YouTube की सूचनाएं मैनेज करना

YouTube की सूचनाओं से आपको अपने पसंदीदा चैनलों पर अपलोड हुए नए वीडियो और दूसरे अपडेट के बारे में पता चलता है. साथ ही, दूसरे कॉन्टेंट के बारे में भी पता चलता है. हम उन चैनलों के लिए आपको सूचनाएं भेजेंगे जिनकी आपने सदस्यता ली है. साथ ही, हम आपकी रुचियों के मुताबिक भी सूचनाएं भेज सकते हैं. सूचनाएं पाने से जुड़ी सेटिंग को बदलने या बंद करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.
ध्यान दें: अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से, सूचनाओं से जुड़ी सेटिंग अलग हो सकती हैं. साथ ही, अपलोड किए जाने वाले हर नए वीडियो की सूचना दर्शकों को नहीं दी जाती.

सूचनाएं और सदस्यता पेज पर नए वीडियो के फ़ीड में फ़र्क़

सदस्यता फ़ीड, मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर उपलब्ध है. आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनके हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो यहां दिखेंगे.

सूचनाएं देखकर आपको नए वीडियो उपलब्ध होने और आपकी पसंद के कॉन्टेंट के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही, इनसे आपके साथ उन चैनलों के अपडेट शेयर किए जाते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है. हम आपको ईमेल से, कंप्यूटर पर या मोबाइल में सूचनाएं भेजेंगे. जब किसी चैनल की सदस्यता ली जाती है, तो आपको उस चैनल की खास गतिविधियों की सूचनाएं अपने-आप मिलेंगी.

इनबॉक्स में सूचनाओं को समय के हिसाब से क्रम से लगाया जाता है. इसमें नई सूचनाएं सबसे ऊपर मौजूद होती हैं. "ज़रूरी" सेक्शन में, कुछ सूचनाएं नई सूचनाओं के ऊपर दिख सकती हैं. ये वे सूचनाएं होती हैं जो हमारे हिसाब से, आपके लिए ज़्यादा काम की हो सकती हैं. ज़रूरी सूचनाओं के उदाहरणों में, आपकी टिप्पणी का जवाब या आपके वीडियो शेयर करने वाले लोगों की जानकारी शामिल हो सकती है.

आपने जिस चैनल की सदस्यता ली है उसकी सभी सूचनाएं पाने के लिए, सूचना देने वाली घंटी  पर टैप करें. ऐसा करते ही, घंटी वाला आइकॉन, बजने वाली घंटी  में बदल जाएगा. इससे पता चलता है कि आपको सभी सूचनाएं चाहिए.

अगर चैनल के दर्शकों की कैटगरी बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट है, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. सूचना देने वाली घंटी, ‘कोई सूचना नहीं’ पर सेट हो जाएगी. आपके पास इस सेटिंग को बदलने का विकल्प नहीं होता है.

किसी चैनल की सदस्यता लेने पर, सूचना देने वाली घंटी के आइकॉन का क्या मतलब है

 मनमुताबिक सूचनाएं (डिफ़ॉल्ट)
 कोई सूचना नहीं
 सभी सूचनाएं

अगर आपने किसी ऐसे वीडियो या चैनल की सदस्यता ली है जिसे 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किया गया है, तो सूचना देने वाली घंटी की सेटिंग, कोई सूचना नहीं पर सेट हो जाएगी. साथ ही, इस घंटी का आइकॉन धूसर हो जाएगा

शुरू करने से पहले:

  • अपने YouTube ऐप्लिकेशन और Android की सूचना सेटिंग को देखना न भूलें. 
  • पक्का कर लें कि आपने सही खाते में साइन इन किया है.

YouTube ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलने के लिए: 

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंगपर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें. 

अपने Android की सूचना सेटिंग बदलने के लिए:

  1. Android का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचना की उस सेटिंग पर टैप करें जो आपके काम की है.
  3. “YouTube” ढूंढें.
     

सूचना सेटिंग में बदलाव करना

किसी चैनल का सदस्य बनने पर, आपको उस चैनल पर होने वाली हर गतिविधि की सूचना मिलेगी. उस चैनल के सभी नए वीडियो, आपके सदस्यता फ़ीड में दिखेंगे. अपनी सूचना सेटिंग में जाकर यह बदलाव किया जा सकता है कि किसी चैनल पर जब भी कोई नया वीडियो पब्लिश हो, तो आपको हर बार उसकी सूचना दी जाए या कभी भी इसकी सूचना न दी जाए. 

चैनल की सदस्यता लेने पर, उससे जुड़े अपडेट पाने के लिए:

  1. चैनल पेज या वॉच पेज पर जाएं.
  2. अगर आपके पास चैनल की सदस्यता नहीं है, तो सदस्यता लें पर टैप करें. किसी चैनल की सदस्यता लेने पर, आपको अपनी तय की गई प्राथमिकताओं के आधार पर उस चैनल की गतिविधियों की सूचनाएं अपने-आप मिलेंगी.
  3. "सदस्यता लें" के आगे मौजूद, सूचना देने वाली घंटी  पर टैप करें.
  4. सभी  , मनमुताबिक  या कोई नहीं  में से, किसी एक विकल्प को चुनें.
    • सभी - आपको अपलोड किए जाने वाले लंबी अवधि के सभी वीडियो और लाइव स्ट्रीम की सूचनाएं मिलेंगी. आपकी सदस्यताओं और वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर, आपको शॉर्ट वीडियो के लिए भी कुछ मनमुताबिक सूचनाएं मिल सकती हैं.
    • मनमुताबिक - इस विकल्प को चुनने पर आपको समय-समय पर अपलोड किए जाने वाले कुछ वीडियाे, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम की सूचनाएं मिलेंगी. 'मनमुताबिक' सूचनाएं हर उपयोगकर्ता के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. आपको सूचनाएं कब भेजी जानी हैं, यह तय करने के लिए YouTube अलग-अलग जानकारी का इस्तेमाल करता है. इस जानकारी में आपके वीडियो देखने का इतिहास, आपने किसी चैनल के वीडियो कितनी बार देखे हैं, कुछ वीडियो कितने लोकप्रिय हैं, और आपने कितनी बार सूचनाएं खोली हैं, जैसी चीज़ें शामिल होती हैं.
    • कोई नहीं - आपको इस चैनल से कोई सूचना नहीं मिलेगी.    

