दावा क्या होता है?

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

YouTube के राइट्स मैनेजमेंट सिस्टम में, दावे की मदद से किसी वीडियो पर कॉपीराइट के मालिकाना हक का दावा किया जाता है.

ये दावे, आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े हुए चैनलों या दूसरे उपयोगकर्ताओं के अपलोड किए गए वीडियो पर किए जाते हैं. ऐसा तब किया जाता है, जब उनके वीडियो आपकी ऐसेट से मेल खाते हैं. जब Content ID को कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो आपकी ऐसेट से मेल खाता है, तब उस वीडियो पर दावा किया जाता है और कमाई करने, ट्रैक करने या ब्लॉक करने से जुड़ी नीति लागू की जाती है.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, दावों को अलग-अलग वीडियो के हिसाब से ग्रुप में बांटा जाता है. इससे किसी एक वीडियो के सभी दावों को एक साथ मैनेज किया जा सकता है.

गलत तरीके या धोखाधड़ी से दावा करने पर आपको सज़ा मिल सकती है. इसमें आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करना और साझेदारी खत्म किया जाना शामिल है. ऐसे में, ज़रूरत से ज़्यादा दावा न करने और गलती से किए गए दावों को हटाने से जुड़ी सलाह पाने के लिए, दावे करने के सबसे सही तरीके पढ़ें.

दावों के स्रोत

  • पार्टनर के अपलोड किए गए वीडियो: ऐसे वीडियो जो आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े किसी YouTube चैनल ने अपलोड किए हों. वीडियो अपलोड होने के बाद, उन पर दावा किया जाता है और अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति लागू की जाती है.
    • पार्टनर के अपलोड किए गए वीडियो पर दावा करने से, कमाई करने के विकल्प, Content ID मैचिंग, और रिपोर्टिंग की सुविधाएं मिलती हैं.
  • यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी): ऐसे वीडियो जिन्हें YouTube के दूसरे उपयोगकर्ताओं ने अपने चैनल पर अपलोड किया है.
    • जब उनके वीडियो में आपका कॉन्टेंट मिलता है, तब उनके वीडियो पर दावा किया जाता है. साथ ही, उन पर मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू होती है. मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति के दावे से, YouTube को यह पता चलता है कि इन वीडियो पर किस तरह की कार्रवाई की जानी है. जैसे, उन वीडियो से कमाई करनी है, उनके आंकड़ों पर निगरानी रखनी है या उन्हें ब्लॉक करना है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

“दावों” और “दावा किए गए वीडियो” में क्या अंतर है?

किसी वीडियो के कॉन्टेंट पर मालिकाना हक जताने के लिए, दावा किया जाता है. 

दावा किया गया वीडियो वह वीडियो होता है जिस पर एक या उससे ज़्यादा दावे किए जाते हैं. 

“दावों” और “वीडियो हटाने” में क्या अंतर है?

कॉपीराइट के मालिक, YouTube पर अपना मालिकाना हक दो तरीकों से मैनेज कर सकते है. वे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध कर सकते हैं या Content ID का इस्तेमाल करके वीडियो पर दावा कर सकते हैं.

Content ID वाले दावे को कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं माना जाता, लेकिन कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने के अनुरोध को कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक माना जाता है. कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो को हटाने के अनुरोध और Content ID के दावों में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.

एक दावे को लागू होने में कितना समय लगता है?

एक बार दावे से जुड़ी आपकी नीति बन गई या उसमें बदलाव हो गया, तो उसके बाद अपलोड किए गए किसी भी वीडियो पर, नीति तुरंत लागू हो जाएगी.

Content ID, "पुराने वीडियो को स्कैन करने" का भी काम करता है. इससे आपकी ऐसेट के बनने से पहले अपलोड किए गए, मिलते-जुलते वीडियो की पहचान की जाती है. इसमें सबसे पहले, हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो और लोकप्रिय वीडियो स्कैन किए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9121068822328256998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false