चैनल की सेटिंग मैनेज करना

YouTube Studio में जाकर अपने चैनल की सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. अपने देश/इलाके से लेकर 'चैनल किसको दिखे' तक, हर सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, चैनल चुनें.
  4. चैनल की सेटिंग में बदलाव करें और सेव करें को चुनें.

बुनियादी जानकारी

किस देश के निवासी हैं

डाउन ऐरो का इस्तेमाल करके, अपने YouTube चैनल के लिए देश/इलाका चुना जा सकता है. YouTube Partner Program का हिस्सा बना जा सकता है या नहीं, यह आपके चुने गए देश/इलाके के हिसाब से तय होगा.

कीवर्ड

इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने चैनल के लिए कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं.

ऐडवांस सेटिंग

अपने चैनल के दर्शकों की कैटगरी तय करना

चैनल की सेटिंग को चुनकर अपने काम को आसान बनाएं. इस सेटिंग का असर, चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले वीडियो पर पड़ेगा. अगर चैनल के दर्शकों की कैटगरी तय नहीं करनी है, तो आपको चैनल के हर वीडियो के लिए यह तय करना होगा कि वह बच्चों के लिए बना है या नहीं. ऐसा करने पर, चैनल के लिए तय की गई दर्शकों की कैटगरी की जगह, वीडियो के लिए अलग से तय की गई कैटगरी लागू हो जाएगी.
आपके चैनल पर कुछ सुविधाओं के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी. अगर आपको यह तय करने में दिक्कत हो रही है कि आपका वीडियो बच्चों के लिए बना है या नहीं, तो सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

Google Ads खाता लिंक करना

अपने YouTube चैनल को Google Ads खाते से जोड़ें, ताकि आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जा सकें. ऐसा करने पर, जोड़ा गया Google Ads खाता आपके चैनल के वीडियो के साथ हुए इंटरैक्शन के मुताबिक विज्ञापन चला सकता है. साथ ही, आपके चैनल के वीडियो से जुड़ी खास जानकारी को ऐक्सेस कर सकता है. ज़्यादा जानें.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा चालू करके, ऐसे शब्द बदले जा सकते हैं जो शायद आपत्तिजनक हों. यह सुविधा चालू होने पर, ऐसे शब्दों की जगह डिफ़ॉल्ट रूप से एक खुला ब्रैकेट, दो अंडरस्कोर, और एक बंद ब्रैकेट “[ __ ]” दिखने लगता है.

विज्ञापन

यह विकल्प चुनने के बाद, आपके वीडियो पर लोगों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन या रीमार्केटिंग विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे. इस सेटिंग के बंद होने की वजह से आपके चैनल की आय कम हो सकती है. इसके अलावा, आपके चैनल पर गतिविधियों की रिपोर्ट और रीमार्केटिंग सूचियों की सुविधाएं काम करना बंद कर देंगी.
दर्शकों को दूसरे चैनल पर भेजना

अपने दर्शकों को दूसरे चैनल पर भेजने के लिए, कस्टम यूआरएल के छोटे वर्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूसरा वेबलिंक फ़ील्ड में, उस वेबसाइट का यूआरएल डालें जिस पर दर्शकों को भेजना है.

ध्यान दें: दूसरे वेबलिंक पर दर्शकों को भेजने की सुविधा, सिर्फ़ उन पार्टनर और विज्ञापन देने वालों को मिलेगी जिनके पार्टनर मैनेजर या सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव ने यह सुविधा चालू की है.

जैसे, अगर आपके चैनल का यूआरएल www.youtube.com/c/YouTubeCreators है, तो छोटे वर्शन वाले यूआरएल (www.youtube.com/YouTubeCreators) का इस्तेमाल करें. इससे दूसरे वेबलिंक वाले फ़ील्ड में www.youtube.com/user/youtubenation या www.youtube.com/channel/UCUD4yDVyM54QpfqGJX4S7ng डालकर, दर्शकों को YouTube Nation चैनल पर भेजा जा सकता है.

 
यह चुनना कि आपका चैनल किसे दिखे

इस विकल्प को चुनकर यह तय किया जा सकता है कि आपका चैनल कुछ समय के लिए न दिखे. आपके वीडियो, प्लेलिस्ट, और चैनल की जानकारी दर्शकों को नहीं दिखेगी. 

चैनल के मालिक होने के नाते, आपको यह जानकारी दिखेगी:

  • आपका चैनल पेज
  • आपका चैनल आर्ट और आइकॉन
  • आपके वीडियो और प्लेलिस्ट
  • आपकी टिप्पणियां और आंकडे़
  • आपकी कम्यूनिटी पोस्ट

अपने चैनल को कभी भी, 'सभी को दिखे' के तौर पर सेट किया जा सकता है. इससे आपके चैनल के वीडियो सभी लोगों को दिखने लगेंगे.

ध्यान दें: 'चैनल किसे दिखे' सुविधा, सिर्फ़ उन पार्टनर और विज्ञापन देने वालों को मिलेगी जिनके पार्टनर मैनेजर या सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव ने यह सुविधा चालू की है.

अन्य सेटिंग

इन सेटिंग का इस्तेमाल करके, YouTube पर अपनी मौजूदगी को मैनेज किया जा सकता है और अपने कॉन्टेंट को हमेशा के लिए हटाया भी जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8708533395215768358
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false