YouTube ऑपरेशंस गाइड

ऐसेट बनाना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

ऐसेट क्या होती है?

YouTube के राइट्स मैनेजमेंट सिस्टम में, ऐसेट किसी बौद्धिक संपत्ति के बारे में जानकारी का एक संग्रह होती है. कॉपीराइट के मालिक, YouTube के Studio कॉन्टेंट मैनेजर में ऐसेट बनाते हैं, ताकि वे YouTube पर अपने कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को मैनेज कर सकें.

ऐसेट, YouTube वीडियो नहीं होती हैं. जब YouTube वीडियो पर दावा किया जाता है, तो ऐसेट उनसे लिंक हो जाती हैं. जिन वीडियो को कॉपीराइट के मालिकों या अन्य उपयोगकर्ताओं ने अपलोड किया है उन पर दावा किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए यह ज़रूरी है कि वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट शामिल हो जो कॉपीराइट के मालिक की ऐसेट से मिलता-जुलता हो.

ऐसेट के हिस्से

ऐसेट, यहां दी गई चीज़ों से मिलकर बनती है:

  • पहचान फ़ाइल: कॉपीराइट वाला ओरिजनल कॉन्टेंट, जैसे कि कोई संगीत वीडियो.
  • मेटाडेटा: कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के बारे में जानकारी, जैसे कि उसका टाइटल.
  • मालिकाना हक की जानकारी: यह जानकारी कि आपके पास अपना कॉन्टेंट दिखाने का अधिकार किन देशों/इलाकों में है और कॉन्टेंट के कितने हिस्से पर आपका अधिकार है.
  • नीतियां: ऐसे निर्देश जिनसे YouTube को पता चलता है कि किसी वीडियो में आपके कॉन्टेंट से मिलता-जुलता कॉन्टेंट मिलने पर क्या करना चाहिए.

ऐसेट बनाना

ऐसेट बनाना ज़रूरी है, ताकि आपके कॉन्टेंट से मिलते-जुलते वीडियो को हमारे राइट मैनेजमेंट टूल ढूंढ सकें और उन वीडियो पर ज़रूरी कार्रवाई कर सकें. ऐसेट बनाने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं:

ऐसेट के टाइप

ऐसेट बनाते समय, आपसे ऐसेट टाइप चुनने के लिए कहा जाता है. ऐसेट कई तरह की होती हैं, जैसे:

ऐसेट टाइप जानकारी मेटाडेटा का उदाहरण
साउंड रिकॉर्डिंग कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग.
  • आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड)
  • कलाकार
  • एल्बम का टाइटल
कंपोज़िशन शेयर संगीत कंपोज़िशन के मालिकाना हक की हिस्सेदारी.
  • आईएसडब्ल्यूसी
  • लेखक
संगीत वीडियो ऑडियोविज़ुअल संगीत कॉन्टेंट, जिसे आम तौर पर कोई संगीत लेबल मुहैया कराता है.
  • वीडियो का आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड)
  • गाने का टाइटल
  • कलाकार
आर्ट ट्रैक साउंड रिकॉर्डिंग और एक स्टैटिक इमेज से बना वीडियो. आर्ट ट्रैक उन गानों के लिए इस्तेमाल होते हैं जिनका कोई प्रीमियम संगीत वीडियो नहीं है.
  • गाने का आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड)
  • गाने का टाइटल
  • कलाकार
फ़िल्म कोई फ़ीचर फ़िल्म.
  • आईएसएएन
  • ईआईडीआर
  • निर्देशक
टीवी एपिसोड किसी टेलीविज़न शो का एपिसोड.
  • सीज़न नंबर
  • एपिसोड नंबर
वेब किसी और तरह का वीडियो कॉन्टेंट, जिसे कोई अन्य ऐसेट टाइप कवर न करता हो.
  • टाइटल
  • जानकारी

ऐसेट टाइप क्यों मायने रखता है?

सही ऐसेट टाइप चुनना, कई वजहों से मायने रखता है:

  • अलग-अलग तरह की ऐसेट में, मेटाडेटा के अलग-अलग विकल्प होते हैं
  • ऐसेट टाइप आसानी से नहीं बदला जा सकता
  • YouTube के साथ आपके समझौते के मुताबिक, ऐसेट टाइप के आधार पर यह तय हो सकता है कि उन वीडियो से कमाई की जा सकती है या नहीं जिन पर दावा किया गया है

अगर आपको ऐसेट चुनने में समस्या आ रही है, तो मदद पाने के लिए पार्टनर मैनेजर या YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें. ऐसेट चुनने के लिए सबसे सही तरीके देखें.

जोड़ी गईं ऐसेट

किसी गाने या संगीत वीडियो को बनाने में कई लेखकों, कलाकारों, और कंपनियों का हाथ होता है. कई लोगों के मालिकाना हक को ठीक तरह से दिखाने के लिए संगीत की कुछ ऐसेट, दूसरी ऐसेट में जोड़ी जा सकती हैं.

 

कंपोज़िशन शेयर एसेट   साउंड रिकॉर्डिंग एसेट   संगीत वीडियो एसेट

कंपोज़िशन शेयर एसेट, गीतकारों के अधिकार दिखाती हैं.

किसी साउंड रिकॉर्डिंग एसेट में एक या एक से ज़्यादा कंपोज़िशन शेयर एसेट एम्बेड की जा सकती हैं.

 

साउंड रिकॉर्डिंग एसेट, गाने के प्रोड्यूसर और परफ़ॉर्मर के अधिकार दिखाती हैं.

किसी संगीत वीडियो एसेट में एक साउंड रिकॉर्डिंग एसेट एम्बेड की जा सकती है.

  संगीत वीडियो एसेट, संगीत वीडियो के प्रोड्यूसर के अधिकार दिखाती हैं.

 

कुछ साउंड रिकॉर्डिंग के कई मालिक हो सकते हैं. ऐसी रिकॉर्डिंग के मालिकाना हक की पूरी जानकारी दिखाने के लिए, साउंड रिकॉर्डिंग शेयर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9170901748297695579
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false