वीडियो की पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करना

ध्यान दें: अगर आपके पास अब तक Content Verification Program (CVP) खाता नहीं है, तो इस फ़ॉर्म को भरें और देखें कि ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं या नहीं.

वीडियो की पुष्टि करने वाला टूल, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर में मौजूद होता है. इस टूल को ऐक्सेस करने के लिए, पक्का करें कि आपने कॉन्टेंट मैनेजर खाते में साइन इन किया हुआ है.

इस टूल की मदद से, हमारे एंटरप्राइज़ वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने के हमारे वेबफ़ॉर्म जैसा ही होता है. हालांकि, इसमें एक खास सुविधा होती है. इस सुविधा की मदद से, YouTube पर उन सार्वजनिक वीडियो को खोजा जा सकता है जिनमें मौजूद कॉन्टेंट का अधिकार आपके पास है. अगर आपको अपने कॉन्टेंट से मिलते-जुलते वीडियो मिलते हैं, तो एंटरप्राइज़ वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

अपने कॉन्टेंट से मिलते-जुलते वीडियो ढूंढना

वीडियो की पुष्टि करने वाले टूल की मदद से, अपने कॉन्टेंट से मेल खाने वाले वीडियो खोजने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, मैन्युअल रूप से दावा करना को चुनें.
  3. फ़िल्टर बार में, कीवर्ड, वीडियो के आईडी डालें या कोई फ़िल्टर उसके बाद लागू करें को चुनें.
    • अपनी खोज से कीवर्ड हटाने के लिए, माइनस सिंबल "-" का इस्तेमाल करें.
    • किसी खास व्यक्ति के अपलोड किए गए वीडियो को @उपयोगकर्ता नाम या चैनल आईडी से भी खोजा जा सकता है.
    • आपके पास इन फ़िल्टर में से चुनने का विकल्प है:
      • अनुमति वाली सूची में शामिल (वीडियो उस सूची में शामिल है या नहीं)
      • चैनल आईडी
      • दावे की स्थिति (दावा आपने या दूसरे लोगों ने किया है/ नहीं किया है)
      • लाइवस्ट्रीम (वीडियो लाइवस्ट्रीम किया गया है या नहीं)
      • पब्लिश होने की तारीख
      • समीक्षा की गई (दावे की समीक्षा की गई है या नहीं)
      • वीडियो की अवधि (4 मिनट से कम, 4 से 20 मिनट या इससे ज़्यादा)
  4. (ज़रूरी नहीं) खोज के नतीजों की सूची में, इस क्रम से लगाएं पर क्लिक करके, नतीजों को क्रम से लगाया जा सकता है. इससे नतीजे, कितने काम का है, पब्लिश होने की तारीख या कुल व्यू के हिसाब से क्रम में दिखेंगे.
सलाह: एक ही पेज पर ज़्यादा नतीजे देखने के लिए, हर पेज में लाइनों की संख्या के आगे दी गई संख्या पर क्लिक करके, उसे 30 (डिफ़ॉल्ट सेटिंग) से बदलकर 10, 50 या 100 करें.
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करना

वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने से पहले, पक्का कर लें कि आपने समझ लिया है कि कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध में, किस तरह की निजी जानकारी शामिल की जा सकती है.

वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना

किसी वीडियो को हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर जाकर, वीडियो वाली लाइन पर क्लिक करें. इससे वह लाइन बड़ी हो जाएगी.
  2. लाइन के सबसे ऊपर मौजूद वीडियो हटाना टैब पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद टैब का इस्तेमाल करके, किसी मौजूदा ऐसेट को चुनने के लिए, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए ऐसेट बनाएं पर क्लिक करें. ऐसेट बनाने का तरीका जानें.
  5. अगर आपको किसी मौजूदा ऐसेट को चुनना है, तो चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए बनाएं पर क्लिक करें.
  6. हस्ताक्षर वाले बॉक्स में, अपना नाम और उपनाम डालें. इसमें कंपनी का नाम न डालें.
  7. स्वीकार करना में जाकर, स्टेटमेंट को पढ़ें. इसके बाद, स्टेटमेंट को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. वीडियो हटाना पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करना

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के कई अनुरोध एक साथ सबमिट किए जा सकते हैं. किसी एक ही ऐसेट से जुड़े, कई वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर, उन वीडियो के आगे मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिन्हें हटाने का अनुरोध सबमिट करना है.
    • एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 100 वीडियो चुनें. ऐसा करने के लिए, पक्का करें कि पेज के सबसे नीचे हर पेज में लाइनों की संख्या 100 पर सेट हो. इसके बाद, खोज के नतीजों की सूची के ऊपर मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  2. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, वीडियो हटाना पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद टैब का इस्तेमाल करके, किसी मौजूदा ऐसेट को चुनने के लिए, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए ऐसेट बनाएं पर क्लिक करें. ऐसेट बनाने का तरीका जानें.
  5. अगर आपको किसी मौजूदा ऐसेट को चुनना है, तो चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए बनाएं पर क्लिक करें.
  6. हस्ताक्षर वाले बॉक्स में, अपना नाम और उपनाम डालें. इसमें कंपनी का नाम न डालें.
  7. स्वीकार करना में जाकर, स्टेटमेंट को पढ़ें. इसके बाद, स्टेटमेंट को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. सबमिट करें पर क्लिक करें.
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेना या रद्द करना

अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान लिया गया है और वीडियो को हटा दिया गया है, तो अनुरोध वापस लिया जा सकता है. अगर वीडियो हटाने के अनुरोध पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है (उदाहरण के लिए, वीडियो को हटाने में सात दिन से ज़्यादा लग रहे हैं और वीडियो को हटाने से जुड़े अनुरोध की समीक्षा की जा रही है), तो इस अनुरोध को रद्द किया जा सकता है.

वीडियो की पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का जो अनुरोध किया गया था उसे वापस लेने या रद्द करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, दावा किए गए वीडियो को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध से, वीडियो को ढूंढें.
    • वीडियो को तेज़ी से ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार  उसके बाद दावे की स्थिति उसके बाद वीडियो हटाना, सात दिन बाद वीडियो हटाना या वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है पर क्लिक करें.
  4. वीडियो के टाइटल पर क्लिक करें.
  5. वीडियो पर किए गए दावे सेक्शन में, वीडियो हटाना, सात दिन बाद वीडियो हटाना या वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है के आगे मौजूद, जानकारी पर क्लिक करें.
  6. अगर अब भी वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा नहीं किया गया है (उदाहरण के लिए, सात दिन बाद वीडियो हटाना और वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है), तो वीडियो हटाने का एक दावा रद्द करें पर क्लिक करें. वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा करने के लिए, वीडियो हटाने का एक दावा वापस लें पर क्लिक करें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16410784144557872801
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false