एक Google खाते से, ज़्यादा से ज़्यादा 100 चैनल मैनेज किए जा सकते हैं. अपने YouTube चैनल मैनेज करने के लिए, ब्रैंड खाते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करना
YouTube पर, एक समय में सिर्फ़ एक चैनल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपने एक ही Google खाते से जिन YouTube चैनलों को जोड़ा है उनमें एक से दूसरे पर स्विच करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.
मोबाइल से YouTube में साइन इन करने पर, आपको कोई चैनल चुनने को कहा जाएगा.
अपने किसी दूसरे चैनल पर स्विच करने के लिए:
Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
- YouTube ऐप्लिकेशन
खोलें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
पर जाएं.
- सबसे ऊपर, खाता बदलें
पर टैप करें.
- सूची में मौजूद किसी चैनल पर टैप करके, उससे जुड़े खाते का इस्तेमाल करें.
Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन
- YouTube Studio ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल
पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, खाता बदलें
पर टैप करें.
- उस चैनल को चुनें जिस पर आपको स्विच करना है.
अपने मोबाइल पर एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से स्विच करना
किसी भी समय यह देखा जा सकता है कि कौनसा खाता इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे चैनल का भी पता चल जाएगा.
मुझे एक चैनल का ऐक्सेस मिला है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है
अगर सूची में आपका चैनल नहीं दिख रहा है, तो दूसरे चैनल पर स्विच करने के लिए, studio.youtube.com पर जाएं.
मेरा एक चैनल, ब्रैंड खाते से जुड़ा है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है
अगर सूची में आपका चैनल नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि फ़िलहाल आपने जिस Google खाते से साइन इन किया है उसे चैनल के ब्रैंड खाते के मैनेजर के तौर पर नहीं जोड़ा गया है.
इस समस्या को ठीक करने के लिए: चैनल से जुड़े ब्रैंड खाते के लिए यहां दिए गए, मैनेजर के तौर पर अपना Google खाता जोड़ने के निर्देशों का पालन करें.
अगर आपको इस सूची में से कोई चैनल हटाना है, तो
- चैनल मिटाने के लिए निर्देशों का पालन करें.
- अगर यह किसी ब्रैंड खाते से जुड़ा है, तो पेज मैनेजर की सूची से, अपना Google खाता हटाएं.