YouTube चैनल का लेआउट अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

अपने YouTube चैनल का लेआउट अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इससे दर्शकों को आपके चैनल के होम पेज पर, चैनल का ट्रेलर, चुनिंदा वीडियो, चुनिंदा सेक्शन, “आपके लिए” सेक्शन, और "कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप" सेक्शन दिखेगा.

उन लोगों के लिए चैनल का एक ट्रेलर बनाएं जो चैनल के सदस्य नहीं हैं 

ट्रेलर में आपके चैनल की झलक मिलती है. इससे दर्शक आपके चैनल के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और उसकी सदस्यता ले सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके चैनल के ट्रेलर में विज्ञापन नहीं दिखते. हालांकि, आपके वीडियो में तीसरे पक्ष के दावे वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल होने पर विज्ञापन दिख सकते हैं. अगर दर्शक ने आपके चैनल की सदस्यता ले रखी है, तो उसे चुनिंदा वीडियो दिखेगा.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट चुनें.
  3. चैनल का ट्रेलर में, वीडियो जोड़ें पर क्लिक करें और अपने चैनल के ट्रेलर के लिए कोई वीडियो चुनें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

चैनल पर वापस आने वाले सदस्यों के लिए चुनिंदा वीडियो 

चैनल पर वापस आने वाले सदस्यों के लिए, अपने चैनल का वीडियो या YouTube पर मौजूद किसी दूसरे चैनल का वीडियो हाइलाइट किया जा सकता है, ताकि जब दर्शक आपके चैनल के होम पेज पर आएं, तो वे उसे देख सकें.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट चुनें.
  3. चैनल का ट्रेलर में, वीडियो जोड़ें पर क्लिक करें और जिस वीडियो को दिखाना है उसे चुनें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

'चुनिंदा' सेक्शन

अपने चैनल के होम पेज के लेआउट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इसमें अपनी पसंद के मुताबिक 12 सेक्शन जोड़े जा सकते हैं. आपके लेआउट में अपने-आप भरे हुए चार सेक्शन, डिफ़ॉल्ट रूप से दिखेंगे: शॉर्ट वीडियो, अपलोड किए गए वीडियो, बनाई गई प्लेलिस्ट, और वे सदस्यताएं जिन्हें आपने सार्वजनिक किया है.

सेक्शन बनाना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट चुनें.
  3. सबसे नीचे, सेक्शन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. कॉन्टेंट चुनने के लिए स्क्रोल करें.
    1. वीडियो: इसे अपने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम को हाइलाइट करने के लिए चुनें.
    2. प्लेलिस्ट: इसे सिंगल, बनाई गई, और कई प्लेलिस्ट को हाइलाइट करने के लिए चुनें.
    3. पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं: जिन चैनलों पर पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं की सुविधा चालू होती है उन चैनलों पर, इसे चुना जा सकता है. इससे सिर्फ़ पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए बने कॉन्टेंट को हाइलाइट किया जा सकता है. 
    4. चैनल: इसे सदस्यताओं और चुनिंदा चैनलों को हाइलाइट करने के लिए चुनें.
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

सेक्शन के कॉन्टेंट में बदलाव करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट चुनें.
  3. उस सेक्शन पर कर्सर घुमाएं जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, विकल्प पर क्लिक करें '' उसके बाद सेक्शन के कॉन्टेंट में बदलाव करें  को चुनें.
  4. 'बदलाव करें' स्क्रीन पर, सेक्शन का कॉन्टेंट बदलें.
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

अपने चैनल पर सेक्शन का क्रम बदलना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट चुनें.
  3. आपको जिस सेक्शन का क्रम बदलना है उस पर मौजूद वर्टिकल बार पर क्लिक करें. इसके बाद, किसी और क्रम में लगाने के लिए, उसे खींचें और वहां ले जाकर छोड़ें जहां इसे दिखाना है.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

"आपके लिए" सेक्शन

जब आपके चैनल के होम पेज पर दर्शक आते हैं, तो दर्शकों को “आपके लिए” सेक्शन में उनके हिसाब से खास अनुभव मिलता है. इस सेक्शन में, दर्शक की पसंद के हिसाब से अलग-अलग वीडियो दिखाए जाते हैं. ये वीडियो, दर्शक के देखे गए वीडियो के आधार पर दिखाए जाते हैं. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि दर्शकों को किस तरह का कॉन्टेंट दिखाया जाए. साथ ही, सिर्फ़ पिछले 12 महीनों में पोस्ट किया गया कॉन्टेंट दिखाने का विकल्प भी चुना जा सकता है.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि "आपके लिए" सेक्शन, सभी चैनल के होम पेज पर उपलब्ध न हो.

“आपके लिए” सेक्शन में बदलाव करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट को चुनें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “आपके दर्शकों के लिए सुझाव” पर जाएं और ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें. 
  4. चुनें कि आपको किस तरह का कॉन्टेंट दिखाना है. साथ ही, यह भी चुनें कि सिर्फ़ पिछले 12 महीनों में पोस्ट किया गया कॉन्टेंट दिखाया जाए या नहीं.
  5. हो गया पर क्लिक करें. 
  6. पब्लिश करें पर क्लिक करें. 

“आपके लिए” सेक्शन को चालू या बंद करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें. 
    • या फिर, YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. YouTube Studio में बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद लेआउट को चुनें.
    • या फिर, YouTube Studio ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद चैनल में बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
  3. “आपके दर्शकों के लिए सुझाव” में जाकर, “आपके लिए” सेक्शन को चालू या बंद करें. 
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

"कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप" सेक्शन

अपने चैनल के होम पेज पर, अपने वीडियो की लोकप्रिय क्लिप दिखाई जा सकती हैं. ये क्लिप, आपकी या आपके दर्शकों की बनाई हो सकती हैं. अपने चैनल के होम पेज पर जोड़ने के बाद, क्लिप सभी को दिखती हैं. साथ ही, इन्हें लोकप्रियता और अपलोड किए जाने के समय के हिसाब से व्यवस्थित किया जाता है. "कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप" सेक्शन को मैनेज करने का तरीका जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10513462386382896269
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false