आप जो वीडियो देखते हैं उनमें दिखने वाले विज्ञापन

YouTube वीडियो या Shorts पर दिखने वाले विज्ञापन, आपकी पसंद के मुताबिक दिखाए जाते हैं. ये आपकी Google विज्ञापन सेटिंग और आपके देखे गए वीडियो के अलावा, इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने साइन इन किया है या नहीं.

How to personalize the ads you see on YouTube and Google

साइन इन होने पर, यहां दी गई चीज़ें आपकी पहचान ज़ाहिर किए बिना, तय करती हैं कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखेंगे:

  • आप किस तरह के वीडियो देखते हैं
  • आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन और आप उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं
  • आप जिन वेबसाइटों पर जाते हैं
  • आपके मोबाइल डिवाइस से जुड़े ऐसे आइडेंटिफ़ायर जिनसे आपकी पहचान ज़ाहिर न हो
  • Google के विज्ञापनों या विज्ञापन सेवाओं के साथ पिछले इंटरैक्शन
  • आपकी जगह
  • उम्र
  • लिंग
  • YouTube वीडियो पर की गई आपकी प्रतिक्रियाएं

ये विज्ञापन आपके देखे गए वीडियो के कॉन्टेंट के हिसाब से दिखते हैं. इनका आपके साइन इन होने या नहीं होने से कोई मतलब नहीं होता.  

विज्ञापनों से जुड़ी निजता सेटिंग मैनेज करना

Google खाते में विज्ञापन की सेटिंग में जाकर, यह तय किया जा सकता है कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखें. आपके पास YouTube देखने के इतिहास को देखने, मिटाने या रोकने का विकल्प होता है.

विज्ञापन बंद करना

अगर आपको YouTube पर विज्ञापन नहीं देखना है, तो पैसे देकर ली जाने वाली सदस्यता आज़माएं और बिना विज्ञापन के हमारी सेवाओं का आनंंद लें. 

किसी खास विज्ञापन को दिखने से रोकने के लिए, उस विज्ञापन पर, जानकारी जानकारीइसके बादयह विज्ञापन देखना बंद करें चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होगा, जब आपके Google खाते की विज्ञापन की सेटिंग में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू होगी.

विज्ञापन की शिकायत करना

अगर आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखता है जो आपको पसंद नहीं आया, तो ऊपर दी गई जानकारी की मदद से विज्ञापन की सेटिंग को मैनेज करें. अगर आपको कोई आपत्तिजनक या फिर Google की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन करने वाला विज्ञापन दिखता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है. 

किसी विज्ञापन की शिकायत करने के लिए, विज्ञापन पर दी गई 'जानकारी' जानकारी को चुनें. इसके बाद, यह विज्ञापन क्योंइसके बादइस विज्ञापन की रिपोर्ट करें को चुनें. इसके अलावा, इस फ़ॉर्म को भरके जमा किया जा सकता है. इसके बाद, हमारी टीम आपकी शिकायत की समीक्षा करेगी और ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगी. 

विज्ञापनों की शिकायत, सिर्फ़ 'मोबाइल के लिए YouTube' और कंप्यूटर से की जा सकती है.

लीड फ़ॉर्म भरना

अगर आपने Google खाते से YouTube में साइन इन किया हुआ है, तो वीडियो कैंपेन में लीड फ़ॉर्म को खोलने पर, उसके कुछ फ़ील्ड पहले से भरे हुए होंगे.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
59
false
false