कवर वर्शन वाले वीडियो से कमाई करना

YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स को YouTube पर अपने कवर वर्शन वाले वीडियो से होने वाली कमाई, म्यूज़िक पब्लिशर से बांटनी पड़ सकती है. ऐसा तब होगा, अगर उन वीडियो को कमाई करने की मंज़ूरी मिली होगी और म्यूज़िक पब्लिशर ने उन पर दावा किया होगा. आपको इन वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का पेमेंट, आपकी भागीदारी के मुताबिक किया जाएगा.

कवर वर्शन वाले वीडियो से कमाई की जा सकती है या नहीं, यह जानने का तरीका

गाने के कवर वर्शन वाले अपने वीडियो से सिर्फ़ तब कमाई की जा सकती है, जब YouTube Studio के कॉन्टेंट पेज पर वीडियो से जुड़ी यह जानकारी दिखेगी:

  • पाबंदियां कॉलम में कॉपीराइट
  • वीडियो से कमाई करने की स्थिति  बंद है पर सेट है
  • माउस घुमाने पर दिखने वाला टेक्स्ट, जिसमें लिखा हो कि वीडियो को विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा करने की मंज़ूरी दी गई है
ध्यान दें: यह जानकारी, वीडियो के कॉपीराइट की जानकारी देने वाले पेज के साथ ही, आपको दावे की सूचना देने के लिए भेजे गए ईमेल में भी दिखेगी.

यह मैसेज उन वीडियो के लिए दिखेगा जिन पर म्यूज़िक पब्लिशर ने Content ID की मदद से दावा किया है या कमाई करने की सुविधा चालू की है. साथ ही, वीडियो में इस्तेमाल किए गए संगीत का कॉपीराइट, इन म्यूज़िक पब्लिशर के पास है. ध्यान दें कि अपलोड किए गए नए और पहले से अपलोड किए गए, दोनों तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है.

किसी गाने के अपने कवर वर्शन वाले वीडियो से मिले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा चालू करने का तरीका

  1. अगर आपने अपने खाते पर, कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की है, तो इसे चालू करें. ऐसा करने के लिए, अपने खाते की सेटिंग में मौजूद 'कमाई करें' टैब पर जाएं.
  2. कॉन्टेंट पेज पर जाकर, गाने के कवर वर्शन वाला वह वीडियो ढूंढें जिससे कमाई करने की मंज़ूरी दी गई है.
  3. कमाई करने की स्थिति को चालू है पर सेट करें.
  4. कमाई करने की जानकारी, वीडियो से भी देखी जा सकती है. यहां, कमाई करने की सुविधा को बंद है से चालू है पर स्विच किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16621494682004024181
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false