिस्ट के आंकड़ों में शामिल नहीं किया जाता

आपकी प्लेलिस्ट के आंकड़ों में मौजूद कई मेट्रिक में, दूसरे चैनलों के वीडियो शामिल नहीं किए जाते. ये मेट्रिक, किसी वीडियो पर दर्शकों की पूरी गतिविधि इकट्ठा करती हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वीडियो को प्लेलिस्ट में देखा गया है या YouTube पर अन्य जगहों से. उदाहरण के लिए, कुल व्यू, दर्शक, और रेवेन्यू के बारे में अहम जानकारी देने वाली मेट्रिक में, दूसरे चैनलों के वीडियो शामिल नहीं किए जाते.

प्लेलिस्ट से मिले व्यू, प्लेलिस्ट में मौजूद वीडियो देखने का कुल समय, और प्लेलिस्ट में मौजूद वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय जैसी अन्य मेट्रिक में, दूसरे चैनलों के वीडियो भी शामिल किए जाते हैं. इन मेट्रिक से, सिर्फ़ आपकी प्लेलिस्ट में दर्शकों की गतिविधि के बारे में पता चलता है.

ध्यान रखें कि आपके पास YouTube Studio में जाकर, अपनी प्लेलिस्ट के वीडियो मैनेज करने का भी विकल्प है. अपनी प्लेलिस्ट मैनेज करने का तरीका जानें.

ग्रुप

ग्रुप, पसंद के हिसाब से बनाए गए संग्रह होते हैं. इनमें ज़्यादा से ज़्यादा 500 वीडियो शामिल किए जा सकते हैं. ग्रुप की मदद से, मिलते-जुलते वीडियो को एक साथ रखा जा सकता है और उनका डेटा, एक ही जगह पर देखा जा सकता है.

ग्रुप बनाना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. आंकड़ों की ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखने के लिए, बेहतर मोड या ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोज बार में अपने चैनल के नाम पर क्लिक करें.
  5. ग्रुप टैब चुनें. इसके बाद, ग्रुप बनाएं को चुनें.
  6. अपने ग्रुप का नाम डालें. इसके बाद, वीडियो चुनें और सेव करें.

ग्रुप मैनेज करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. आंकड़ों की ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखने के लिए, बेहतर मोड या ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोज बार में अपने चैनल के नाम पर क्लिक करें.
  5. ग्रुप टैब को चुनें. इसके बाद, कोई ग्रुप चुनें.
  6. अपने ग्रुप के डेटा में, बदलाव किया जा सकता है, उसे मिटाया जा सकता है, और डाउनलोड किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8426349449134493791
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false