अपनी सूचनाएं देखना

आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनसे जुड़े अपडेट और दूसरे कॉन्टेंट के बारे में सूचनाएं पाने के लिए, अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद सूचना देने वाली घंटी पर टैप करें.

सभी चैनलों पर सूचना सेटिंग मैनेज करना

  1. सदस्यताएं टैब पर जाएं.
  2. पेज पर सबसे ऊपर, सभी पर टैप करें.
  3. पेज पर सबसे ऊपर, मैनेज करें पर टैप करें.
  4. सूचनाएं मैनेज करने के लिए हर चैनल के आगे बनी सूचना देने वाली घंटी पर टैप करें.

अपनी पसंद की सूचनाएं पाने का विकल्प चुनना

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर  टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. चालू करें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक आगे बढ़ें.
  5. पक्का कर लें कि सेटिंग ऐप्लिकेशन में YouTube की सूचनाएं चालू हों. 
    • अपने डिवाइस के Settings ऐप्लिकेशन पर जाएं.
    • ऐप्लिकेशन और सूचनाएं चुनें. इसके बाद, सूचनाएं पर टैप करें.
    • नीचे स्क्रोल करें और YouTube पर टैप करें.
    • सूचनाएं चालू करें.
  6. YouTube ऐप्लिकेशन में चुनें कि आपको किस तरह की सूचनाएं पानी हैं:
    • तय समय पर एक साथ मिलने वाले सभी पुश नोटिफ़िकेशन: हर दिन की गतिविधि के ब्यौरे के तौर पर सूचनाएं पाएं.
    • सदस्यताएं: चुनें कि आपको उन चैनलों से सूचनाएं पानी हैं या नहीं जिनकी आपने सदस्यता ली है.
    • चैनल सेटिंग: आपने जिस चैनल की सदस्यता ली है उससे मिलने वाली सूचनाओं की सेटिंग मैनेज करें.
    • सुझाए गए वीडियो: आपने जो वीडियो देखे हैं उनके मुताबिक सुझावों की सूचनाएं पाएं. वीडियो उन चैनलों के नहीं हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है.
    • मेरे चैनल पर की गई गतिविधि: अपने चैनल या वीडियो पर की गई टिप्पणियों और दूसरी गतिविधि की सूचनाएं पाएं.
    • मेरी टिप्पणियों पर की गई गतिविधि: अपनी टिप्पणियों पर मिले जवाबों के बारे में सूचनाएं पाएं. 
    • टैग किया गया: जब दूसरे लोग आपके चैनल को टैग करें, तब इसकी सूचना पाएं.
    • शेयर किया गया वीडियो: जब दूसरे लोग आपका वीडियो अपने चैनलों पर शेयर करें, तब इसकी सूचना पाएं.
    • प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट: प्रॉडक्ट से जुड़े नए अपडेट और सूचनाएं पाएं.
    • टीवी पर देखें: टीवी पर देखने के लिए वीडियो के सुझाव पाएं.
    • आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा बंद करें: आपने जो समय तय किया है उस दौरान, सूचनाओं की आवाज़ और वाइब्रेशन बंद रखें.

सुझाए गए वीडियो के बारे में सूचनाएं

आपको सुझाव के तौर पर, ऐसे वीडियो की सूचनाएं भी मिल सकती हैं जो आपको शायद पसंद आएं. ये वीडियो उन चैनलों के भी हो सकते हैं जिनकी सदस्यता आपने नहीं ली है. इन सूचनाओं को चालू या बंद करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सुझाए गए वीडियो के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा को चालू या बंद करें.

Android डिवाइस पर सूचनाएं पाना बंद करना

  1. Android का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. YouTube को ढूंढें और उस पर टैप करें.
  5. चालू या बंद करें.

ध्यान दें: आपने जिन YouTube चैनलों की सदस्यता ली है उनके सामने अब  आइकॉन दिखेगा. इससे पता चलता है कि आपने इन चैनलों से जुड़ी सभी सूचनाएं पाने की सेटिंग बंद की है. 

चैनल के मालिक से सदस्यों को मिलने वाली सूचनाएं

सदस्यों को किसी खास वीडियो से जुड़ी सूचनाएं भेजने की सेटिंग बदलने के लिए:
  1. YouTube Studio उसके बाद कॉन्टेंट  उसके बाद वीडियो पर जाएं.
  2. 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किया गया वीडियो उसके बाद जानकारी उसके बाद ज़्यादा देखें को चुनें.
  3. नीचे स्क्रोल करके 'लाइसेंस' पर जाएं.
  4. इस वीडियो के लिए, सदस्यता पेज पर पब्लिश करें और सदस्यों को सूचना भेजें को चुनें या हटाएं.

Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर सूचनाएं मैनेज करना 

  1.  YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग  उसके बाद पुश नोटिफ़िकेशन पर टैप करें. 
  4. आपको जो सूचनाएं चाहिए उन्हें चालू या बंद करें: Analytics, टिप्पणियां, उपलब्धियां, नीति, और कमाई करना. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9054177973222566875
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false