Xbox One पर YouTube वीडियो देखना

अब YouTube वीडियो, Xbox One पर देखे जा सकते हैं. YouTube ऐप्लिकेशन में उन चैनलों को देखा जा सकता है जिनकी आपने सदस्यता ली है. साथ ही, वीडियो खोजे जा सकते हैं और अपने मोबाइल डिवाइस को रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

Xbox One पर वीडियो देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
YouTube में साइन इन या इससे साइन आउट करना

पहली बार YouTube ऐप्लिकेशन खोलने पर, अपने Google खाते से साइन इन किया जा सकता है. साइन इन करने पर, आपको YouTube की कई सुविधाओं का ऐक्सेस मिलेगा. जैसे, प्लेलिस्ट देखना और चैनल की सदस्यता लेना.

अपने Xbox One पर साइन इन करने के लिए:

  1. Sign in & Settings पर जाएं
  2. SIGN IN को चुनें. इसके बाद, आपको एक ऐक्टिवेशन कोड मिलेगा. 

अपने कंप्यूटर पर साइन इन करने के लिए:

  1. www.youtube.com/activate पर जाएं और Xbox One पर दिखाया गया ऐक्टिवेशन कोड डालें. 
  2. ऐक्सेस की अनुमति दें पर क्लिक करें. इससे साइन इन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी.

Xbox One से अपने खाते को अनलिंक करने का तरीका जानें.

वीडियो के कंट्रोल

कोई वीडियो चुनने पर, आपको प्लेयर कंट्रोल बार दिखेगा. इसकी मदद से ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • पीछे ले जाएं  - वीडियो को तेज़ी से पीछे ले जाने के लिए A दबाएं.

  • रोकें/फिर से चलाएं  - वीडियो को रोकें या फिर से चलाएं.
  • तेज़ी से आगे बढ़ाएं  - वीडियो को ज़्यादा तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए A दबाएं.
  • सबटाइटल  - अगर वीडियो में कैप्शन जोड़े गए हैं, तो उन्हें देखने के लिए यह विकल्प चुनें.

ब्राउज़ किए गए वीडियो पर वापस जाने के लिए, B बटन को दबाएं.

आवाज़ और हाथ के जेस्चर से जुड़े कंट्रोल

अपनी आवाज़ या हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करके भी, YouTube ऐप्लिकेशन को कंट्रोल किया जा सकता है.

आवाज़ से

आवाज़ से कंट्रोल करने के लिए, "Xbox चुनें" कहें. अब स्क्रीन पर हाइलाइट किया गया कोई शब्द या वाक्य बोलकर, उससे जुड़ा आइटम खोला जा सकता है.

हाथ के जेस्चर

हाथ के जेस्चर से कंट्रोल चालू करने के लिए, अपने कंसोल के सामने अपना हाथ हिलाएं. ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक आइकॉन दिखेगा. किसी चीज़ को चुनने के लिए अपनी हथेली आगे बढ़ाएं. अपनी हथेली को बंद करके भी किसी वीडियो को "कंट्रोल" किया जा सकता है. वीडियो को पीछे ले जाने के लिए, बंद हथेली को बाईं ओर ले जाएं. इसी तरह, वीडियो को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, हथेली को दाईं ओर ले जाएं.

अपने मोबाइल डिवाइस को Xbox One से जोड़ना

अपने मोबाइल डिवाइस को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करें. m.youtube.com, YouTube के Android ऐप्लिकेशन या YouTube के iOS ऐप्लिकेशन की मदद से Xbox One को डिवाइस से जोड़ने का तरीका जानें.

वीडियो की क्वालिटी

Xbox One S, Xbox One X, Xbox Series S, और Xbox Series X मॉडल पर, YouTube वीडियाे 4K रिज़ॉल्यूशन में देखे जा सकते हैं. Xbox One के ओरिजनल कंसोल पर, 1080p तक के रिज़ॉल्यूशन में वीडियो देखे जा सकते हैं. Xbox One S, Xbox One X, Xbox Series S, और Xbox Series X मॉडल पर, एचडीआर में वीडियो चलाने की सुविधा उपलब्ध है.
Xbox One डिवाइसों पर, YouTube वीडियाे इन रिज़ॉल्यूशन में देखे जा सकते हैं.
  • Xbox One: हर सेकंड में 60 फ़्रेम की रफ़्तार पर 1080p रिज़ॉल्यूशन तक
  • Xbox One S: हर सेकंड में 60 फ़्रेम की रफ़्तार पर 4K रिज़ॉल्यूशन तक
  • Xbox One X: 60 फ़्रेम प्रति सेकंड की रफ़्तार से, ज़्यादा से ज़्यादा 4K रिज़ॉल्यूशन में

Xbox One S, Xbox One X, Xbox Series S, और Xbox Series X मॉडल पर, एचडीआर में वीडियो चलाने की सुविधा उपलब्ध है. 

Xbox में गड़बड़ी का मैसेज

अगर आपको "YouTube अभी उपलब्ध नहीं है" वाला, गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इसकी वजह इंटरनेट की धीमी रफ़्तार हो सकती है.

समस्या को सुलझाने के लिए, समस्या हल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4896497243375436887
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false