YouTube के DDEX फ़ीड को समझना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

यह दस्तावेज़ उन संगीत पार्टनर के लिए है जो इनमें से कोई एक या सभी काम करना चाहते हैं:

  • YouTube Premium के लिए, आर्ट ट्रैक बनाना.
  • अपने चैनल पर म्यूज़िक वीडियो अपलोड करना.
  • YouTube के Content ID सिस्टम की मदद से, साउंड रिकॉर्डिंग और/या संगीत वीडियो के अधिकारों को मैनेज करना.

YouTube पर, DDEX इलेक्ट्रॉनिक रिलीज़ नोटिफ़िकेशन (ERN) स्टैंडर्ड के 3.4 से लेकर 3.8 तक के वर्शन काम करते हैं. इस दस्तावेज़ में YouTube Music DDEX फ़ीड की ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी गई है. DDEX की सामान्य जानकारी के लिए, म्यूज़िक बिज़नेस असोसिएशन की म्यूज़िक मेटाडेटा स्टाइल गाइड देखें. DDEX ERN स्टैंडर्ड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ddex.net पर जाएं. DDEX पर बताई गई शर्तों के मुताबिक, YouTube पर डिलीवर किए गए सभी फ़ीड को ऑडियो एल्बम प्रोफ़ाइल या सिंगल रिसॉर्स रिलीज़ प्रोफ़ाइल का पालन करना होगा.

DDEX ERN के हर मैसेज में ये चार सबसे अहम चीज़ें शामिल होती हैं:

  • <MessageHeader> से मैसेज के बारे में जानकारी मिलती है: इसमें यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन नंबर, मैसेज भेजने और पाने वाले की जानकारी, और टाइमस्टैंप की जानकारी शामिल होती है.
  • <ResourceList> में साउंड रिकॉर्डिंग और उससे जुड़े आर्टवर्क की जानकारी शामिल होती है.
  • <ReleaseList> से उन रिलीज़ के बारे में पता चलता है जिन्हें इस मैसेज में मौजूद संसाधनों से बनाया जा सकता है.
  • <DealList> से हर रिलीज़ से जुड़ी अहम व्यावसायिक जानकारी के बारे में पता चलता है. जैसे, रिलीज़ को किन देशों/इलाकों में उपलब्ध कराया जा सकता है, उसके उपयोग के अधिकार, और हर रिलीज़ के शुरू होने की तारीख.

DDEX के आर्ट ट्रैक पैकेज, उसी क्रम में प्रोसेस किए जाते हैं जिस क्रम में वे मिलते हैं. ऐसा, पैकेज को पूरा करने वाली Batchcomplete फ़ाइल के टाइमस्टैंप के आधार पर किया जाता है.

DDEX कन्वेंशन के मुताबिक, DDEX फ़ाइल के 'फ़ाइल नाम' में एल्बम का खास रिलीज़ आईडी शामिल होना चाहिए. रिलीज़ आईडी ऐसा यूपीसी, ईएएन (यूरोपियन आर्टिकल नंबर) या GRid होता है जो <ReleaseId> एलिमेंट से मिलता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10457736806719504776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false